मेरठ : कोतवाली पुलिस ने सर्राफा व्यापारी से हुई लूट का किया खुलासा, 10 लाख कीमत के आभूषण बरामद
गिरफ्तार किए गए लूट के आरोपी यासीन पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं आधा दर्जन से अधिक मुकदमे
मेरठ। कोतवाली पुलिस ने सर्राफा व्यापारी से 3 माह पहले हुई लूट का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ₹1000000 की कीमत के आभूषण बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए लूट के आरोपी यासीन पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे भी विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं।
थाना कोतवाली क्षेत्र के गोला कुआं पर सर्राफा व्यापारी प्रमोद कुमार से 3 माह पहले तीन शातिर लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिस पर कोतवाली पुलिस ने लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। आरोपी की पकड़ने के लिए पुलिस कई टीमें लगी थीं। मामले में इससे पहले हीपुलिस ने दो लुटेरे राशिद और इरफान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि एक आरोपी यासीन पुलिस की पकड़ से दूर था।
यासीन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत थी, जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के कब्जे से लूट के आभूषण भी उसकी निशानदेही से बरामद कर लिए गए। जिसकी कीमत लगभग 10 लाख के करीब बताई जा रही है। सर्राफा व्यापारी से हुई लूट का पर्दाफाश करते हुए एसपी सिटी विनित भटनागर ने आज प्रेस वार्ता के दौरान इसका खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी दानिश पर लूट का मुकदमा दर्ज कर आगे को कारवाई शुरू कर दी है।
रिपोर्ट -साजिद इदरीसी