आगरा में रिश्वत लेते लाइनमैन गिरफ्तार…एंटी करप्शन ब्यूरो
जगदीशपुरा थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है...
आगरा संवाददाता अजय यादव. एंटी करप्शन ब्यूरो ने आगरा में विद्युत विभाग के लाइनमैन को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पिछले सप्ताह आरोपी के खिलाफ शिकायत की गई थी। इसके बाद मंगलवार को योजनाबद्ध तरीके से जहाल बिछाकर कर्मचारी को रिश्वत लेते पकड़ा गया। जगदीशपुरा थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
रिश्वत लेने पहुंचा गया
लाइनमैन विवेक कुमार गुप्ता पर रिश्वत मांगने की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में की गई थी। इसको लेकर मंगलवार दोपहर को शिकायतकर्ता ने लाइनमैन को फोन कर मारुति एस्टेट-बोदला मार्ग पर बुलाया। लाइनमैन रिश्वत लेने के लिए निश्चित स्थान पर पहुंच गया। जैसे ही पीड़ित ने लाइनमैन को पांच हजार रुपए दिए, वैसे ही एंअी करप्शन टीम ने उसे पकड़ लिया। उसके पास से एंटी करप्शन टीम द्वारा दिए गए पांच हजार रुपए बरामद कर लिए। इसके बाद टीम आरोपी को लेकर जगदीशपुरा थाने पहुंची। वहां पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। बुधवार को एंटी करप्शन कोर्ट में आरोपी को पेश किया जाएगा।
एक माह पहले पकड़ा था लेखपाल
आगरा में अभी तक एंटी करप्शन द्वारा रिश्वत लेते हुए 31 लोगों को पकड़ा गया है। एक माह पहले लेखपाल को किसान से 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था। लेखपाल ने किसान को उसका मकान सड़क पर बनाकर उसे तोड़ने की बात कही थी। बाद में 25 हजार रुपए लेकर मामला खत्म करने को राजी हो गया था।