Twitter Blue यूजर्स को बड़ा झटका!… वसूला जा सकता हैं किराया!
हालांकि, उन्होंने विस्तार से इस संदर्भ में कोई जानकरी नहीं दी...
Twitter Verification Process: ट्विटर यूजर वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में बदलाव करने वाला है. इसकी जानकारी एलॉन मस्क ने ने रविवार को दी. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि, ‘अभी पूरी वेरिफिकेशन प्रक्रिया में आमूलचूल बदलाव किया जा रहा है.’ हालांकि, उन्होंने विस्तार से इस संदर्भ में कोई जानकरी नहीं दी.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने प्लैटफॉर्मर के हवाले से बताया है कि ट्विटर अकाउंट होल्डर के खाते को वेरिफाई कर ब्लू टिक देने के लिए शुल्क लेने पर विचार कर रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर यूजर्स को ब्लू टिक बनाए रखने के लिए यानी अपने अकाउंट को वेरिफायड बनाए रखने के लिए 4.99 डॉलर यानी लगभग 415 रुपये प्रति महीने देने पड़ सकते हैं.
हालांकि, अभी चीफ ट्विट एलॉन मस्क ने इस संदर्भ में कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है और इस पूरे प्रोजेक्ट को खारिज भी किया जा सकता है. प्लैटफॉर्मर के अनुसार, यह संभव है कि वेरिफिकेशन ट्विटर ब्लू का ही एक हिस्सा होगा.
द वर्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर ब्लू के लिए ट्विटर सब्सक्रिप्शन चार्ज बढ़ा सकता है. यूजर्स का वेरिफिकेशन भी इसी के द्वारा किया जाता है. द वर्ज ने अंदरुनी पत्राचार के हवाले से कहा है कि इसका शुल्क 4.99 डॉलर से 19.99 डॉलर प्रति माह तक हो सकता है.