महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के मुखिया राजठाकरे की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दिंडोशी कोर्ट ने अमेजन की याचिका पर बृहस्पतिवार को राज ठाकरे को नोटिस भेजकर 5 जनवरी को अदालत में हाजिर होने को कहा है। नोटिस मिलने पर भड़के MNS कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पुणे में अमेजन के ऑफिस में तोड़फोड़ कर अमेजन के बोर्ड पर कालिख पोत दी।
पुलिस ने तोड़फोड़ कर रहे MNS कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। हालांकि, कंपनी ने इस मामले में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। वहीं, MNS ने कहा है कि उसकी लीगल टीम कोर्ट में नोटिस का जवाब देगी।
यह है पूरा मामला
MNS ने अमेजन से अपनी वेबसाइट और ऐप में मराठी भाषा शामिल करने को कहा था। अमेजन की तरफ से जवाब न मिलने के बाद MNS ने कंपनी के खिलाफ नो मराठी नो अमेजन की मुहिम छेड़ दी थी।