दिल्ली। टीम इंडिया अपने घर में कोरोना काल के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज खेलने के काफी नजदीक है। टीम इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 5 फरवरी से होने जा रही है।
सीरीज के लिए टीम में नियमित कप्तान विराट कोहली की वापसी हो चुकी है। विराट ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड टेस्ट के बाद वापस भारत लौट आए थे। उनकी गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी संभाली थी।
ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक सीरीज जीत में कई खिलाड़ियों ने योगदान दिया था। इस बीच, टीम के पूर्व महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जिसकी भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा होगी।
लक्ष्मण ने बात करते हुए कहा कि, ”मुझे लगता है कि शुभमन गिल को लेकर लोग सबसे ज्यादा चर्चा करेंगे। यह चर्चा न सिर्फ टेस्ट मैच में, बल्कि वनडे और टी-20 क्रिकेट में भी होगी। मैं इसका कारण तो नहीं बता सकता हूं।” उन्होंने आगे कहा कि गिल ने जिस तरह का टैलेंट और प्रदर्शन आईपीएल, भारत ए के दौरे, पंजाब के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दिखाया है, वो काफी निरंतर है। वो अपने बारी का काफी धैर्यपूर्वक इंतजार करते हैं।