हरियाणा : करनाल सयुंक्त किसान मोर्चा की बैठक डेरा कार सेवा गरुद्वारे में हुई ,जिसमे किसान नेता जोगिंदर ओग्राह, इंद्रजीत, डॉ दर्शनपाल, रतन मान के साथ सयुंक्त किसान मोर्चा के सभी सीनियर नेता पहुंचे। कई घंटों तक चली ये बैठक, कई मुद्दों पर हुई बातचीत वही आने वली 24 दिसम्बर को दुबारा से होगी ये बैठक वही 26 जनवरी को हो सकता है बढ़ा प्रदर्शन कई राज्यो के किसान पहुँचे इस बैठक में ।
करनाल सयुंक्त किसान मोर्चे की अहम बैठक हुई खत्म, कई प्रदेशों से किसान नेता करनाल में पहुंचे 26 जनवरी को किसानों की तरफ से की जाएगगी बड़े स्तर पर अपनी आवाज बुलंद, किसान करेंगे प्रदर्शन, किसानों ने कहा 24 तारिक को दुबारा बैठक होगी करनाल में क्योंकी कुछ हमारे नेता मौजूद नही थे बैठक में फ़ैसला लिया जाएगा 26 जनवरी के कार्यक्रम का, किसानों ने कहा जो मांगे हमारी थी जिसपर सहमति बनी थी वो सरकार अपना वादा निभाऐ, किसान को कर्ज मुक्त और किसान पेंशन शुरू हो साथ ही किसानों ने कहा की हरियाणा में गन्ने की पेमेंट की जाए आज पंजाब आगे है और कई मामले किसानों पर से हटाए नही गए वो हटाए जाए।
किसान नेताओ ने कहा कि 26 नवंबर को जो प्रदर्शन हुआ था उसकी हमने रिपोर्ट ली है और कोई मुद्दों पर हमारी बात चीत हुई है । कोई लोग ऐसी बात कर थे कि किसान मोर्चा टूट गया ऐसा कुछ नही है हमारा मोर्चा मजबूत है पंजाब और उत्तरप्रदेश की जत्थेबंदियों को उसमे रख कर ही हम अपना फैसला लगे उसी को लेकर हमे 24 दिसम्बर को अलग मीटिंग रखी है इसमे सभी एस के एम के लीडर इसमे सामिल होंगे वही आन्दोलन का रूप कुछ भी हो सकता है ।