विधायक पछता रहे होंगे सामूहिक विवाह में शादी क्यों नहीं की: योगी
बधाई, सीएम खुद आपकी शादी में आए हैं:योगी ने विधायकों की चुटकी ली, कहा- पछता रहे होंगे कि सामूहिक विवाह में शादी क्यों नहीं की
सोचिए.. अगर आपका विवाह घर होता तो मैं ना ए पता होना ही मुझ पर बैठे जनप्रतिनिधि जन प्रतिनिधि भी पछता रहे होंगे कि हमारा विवाह भी सामूहिक विवाह योजना के तहत हुआ होता तो यह भी फोटो दिखाकर बोलने की मेरी शादी में इतने लोग शामिल हुए थे इन लोगों को यह सौभाग्य नहीं मिला है आप लोग इतने सौभाग्यशाली हैं कि हम लोग आपके कार्यक्रम में जोड़ रहे हैं।
सीएम योगी ने यह बातें गोरखपुर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कहीं। कार्यक्रम में 1200 शादियां होनी है योगी ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।
सीएम योगी बोले जाती क्षेत्र और भाषा का बंधन नहीं
जो भी ने कहा एक साथ 1200 युवक की बेटियां नए बंधन में बढ़ रहे हैं सामूहिक समझ में मेले जैसा उत्सव है यहां जाति क्षेत्र और भाषा का बंधन नहीं है हिंदू सनातन या आर्य समाज और मुस्लिम अपने मजाक के अनुसार जुड़े रहे हैं दहेज प्रथा समाज की बड़ी विकृति है यह समारोह उसे पर प्रहार है।
दहेज के कारण बहुत बार लड़कियों की शादी नहीं हो पाती सरकार ने इसलिए निरोध लिया है कि हम समाज की उन सभी कुरीतियों के खिलाफ लड़ेंगे चाहे वह बाल विवाह हो छुआछूत हो या दहेज प्रथा इसे हम खत्म करेंगे 7 साल में 384000 जोड़ों की मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत शादी कराई है यह विवाह ऐसे हैं जिन्होंने ना तो दहेज लिया और ना ही दिया।
51000 की मदद और गिफ्ट भी दिए
गोरखपुर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम हिंदुस्तान उबर तक और रसायन लिमिटेड खाद्य कारखाना परिसर में हुआ योजना के तहत सरकार हर विवाह पर 51 हजार रुपए की मदद कर रही है इसमें ₹35000 कन्या के बैंक खाते में सीधे जमा होते हैं जब विशेष राशि उपहार और अन्य व्यवस्थाओं पर खर्च की जाती है
सामूहिक विवाह के तहत प्रत्येक वधु को शादी के लिए कल कढ़ाई वाली साड़ी एक डेली यूज साड़ी की साड़ी चुनरी और ( गहने चांदी की पायल और बिछुआ) क कुर्ता पजामा और पगड़ी भेंट की गई इसके साथ ही जीएसटी के जरूरी सामान जैसे प्रेशर कुकर थाली गिलास बक्सा और सिंगर के सामान दिया गया।