Tag Archives: AARYAA NEWS

सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे,किया रामलला का दर्शन-पूजन

उत्तरप्रदेश। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अयोध्या पहुंचे। राम जन्मभूमि परिसर में राम लला का दर्शन पूजन किया। इसके बाद राम जन्मभूमि परिसर का निरीक्षण भी किया। राम मंदिर नींव खुदाई काम को भी देखा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे। रामकथा संग्रहालय में बनाए  हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर उतरा। रामकथा संग्रहालय से राम जन्मभूमि परिसर के लिए रवाना हुए। राम लला का दर्शन- पूजन करने के बाद राम मंदिर निर्माण कार्य का जायजा लिया।

मैप का अवलोकन किया। इसके अब रामलला परिसर में ही राम जन्मभूमि सुरक्षा समिति के साथ बैठक कर रहे हैं। इसके बाद सीएम योगी रामकथा पार्क के लिए रवाना होंगे। रामकथा पार्क में सीएम योगी अधिकारियों के साथ अयोध्या के विकास कार्य की समीक्षा करेंगे।

चमोली में ऋषिगंगा नदी पर बन रहा हाइड्रो प्रोजेक्‍ट का बांध टूटा, कई मजदूरों के बहने की आशंका

ऋषिकेश। उत्तराखंड के चमोली जनपद में ऋषिगंगा नदी पर बन रहे हाइड्रो प्रोजेक्‍ट का बांध टूट गया है। इसमें कई मजदूरों के बहने की आशंका है। यहां 24 मेगावाट का प्रोजेक्‍ट निर्माणाधीन था। बताया जा रहा है हिमखंड टूटने के बाद नदी में बाढ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। राज्‍य आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसे लेकर सचिव आपदा प्रबंधन और डीएम चमोली से पूरी जानकारी प्राप्त की है। मुख्यमंत्री लगातार पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। संबंधित सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है। चमोली जिला प्रशासन, एसडीआरएफ के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। लोगों से अपील की जा रही है कि गंगा नदी के किनारे न जाएं।

ऋषिकेश कोडियाला इको टूरिज्म जोन में जल पुलिस और एसडीआरएफ को अलर्ट कर दिया गया है। जल पुलिस के साथ आपदा प्रबंधन दल राफ्टिंग स्थलों पर पहुंच गया है। यहां राफ्टिंग बंद करा दी गई है। इसके साथ ही चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में नदी किनारे सभी सभी स्थानों पर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।

टिकरी बॉर्डर पर एक और किसान की मौत,पहले फांसी और अब हार्ट अटैक

दिल्ली। दिल्ली-हरियाणा के टिकरी बॉर्डर पर रविवार सुबह एक और किसान की मौत हो गई। मृतक किसान सुखमिंदर सिंह  पंजाब के मोगा जिले के हैं और कल ही किसान आन्दोलन में शामिल होने टिकरी बॉर्डर आए थे। सुखमिंदर को आज सुबह दिल का दौरा पड़ा और वो खत्म हो गए। इससे पहले एक और किसान कर्मबीर ने बीती देर रात फांसी लगाकर जान दे दी।

मरने से पहले कर्मबीर ने सुसाइड लिखा- भारतीय किसान युनियन जिन्दाबाद। प्यारे किसान भाइयों ये मोदी सरकार तारीख पर तारीख देता जा रहा है इसका कोई अंदाजा नहीं कि ये काले कानून कब रद्द होंगे। जब तक ये काले कानून रद्द नहीं होंगे तब तक हम यहां से नहीं जाएंगे।

आपको बता दें कि कर्मबीर हरियाणा के जींद जिला के सिंघवाल गांव का रहने वाला थे। बीती रात ही वह अपने गांव से टिकरी बॉर्डर पहुंचे थे। कर्मबीर की तीन बेटियां हैं और एक बेटी की शादी हो चुकी है। बहरहाल, किसान का शव फंदे से निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले ही टिकरी बॉर्डर पर किसान जय भगवान ने जहर खा लिया था। किसान को गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जय भगवान ने जहर खाने से पहले देशवासियों के नाम एक पत्र लिखा था।

बिजली चोरी में फंसाने की हुई थी साजिश, सीएम पोर्टल पर शिकायत से धुला उपभोक्‍ता पर लगा दाग

