Tag Archives: AARYAA NEWS

मुंगेर-भागलपुर फोरलेन सड़क को केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, दो चरणों में होगा निर्माण

बिहार। मुंगेर से भागलपुर के बीच बनने वाली सड़क को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। 1869.27 करोड़ की लागत से दो पैकेज में इस सड़क का निर्माण होगा। 57 किलोमीटर लंबी यह सड़क चार लेन की होगी। अभी इस सड़क की निविदा का काम अंतिम चरण में है।

पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि 918.38 करोड़ की लागत से प्रथम पैकेज में मुंगेर से खरिया गांव के जंक्शन तक लगभग 25 किमी 4 लेन पथ का निर्माण किया जाएगा। वित्तीय बीड खुलने के बाद निविदा निबटारे की प्रक्रिया चल रही है। पैकेज दो का काम बाद में होगा।

जबकि पैकेज तीन में भागलपुर बाईपास की शुरुआत से रसूलपुर तक 32 किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी, जिस पर 950.89 करोड़ की लागत आएगी। इसमें भी निविदा के निबटारे की कारवाई जारी है। कार्य आवंटन के बाद काम पूरा करने की अवधि दो वर्ष निर्धारित की गई है। निर्माण के बाद अगले 15 वर्षों तक सड़क के रख-रखाव का काम संबंधित संवेदक करेंगे।

एनएचएआई ने राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 80 के नए हरित क्षेत्र मार्गरेखन पर 4 लेन सड़क निर्माण के लिए 4 पैकेज में निविदा आमंत्रित की थी।  पूर्वी बिहार और झारखंड के संथाल परगना इलाके के लिए अति महत्वपूर्ण इस परियोजना के संबंध में सरकार का प्रयास है कि गंगा नदी के दक्षिण बक्सर से पटना-मोकामा-मुंगेर-भागलपुर के रास्ते झारखंड सीमा तक 4 लेन सड़क बने।

इस लक्ष्य की प्रगति में अब मात्र मोकामा-मुंगेर सेक्शन बाकी रह गया है। गौरतलब है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी की ओर से राज्य सरकार के अनुरोध पर एनएच 80 के वर्तमान मार्ग रेखांकन पर 980 करोड़ की लागत से 2 लेन पेब्ड सोल्डर सड़क निर्माण की पूर्व में ही सैद्धांतिक स्वीकृति दी जा चुकी है। इसके आलोक में पथ निर्माण विभाग ने विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार कर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को समर्पित कर दिया है।

ताली-थाली पर पीएम का विपक्ष पर हमला, कहा- आलोचना ठीक लेकिन देश का आत्मविश्वा न तोड़ें

दिल्ली। संसद के बजट सत्र में आज खास दिन है। दरअसल, कृषि कानूनों को लेकर पिछले कई महीनों से जारी बवाल के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में संबोधित कर रहे हैं। यहां प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राष्ट्रपति जी का भाषण सुनने के लिए सब होते तो लोकतंत्र की गरिमा और बढ़ जाती। लेकिन राष्ट्रपति जी के भाषण की ताकत इतनी थी कि न सुनने के बाद भी बात पहुंच गई।

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संकट आया तो भारत के लिए दुनिया चिंतित थी। अगर भारत खुद को नहीं संभाल पाया तो दुनिया के लिए संकट होगा। भारत ने अपने देश के नागरिकों की रक्षा करने के लिए एक अज्ञात दुश्मन से जंग लड़ी। लेकिन आज विश्व इस बात पर गर्व कर रहा है कि भारत ने ये लड़ाई जीती है। ये लड़ाई किसी सरकार या व्यक्ति ने नहीं जीती, लेकिन भारत को तो इसका क्रेडिट जाता है।

इसके अलावा कोरोना से युद्ध के दौरान घरों में दीपक जलाने के पीएम मोदी के आह्वान को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में एक बूढ़ी महिला ने झोपड़ी के बाहर दीया जलाया, लेकिन उसका भी मजाक उड़ाया गया।

विपक्ष ऐसी बातों में ना उलझे, जिनसे देश के मनोबल को चोट पहुंचे। वहीं कोरोना काल में ताली- थाली को लेकर विपक्ष की टिप्पणियों को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि आलोचना ठीक है लेकिन ऐसा कुछ नहीं होना चाहिए जिससे देश का आत्मविश्वास प्रभावित होता हो। कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया जाना चाहिए।

