Rajasthan: अशोक गहलोत बोले- देश में महंगाई से हाहाकार, धर्म की राजनीति कब तक करेगी बीजेपी…
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को बिरला ऑडिटोरियम में सिविल सोसाइटीज के..
DESK : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को बिरला ऑडिटोरियम में सिविल सोसाइटीज के साथ बजट पर वर्कशॉप में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा बीजेपी पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया. सीएम ने कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी से हाहाकार मचा हुआ है और आप (बीजेपी) कब तक धर्म की राजनीति करोगे.
अग्निपथ योजना पर उठाए सवाल
सीएम गहलोत ने आगे कहा, “मैं प्रधानमंत्री से मिलूंगा तो कहूंगा कि प्रधानमंत्री जी आप सिविल सोसाइटीज से प्यार करना सीखो, आपको आनंद की अनुभूति होगी, ये आपको सच्चाई बताएंगे. आप भाषणों में इतनी बातें करते हो. आज पूरी दुनिया देख रही है कि हिंदुस्तान में एक धर्म की राजनीति हो रही है. यह खुलेआम होने लगा है इसलिए मैं चिंतित हूं लाखें लोग चिंतित हैं.” इसके साथ ही सीएम गहलोत ने अग्निपथ को लेकर पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अग्निपथ इस साल का सबसे बड़ा मजाक होगा. चार साल की नौकरी और उसके बाद घर बैठ जाओ. जवानों को 22 साल में ही रिटायर कर दिया जाएगा, अब दो साल बढ़ाकर 24 साल किया है.
असली मुद्दों पर लौटना पड़ेगा
मुख्यमंत्री ने कहा, “संसद में आजकल बहस होती नहीं, किसी को बोलने नहीं दिया जा रहा. नौजवानों को धमकी अलग दे दी है कि विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस केस हो गया तो अग्निवीर में नौकरी नहीं देंगे.” सीएम ने आगे कहा, “डेमाक्रेसी तो है नहीं, धर्म-जाति के नाम पर भड़का दो, यह हो रहा है. कब तक आप धर्म के नाम पर राजनीति करोगे, लोगों के पेट में अनाज जाएगा तब भूख मिटेगी, एक दिन तो असली मुद्दों पर लौटना पड़ेगा. देश में महंगाई और बेरोजगारी से हाहाकार मचा हुआ है.”
‘पीएम ने शांति की अपील तक नहीं की’
उन्होंने आगे कहा, “कोरोना में ताली थाली बजाने की अपील की, अब शांति की अपील कर दीजिए. आपने जो रास्ता अपनाया है उसमें आपकी बात लोग मानेंगे. आपने तय कर लिया है कि खुले रूप में धर्म की राजनीति करनी है तो कम से यह तो कह दीजिए कि हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी.”