उत्तरप्रदेश। सीएम पोर्टल तक शिकायत पहुंचने के बाद उपभोक्ता पर लगा बिजली चोरी का दाग धुल गया। कमेटी की जांच रिपोर्ट के बाद विजिलेंस की छापेमारी और उसके आधार पर लगाया गया जुर्माना सवालों के घेरे में है। अब सवाल उठने लगा है कि घूस की रकम वापस लेने का बदला लेने के लिए उपभोक्ता पर दाग लगाने वालों पर क्या कार्रवाई होगी।

सूरजकुण्ड क्षेत्र के इलाहीबाग की शहनाज बानो पत्नी खुर्शीद आलम के घर पर 4 किलोवाट का घरेलू कनेक्शन है। खुर्शीद ने बताया कि पिछले साल 10 अक्तूबर को क्षेत्रीय जेई व एसडीओ की टीम जांच के बाद कहा कि मीटर में छेड़छाड़ है। हमने कहा कि विभाग ने जैसे लगाया था वैसे ही है।

तीसरे दिन जेई, एसडीओ विजिलेंस टीम के साथ पहुंचे और मीटर उखाड़ कर उसे मौके पर तोड़ दिया। आरोप लगाया कि मीटर का डिस्पले बदला गया है। विरोध पर टीम ने बिजली कटवा दी। यह पूरी घटना सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई। हमने वितरण खण्ड द्वितीय के एक्सईएन से शिकायत की तब उन्होंने बताया कि कहा कि आपके खिलाफ विजिलेंस टीम ने बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है।

मुकदमे में स्वीकृति से तीन किलोवाट अधिक लोड के इस्तेमाल व मीटर में छेड़छाड़ का आरोप है। उन्होंने शमन शुल्क व राजस्व निर्धारण की राशि जमा करने के बाद ही कनेक्शन जोड़ने की बात कही। इस पर खुर्शीद ने 28 हजार रुपये शमन शुल्क व 50 हजार रुपये राजस्व निर्धारण का भुगतान कर कनेक्शन जोड़वाया। साथ ही ऊर्जामंत्री समेत सीएम पोर्टल व मुख्य अभियंता से शिकायत दर्ज कराई। सभी को सीसीटीवी फूटेज भी दी।

सीएम पोर्टल पर दर्ज शिकायत का संज्ञान लेकर मुख्य अभियंता ने दो अभियंताओं की कमेटी गठित कर जांच कराई। जांच रिर्पोट के मुताबिक 3919 वाट का लोड मिला जो स्वीकृत लोड के अनुरूप है जबकि विजिलेंस टीम ने एफआईआर में 7 किलोवाट लोड के इस्तेमाल का आरोप लगाया है। विजिलेंस टीम का यह आरोप खारिज किया जाता है।

ताइवान में फिर घुसा चीन का लड़ाकू विमान, खदेड़ने पर भाग खड़ा हुआ

दिल्ली। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि एक चीनी Y-8 टोही विमान ने शनिवार को ताइवान के वायु रक्षा पहचान क्षेत्र के दक्षिणी-पश्चिमी खंड में प्रवेश किया।

फोकस ताइवान ने सूचना दी कि चीनी विमान ने ताइवान और डोंग्शा द्वीप समूह के बीच हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया, जो दक्षिण चीन सागर में ताइवान द्वारा नियंत्रित है।

मंत्रालय ने कहा कि ताइवान सेना ने तब तक चीनी फाइटर जेट का अपने फाइटर जेट से पीछा किया, जब तक वह सीमा से छोड़ भाग नहीं खड़े हुए। इस दौरान वह रेडियो पर लगातार वार्निंग देते रहे और एयर डिफेंस को मोबलाइज करते रहे।

एससीएमपी के अनुसार, वायु रक्षा पहचान क्षेत्र प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली हैं जो देशों को उनके हवाई क्षेत्र में घुसपैठ का पता लगाने में मदद करती हैं। इस तरह के क्षेत्र में प्रवेश करने वाले किसी भी विमान को अपने मार्ग और उद्देश्य को “मेजबान” राष्ट्र को रिपोर्ट करना चाहिए। हालांकि क्षेत्रों को अंतर्राष्ट्रीय हवाई क्षेत्र के रूप में वर्गीकृत किया गया है और पायलट इस तरह की अधिसूचना बनाने के लिए कानूनी रूप से बाध्य नहीं हैं।