हिमालय क्षेत्र में ‘हिमबांध’ बन रहे हैं बड़ा खतरा, झीलों पर शोध के बाद हुआ खुलासा

उत्तराखण्ड। हिमालयी क्षेत्र में ग्लेशियरों के बीच बनने वाले ‘हिमबांध’ बड़ा खतरा  बनते जा रहे हैं। 2013 में चौराबाड़ी ग्लेशियर टूटने से आयी केदारनाथ आपदा और अब ऋषिगंगा घाटी की तबाही। वैज्ञानिक इस तरह की घटनाओं को बड़े खतरे के तौर पर देख रहे हैं।

वाडिया इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने कश्मीर-लद्दाख के काराकोरम रेंज के साथ ही मध्य हिमालयी क्षेत्र की इस तरह की झीलों के बर्स्टआउट पर दो साल पहले शोध किया था। जिसे अंर्तराष्ट्रीय जर्नल ग्लोबल एंड प्लेनेट्री चेंज ने प्रकाशित कर वैज्ञानिकों की चिंता से दुनिया को आगाह किया था।

वाडिया इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिक डा. राकेश भांबरी, डा. अमित कुमार, डा. अक्षय वर्मा, डा. समरी तिवारी के साथ ही भूगोलवेत्ता प्रो. केनिथ हेविट ने 2019 में एक शोध पत्र तैयार किया था। इसमें काराकोरम समेत संपूर्ण हिमालयी क्षेत्रों का अध्ययन किया गया।

इस अध्ययन में लेक बर्स्टआउट की 146 घटनाओं को इसमें शामिल किया गया था। ताजा आपदा को भी लेक बर्स्टआउट के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि वाडिया के वैज्ञानिकों का कहना है कि मौके पर अध्ययन के बाद ही वस्तुस्थिति साफ हो पाएगी।

गोली लगने से घायल इनामी बदमाश गिरफ्तार,कई जिलों में दर्ज हैं लूट और हत्या के मुकदमे

आजमगढ़। मेंहनगर थाना क्षेत्र के करउत गांव के पास सोमवार की भोर में पुलिस की एक बदमाश से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। बदमाश की गोली एक सिपाही को भी लगी। घायल बदमाश का मंडलीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। उसके पास से चोरी की एक बाइक, पिस्टल आदि बरामद हुई। विभिन्न थाने में उसके विरुद्ध 1 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि थाना बरदह व मेहनगर पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में  25 हजार का इनामी शातिर लूटेरा विवेक उर्फ मिन्टू पुत्र जयप्रकाश पुलिस की गोली लगने से घायल को गया।

वह हुसेपुर थाना महराजगंज का निवासी है। थाना जीयनपुर से गैंगस्टर में वांछित था, उसके पास से चोरी की मोटर साइकिल,एक पिस्टल व कारतूस बरामद हुए। इस पर जनपद से 25 हजार का इनाम घोषित है। इस पर अंबेडकरनगर, जौनपुर व आजमगढ़ से लगभग एक दर्जन हत्या,लूट व अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है।

पति के सामने देवर ने भाभी का कई बार किया रेप,मुकदमा दर्ज

लखनऊ। रहीमाबाद इलाके में देवर ने अपनी भाभी का रेप कर दिया। महिला ने आरोप लगाया है कि पति के सामने देवर ने कई बार रेप किया। पति सहित आठ लोगों के खिलाफ मलिहाबाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

रहीमाबाद इलाके के एक गांव निवासी युवती की शादी 2019 में संडीला में हुई थी। युवती का आरोप है कि दहेज के लिए उसे अक्सर प्रताड़ित किया जाता था। युवती का आरोप है कि पति की गैरमौजूदगी में देवर ने उससे कई बार रेप किया।

यह बात युवती ने अपने सास-ससुर व नंद से बताई लेकिन सभी ने इस बात पर उसे बहुत डांटा और युवती को मारपीट कर घर से निकाल दिया। युवती ने पति राजू, देवर रमेश, सास शिल्पी, नंद विठोला, ससुर रामविलास, जेठानी रामबेटी , जेठ मुन्ना , संजना के खिलाफ मलिहाबाद कोतवाली में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।चौकी प्रभारी रवींद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच करके आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

चमोली ग्लेशियर हादसा: हर तरफ दिखी तबाही,150 से ज्यादा लोगों को खोजने के लिए फिर शुरू हुआ बचाव कार्य

