51वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आगाज, बांग्लादेश है ‘कंट्री इन फोकस’
इस साल बांग्लादेश फोकस कंट्री के रूप में फेस्टिवल का हिस्सा है
नई दिल्ली। गोवा में होने वाले 51वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) का आज आगाज हो गया। इस महोत्सव का आयोजन इस बार गोवा के पणजी में डॉ. श्यामप्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में किया गया है। यह महोत्सव 16 यानी आज से 24 जनवरी तक चलेगा। इस साल बांग्लादेश फोकस कंट्री के रूप में फेस्टिवल का हिस्सा है। क्योंकि, बांग्लादेश की चार फिल्में ‘जिबोंधुली’ और ‘मेघमल्लर’ ‘अंडर कंस्ट्रक्शन’ और ‘साभार तुम्हारा, ढाका’ इसमें शामिल हैं।
इसके अलावा इस महोत्सव में दुनियाभर से 224 फिल्मों को शामिल किया गया है। भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के आयोजन में हिस्सा लेने के लिए सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर गोवा पहुंचें।
प्रकाश जावड़ेकर ने कला और संस्कृति की दृष्टि से इस आयोजन को बहुत महत्वपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में इस बार भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पहले से खास है। कोविड-19 की वजह से पहली बार इसका हाईब्रिड आयोजन किया गया है।