हरिद्वार मेला प्रशासन ने कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं का पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है। अब पंजीकरण के बाद ही श्रद्धालु मेला क्षेत्र में प्रवेश कर पाएंगे। मेल प्रशासन मौजूदा समय में बाहर से आने श्रद्धालु के पंजीकरण की निगरानी भी कर रहा है। इसके अलावा मेला प्रशासन ने कहा है कि कुंभ के दौरान ट्रेनों और बसों से आने वाले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी।
बता दें कि हरिद्वार कुंभ-2021 की व्यवस्थाओं को लेकर मेला नियंत्रण भवन बुधवार देर रात तक चली बैठक में यह निर्णय लिया गया है। समीक्षा बैठक में मेलाधिकारी दीपक रावत ने कोविड-19 के मद्देनजर व्यवस्थाओं पर चर्चा की। मेलाधिकारी दीपक रावत ने कुंभ में आने वाले यात्रियों के पंजीकरण के लिए निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जो भी कुंभ मेला क्षेत्र में प्रवेश करेगा, पंजीकरण कराकर आएगा। उन्होंने कहा कि पंजीकरण की जांच करने का साथ पंजीकरण संख्या भी नोट की जा रही है। इसके अलावा जो यात्री बस या ट्रेन से आएंगे उनके लिए थर्म स्क्रीनिंग भी अनिवार्य कर दी गई।