उत्तराखंड। चमोली के रौठी ग्लेशियर का एक हिस्सा टूटकर गिर गया, इससे ऋषि गंगा नदी में विकराल बाढ़ आ गई और भारी तबाही मची। इस सैलाब में कई लोग बह गए, जिनमें से 14 के शव बरामद कर लिए गए हैं और 152 लोग अभी भी लापता हैं।

इस आपदा से ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट और एनटीपीसी प्रोजेक्ट को भारी नुकसान हुआ है। इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे करीब 100 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। सोमवार सुबह एक बार फिर से बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। भारतीय वायुसेना ने बताया कि आपदा प्रबंधन टीम के साथ MI-17 और एएलएच हेलीकॉप्टर देहरादून से जोशीमठ के लिए रवाना हो चुके हैं।

हालात को देखते हुए सेना के 100, आईटीबीपी के 315, एनडीआरएफ के 250 जवानों को भी राहत और बचाव कार्य में लगाया गया। इधर, गाजियाबाद से भी एनडीआरएफ के 100 जवान, एयरफोर्स के विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गए। इन्हें सोमवार को चमोली रवाना किया जाएगा।

एनडीआरएफ के साठ जवानों की एक टुकड़ी पहले ही सड़क मार्ग से चमोली रवाना हो चुकी है। एसडीआरएफ के मुताबिक ग्लेशियर टूटने की घटना रविवार सुबह 10: 50 बजे जोशीमठ से करीब 15 किमी की दूरी पर स्थित रेणी गांव के करीब हुई। ग्लेशियर के टूटने से ऋषिगंगा प्रोजेक्ट क्षतिग्रस्त हो गया। जिस पर एसडीआरएफ की पांच टीमों को तत्काल जोशीमठ रवाना किया गया। साथ ही श्रीनगर, ऋषिकेश, जोशीमठ में टीमों को अलर्ट स्थिति में रखा गया। हादसे की वजह से रैणी गांव के पास बीआरओ का लगभग 90 मीटर लंबा पुल भी आपदा में बह गया।

Bigg Boss 14: बेघर हुईं अर्शी खान, कहा- राहुल और अली से बराबर प्यार करती हूं

दिल्ली। छोटे पर्दे का बड़ा शो कहलाने वाला बिग बॉस सीजन 14 का फिनाले अब बहुत ज्यादा दूर नहीं रह गया है। ऐसे में शो में आने वाले टाइम में कुछ और बड़े ट्विस्ट और टर्न्स भी नजर आ सकते हैं। एक ओर जहां कुछ और लोग शो के कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करने के लिए आने वाले हैं तो वहीं दूसरी ओर घर से सदस्य एलिमिनेट भी होते जा रहे हैं।

खुद को ‘आवाम की जान’ बताने वालीं अर्शी खान का बिग बॉस 14 का सफर खत्म हो गया है। अर्शी इस बार घर से एलिमिनेट हो गई हैं, हालांकि जब सलमान ने उनसे पूछा था कि कौनसा सदस्य इस बार बेघर हो सकता है तो उन्होंने देवोलीना का नाम लिया था। आखिरी अलविदा से पहले अर्शी घर के बाकी कंटेस्टेंट्स से मिलीं और जाते जाते कहा कि वो राहुल और अली से बराबर प्यार करती हैं।

शो में पहुंचे विंदु दारा सिंह से सलमान खान ने बात करते हुए पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि सीजन 14 के कंटेस्टेंट्स द्वारा घर में मनोरंजन किया जा रहा है। इस सवाल के जवाब में विंदु ने कहा कि  उन्हें ऐसा बिल्कुल नहीं लगता हैं, क्योंकि घलवालों ने सीमा लांघी है। जो किसी भी तरह से मनोरंजन नहीं है। वहीं विंदु ने कहा कि वे राखी से इंप्रेस हैं और उन्हें सही दिशा में ले जाने में मदद करेंगे।

उत्तराखंड में भारी तबाही,अमेरिका समेत कई वैश्विक नेताओं ने जताई संवेदना

नई दिल्ली।उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार को ग्लेशियर टूटने से तबाही मच गई। इस हादसे में अब तक 8 शव बरामद हुए हैं। 150 से ज्यादा लोग लापता हैं। एनडीआर और सेना की टीम राहत और का काम में जुटी हुई है। उत्तराखंड में  आई इस प्राकृतिक आपदा के पीड़ितों के प्रति दुनियाभर के नेताओं ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने ट्वीट कर कहा कि उनका देश पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए भारत के साथ पूरी एकजुटता व्यक्त करता है। वहीं, अमेरिकी विदेश विभाग ने भी ट्वीट कर पीडि़तों के प्रति संवेदना जताई है।

