Shark Tank Season 2 टीजर से गायब दिखे अशनीर ग्रोवर…सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स
सोशल मीडिया पर उनके डाॅयलाॅग बोल कर निकाला।

DESK: शार्क टैंक का पहला सीजन काफी सफल रहा और दर्शकों को काफी पसंद भी आया. अब फैंस इसके दूसरे सीजन के लिए भी काफी एक्साइटेड हैं. हाल ही में शो के मेकर्स ने दर्शकों को और इंतजार ना करवाते हुए इसके दूसरे सीजन का नया टीजर रिलीज़ कर दिया है. इंस्टाग्राम हैंडल पर चैनल ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, अब पूरा इंडिया बिजनेस की सही वैल्यू समझेगा. शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 जल्द आ रहा है. ये टीजर जैसे ही शेयर हुआ और सोशल मीडिया यूजर्स ने देखा तो वह कई तरह के रिएक्शन देने लगे.
कई फैंस ने टीजर देखने के बाद ख़ुशी जाहिर की तो कईयों ने नाराजगी भी जताई. दरअसल, फैंस इस बात से नाराज़ हुए कि उन्हें सभी शार्क टैंक्स की झलक तो मिली लेकिन इसमें अशनीर ग्रोवर कहीं दिखाई नहीं दिए जो कि पहले सीजन में काफी पॉपुलर हुए थे. आपको बता दें कि अशनीर इस सीजन का हिस्सा नहीं हैं और उन्हें रिप्लेस कर दिया गया है जिसकी वजह से शो के फैंस टीजर देखकर नाराज़ हो गए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अश्नीर को मेकर्स ने इस सीजन से हटाया है क्योंकि इसी साल मई में उनपर भारतपे को-फाउंडर होने के नाते फंड्स की हेरा-फेरी के आरोप लगे थे और उन्हें अपने पद से इस्तीफा तक देना पड़ा था. उनकी वाइफ माधुरी जैन को उनकी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा था. शार्क टैंक के दूसरे सीजन की बात करें तो इस बार अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता, नमिता थापर, विनीता सिंह, पियूष बंसल और अमित जैन जज पैनल का हिस्सा रहेंगे.