गुजरात। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से मिलने के बाद भरूच लोकसभा सीट से भाजपा सांसद मनसुख वसावा ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। बता दें कि मनसुख वसावा गुजरात भाजपा के एक दिग्गज नेता हैं। वसावा 6 बार सांसद रह चुके हैं।
सीएम विजय रुपाणी और सांसद मनसुख वसावा के बीच आज करीब 45 मिनट तक मीटिंग चली, जिसके बाद मनसुख वसावा ने भाजपा छोड़ने का अपना निर्णय वापस ले लिया है। आपकों बता दें कि वसावा ने बीमारी को वजह बताकर पार्टी से इस्तीपा दिया था। वसावा ने ये फैसला ऐसे वक्त में लिया था जब पिछले एक महीने से वो इको-सेंसिटिव जोन और आदिवासी लड़कियों की खरीद-फरोख्त को लेकर चिट्ठी लिख रहे थे। वहीं, दूसरी तरफ ये भी माना जा रहा था कि मनसुख वसावा ने एक आईएएस अधिकारी से नाराज के चलते इस्तीफा देने का फैसला किया था।