उसने ट्वीट में कहा, ‘भारत में ग्लेशियर टूटने और भूस्खलन से प्रभावित होने वालों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं। हम दुख की इस घड़ी में मृतकों के स्वजनों और मित्रों के साथ हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।’

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, ऑस्ट्रेलिया के पीएम समेत कई अन्य लोग शामिल हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपना संवेदना व्यक्त करते हुए ट्विटर पर लिखा- मेरी संवेदना भारत के लोगों और उत्तराखंड के बचावकर्मियों के साथ है क्योंकि वे ग्लेशियर गिरने से आई विनाशकारी बाढ़ का मुकाबला कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन, भारत के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है और किसी भी समर्थन की पेशकश करने के लिए तैयार है।

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने उत्तराखंड में बाढ़ पर अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ऑस्ट्रेलिया इस मुश्किल समय में अपने सबसे करीबी दोस्तों में से एक(भारत) के साथ खड़ा है। इस ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड हादसे पर ट्वीट को भी रखा है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

दिल्ली : किसान आंदोलन के कारण कैब चालकों, यात्रियों की मुसीबतें बढ़ीं

दिल्ली। चारों ओर बॉर्डर पर बैठे किसानों के कारण दिल्ली के कैब चालकों और कैब यात्रियों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। खासकर दिल्ली से गाजियाबाद और नोएडा रूट पर चलने वाली कैब को यात्रियों की संख्या को लेकर काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

कई रास्ते बंद होने के कारण कैब चालक गाजियाबाद और नोएडा जाने से बच रहे हैं तो वैकल्पिक रास्तों पर सवारियां नहीं होने के कारण उनका उपयोग भी कैब चालक नहीं करना चाहते हैं। जहां कैब चालकों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है, वहीं आम जनता को कैब बुक करने के बाद कैंसल करनी पड़ रही हैं। लोगों ने इस समस्या को टि्वटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी उठाया है।

दिल्ली में हजरत निजामुददीन रेलवे स्टेशन पर पर कैब चलाने वाले आजिम खान ने बताया कि दिल्ली से नोएडा जाने के लिए काफी घूम कर जाना पड़ता है। ऊपर से स्टेट चेंज होने पर नगर निगम को टैक्स देना पड़ता है। इतना करने के बाद भी वापसी में खाली आना पड़ता है, वापसी की सवारी बहुत कम मिलती है। लगभग 50 दिन तक नोएडा से दिल्ली जाने वाला रोड बंद था, जिसके चक्कर में काफी नुकसान हुआ है।

पंजाब में काटन का मिल रहा MSP से ज्यादा भाव, छह हजार तक पहुंची कीमत

लुधियान। कोविड महामारी से निपटने के लिए कोरोना वैक्सीन आने से बाजार के भाव बढ़ गए हैं। इसके साथ ही अर्थव्यवस्था भी पटरी पर लौट रही है। ऐसे में बाजार में काटन (नरमे) की मांग लगातार बढ़ती जा रही है।

इससे कीमतों में मजबूती का सिलसिला जारी है। नतीजतन, किसानों को काटन की सरकार की ओर से तय न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से अधिक कीमत मिल रही है।सरकार ने काटन का एमएसपी 5625 रुपये प्रति क्विंटल तय किया था। अभी बाजार में कीमत 5700 रुपये से लेकर छह हजार रुपये प्रति क्विंटल तक चल रही है।

बावजूद इसके विश्व बाजार में भारतीय काटन सस्ती पड़ रही है। विश्व के प्रमुख निर्यातक देश अमेरिका में फसल कम होने से काटन की किल्लत है। ऐसे में विश्व बाजार में भी भारतीय काटन की काफी मांग है।

अभी तक 170 रुपये किलो प्रति गांठ की दर से 32 लाख गांठ का निर्यात हो चुका है। काटन वर्ष अक्टूबर से सितंबर तक यह निर्यात का आंकड़ा साठ लाख गांठ के आंकड़े को पार कर जाएगा। माहिरों का दावा है कि आने वाले दिनों में भी कीमतों में मजबूती का दौर बना रहेगा।

Exit mobile version