पश्चिम बंगाल चुनावः भाजपा ने जारी की दूसरी सूची, जानें किसे कहां से मिला टिकट?
गौरतलब है कि इससे पहले छह मार्च को भाजपा ने बंगाल चुनाव के लिए पहले व दूसरे चरण के 56 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थीं।
नई दिल्ली। बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने सोमवार को अपनी दूसरी सूची जारी की। हालांकि दूसरी सूची में एक प्रत्याशी के नाम की ही घोषणा की हैं। इसमें पुरुलिया जिले के 244- काशीपुर विधानसभा सीट से पार्टी ने कमलाकांत हांसदा को उम्मीदवार बनाया है। केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा उनके नाम पर स्वीकृति के बाद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने नाम की घोषणा कीं।
BJP fields Rupesh Gowala and Kamalakanta Hansda from Assam and West Bengal respectively, for the upcoming State Legislative Assembly elections. pic.twitter.com/eTLeDNN1Bi
— ANI (@ANI) March 8, 2021
पुरुलिया जिले में पहले चरण में 27 मार्च को मतदान है। गौरतलब है कि इससे पहले छह मार्च को भाजपा ने बंगाल चुनाव के लिए पहले व दूसरे चरण के 56 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थीं। पहले व दूसरे चरण में 60 विधानसीटों पर चुनाव होने हैं। इनमें से एक सीट भाजपा ने अपनी सहयोगी पार्टी आजसू को दी है।
List of BJP candidates for general election to the legislative assembly election of Assam & West Bengal finalised by BJP CEC. https://t.co/nZvhKjlflg pic.twitter.com/y2HX9ZTzbp
— BJP (@BJP4India) March 8, 2021
वहीं, एक सीट को छोड़ दिया जाए तो भाजपा 59 में से 57 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी हैं। दो सीटों पर अब तक पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है, जिनमें खडग़पुर सदर की सीट भी शामिल है। इस सीट से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद दिलीप घोष को उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना है।