लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के पास रेल हादसा, दो डिब्बे पटरी से उतरे
सुबह 7:40 बजे की है घटना
लखनऊ। चारबाग स्टेशन के पास अमृतसर से जयनगर जा रही ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर गये. हालांकि इस दुर्घटना में किसी के घायल होने के खबर नहीं है। फिलहाल अभी इस मामले में और जानकारी का इंतजार है इस ट्रेन का नंबर 04674 है। रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। घटना सुबह 7:40 बजे की है।
जानकारी के मुताबिक खम्बनपीर ब्रिज के पास ट्रेन नंबर 04674 गाड़ी के दो डब्बे पटरी से उतरे थे। वहीं, आनन-फानन में मौके पर पहुंची RPF और GRP की टीम मौके पर पहुंचकर मुआयना कर रही है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना चारबाग रेलवे स्टेशन से 50 मीटर पहले की बताई जा रही है।
There were only 155 passengers in the two coaches, arrangements were made for them. No injury/casualty. The train had just left from the yard & was running at a slow pace. It is a matter of probe that why did the derailment occur. A committee is being formed: Sanjay Tripathi, DRM https://t.co/KO7W2qjogW pic.twitter.com/3UGmb0XlVZ
— ANI UP (@ANINewsUP) January 18, 2021
“> मामले में डीआरएम संजय त्रिपाठी ने बताया कि दो कोच में 155 यात्री सवार थे, उनके लिये वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। किसी के घायल होने की अब तक कोई जानकारी नहीं है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोच पटरी से क्यों उतरे, इसका जांच करवाई जाएगी।