मध्य प्रदेश

संविधान पर सियासत, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बयान

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बयान बाबा साहब अंबेडकर की कल पुण्यतिथि थी और कल ही दलितों पर अत्याचार हो रहा था

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बयान

बाबा साहब अंबेडकर की कल पुण्यतिथि थी और कल ही दलितों पर अत्याचार हो रहा था

एक महिला की मंदसौर में हत्या कर दी गयी है

राजगढ़ जिले में राहुल अहिरवार को दबंगों ने पीट पीटकर मार डाला

24 नवम्बर को शिवपुरी में दलित को पानी के विवाद में मारा

इछावर में दलितों को मंदिर जाने से रोका गया

मध्यप्रदेश में ऐसी दलित विरोधी घटनाएं हो रही हैं

जिनके चुनाव के दौरान घर जलाए विजयपुर में , उन पीड़ितों से मिलने जा रहा हूं कल

सीएम डॉ मोहन यादव खुशियां, उत्साह मना रहे हैं तो दलितों के दुख में भी जाएं

कानून व्यवस्था पर आप क्या कर रहे हैं: जीतू पटवारी

एमपी में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं बची

चुल्लूभर पानी में डूब जाना चाहिए इस सरकार को:पटवारी

रतलाम में तीन मुस्लिम बच्चों से जय श्री राम के नारे लगवाने वाले मामले पर पटवारी का बयान

पटवारी ने कहा यह किसकी नफरत की सोच के कारण हुआ

यह बीजेपी की कट्टरता और नफरत की सोच है

सीएम की अफसरों को हिदायत पर कसा तंज – अफसर काम नहीं करेंगे तो पद पर नहीं रहेंगे, यह सीएम पर भी लागू होता है

सीएम मोहन यादव ठीक काम नहीं कर रहे हैं

मध्यप्रदेश ने हमें विपक्ष का दायित्व दिया है, हम विधानसभा और लोकसभा हारे जनता का फैसला सर माथे

भाजपा को जिस काम के लिए मेंडेट मिला वो वादे पूरे नहीं किए

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button