संबल में हिंसा के बाद शिवपुरी पुलिस अलर्ट मोड पर
6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद विध्वंस दिवस और हाल ही में संबल में हिंसा भी हुई। इसके चलते शिवपुरी में पुलिस अलर्ट मोड पर दिखी
6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद विध्वंस दिवस और हाल ही में संबल में हिंसा भी हुई। इसके चलते शिवपुरी में पुलिस अलर्ट मोड पर दिखी। शहर में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकला। यह फ्लैग मार्च मुख्य मार्ग, चौराहों सहित मंदिरों और मस्जिदों से होकर गुजारा।
शहर के कोतवाली थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़, फिजिकल थाना प्रभारी नवीन यादव, अजाक थाना प्रभारी अवनीश शर्मा, यातायात थाना पुलिस के साथ अन्य पुलिस अधिकारी के साथ साथ पुलिस बल माधव चौक पहुंचा। यहां से फ्लैग मार्च की शुरुआत हुई। माधव चौक से यह फ्लैग मार्च कमलागंज से गुना बायपास, बाबू क्वार्टर, संजय कालोनी फिजिकल, मीट मार्केट गुरुद्वारा चौराहा, पुरानी शिवपुरी सहित प्रमुख मार्ग और संवेदनशील इलाकों से गुजरा था।
बता दें कि आज जुम्मे की नमाज भी थी। इसके चलते शहर की सभी बड़ी मस्जिदों के साथ मंदिरों से भी फ्लैग मार्च को शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए निकाला जाता है।