कैंपिरगाज : झण्डा रोहण के बाद बुजुर्गों को अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित
ग्राम प्रधान रहूं या ना रहूं लेकिन मैं अपने गांव के और अपने क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा समर्पित रहूंगा : राजेश पाण्डेय

गोरखपुर। कैंपिरगाज विकास खंड के गांव राखुखोर के पंचाय़त भवन में ग्राम प्रधान पति राजेश पाण्डेय के नेतृत्व में आज गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया गया। झण्डा रोहण के बाद प्रधान पति राजेश पाण्डेय ने गांव के बुजुर्गों और सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों को अंग वस्त्र , रामचरितमानस और छड़ी देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं हमेशा अपने गांव के बड़े बुजुर्गों और गरीबों के लिए तन, मन, धन से समर्पित रहता हूं। इनके सम्मान के लिए मैं हर लड़ाई लड़ने को हमेशा तैयार रहता हूं। उन्होंने कहा कि मैं चाहे प्रधान रहूं या ना रहूं लेकिन मैं अपने गांव के और अपने क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा समर्पित रहूंगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वार्ड नंबर 16 से भावी जिला पंचायत सदस्य मुकुट मिश्रा रहे। मुकुट मिश्री ने कहा कि मैं इस क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर रहता हूं और अगर मुझे इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला तो मैं इसके विकास के लिए पूर्ण रूप से समर्पित रहूंगा। कार्यक्रम का संचालन हरि सिंह ने किया।
कार्यक्रम में गांव के सभी बुजुर्ग , रामजी पाण्डेय रेलवे के सभी सेवानिवृत्त रिटायर्ड कर्मी और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- सचिन यादव