रक्षा मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इस महीने में यह पांचवीं बार है। इस तरह की घटना 1 फरवरी, 2, 4 और 5 को हुई थी। बीजिंग में ताइपे पर दबाव बढ़ने के कारण इस क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। बता दें कि हाल ही में, चीन ने धमकी दी कि “ताइवान की स्वतंत्रता” का मतलब युद्ध है।

चीन के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वू कियान ने 28 जनवरी को “ताइवान की आज़ादी” चाहने वाले लोगों को आगाह किया और कहा कि “जो लोग आग से खेलते हैं वे खुद को आग लगा लेंगे, और ‘ताइवान स्वतंत्रता’ की तलाश का मतलब युद्ध के अलावा कुछ भी नहीं है”।

ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी की शुभेंदु को चुनौती- कहीं से भी लड़िए, 50 हजार वोट से हारेंगे

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी के नेता शुभेंदु अधिकारी की आलोचना करते हुए तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री मेदिनीपुर के अपने गढ़ में भले किसी सीट से चुनाव लड़ें, उनकी 50 हजार से अधिक मतों से हार होगी।

टीएमसी से बीजेपी में गए शुभेंदु अधिकारी के कांठी स्थित पारिवारिक आवास ‘शांतिकुंज’ से करीब पांच किलोमीटर दूर एक जनसभा को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस की युवा इकाई के अध्यक्ष और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने चुनौती देते हुए कहा कि पूर्वी मेदिनीपुर जिला अधिकारी का गढ़ है और यहां पर अप्रैल-मई में होने वाले विधानचुनाव में भाजपा की हार होगी।

अभिषेक ने आगे कहा, ‘पश्चिम बंगाल ममता बनर्जी को तीसरी बार मुख्यमंत्री चुनेगा और तृणमूल कांग्रेस 250 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी जबकि भाजपा की करारी हार होगी।’ तृणमूल सांसद ने कहा, ”इस साल का विधानसभा चुनाव पूर्वी मेदिनीपुर के लोगों के लिए बहुत अहम है क्योंकि राज्य की मुख्यमंत्री इस जिले से चुनाव लड़ेंगी। ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ेंगी।

हाईवे पर ट्रक व गाड़ी पार्ट्स चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, सरगना समेत तीन गिफ्तार

उत्तरप्रदेश। सुल्तानपुर में थाना जयसिंहपुर और स्वाट टीम द्वारा हाइवे पर ट्रक,ट्रकों के टायर व बैट्री लूट/चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय शातिर गैंग सरगना सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

सुलतानपुर और आसपास के कई जनपदों में घटित कई घटनाओं का खुलासा करने के साथ लूट/ चोरी किए गए ट्रक, टायर और बैट्री बरामद किया गया है।सुलतानपुर थाना क्षेत्र जयसिंहपुर के डढवा चौराहे के पास ट्रक से टायर चोरी करने की घटना का मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमों से सम्बन्धित तीन अपराधियों की गिरफ्तारी और चोरी का ट्रक सहितमाल की बरामदगी की गई है। पूछताछ में गैंग के सदस्यों ने जनपदों में घटना कारित करने की बात को स्वीकार करते हुए अपने नेटवर्क का भी खुलासा किया है ।

अभियुक्तों में ताज अली पुत्र लियाकत अली निवासी ग्राम नजियापुर थाना रानीगंज, जिला प्रतापगढ़, उम्र- 40 वर्ष,  ट्रक ड्राइवर, गुलशाद पुत्र मो. इदरीश निवासी ग्राम नजियापुर, थाना रानीगंज जिला प्रतापगढ़ उम्र- 22 वर्ष  ट्रक ड्राइवर और परवेज पुत्र मुस्ताक अली निवासी मुल्लापुर हवाई अड्डा, थाना कोतवाली नगर जिला प्रतापगढ़ उम्र- 21 वर्ष, ड्राइवर शामिल हैं।

इन्होंने एक अदद ट्रक यूपी 72 पी 8755 टायर चोरी करने की घटना, एक अदद ट्रक चोरी की घटना स्थल शाहगंज जौनपुर, 22 अदद ट्रक के टायर,14 अदद ट्रक की बैटरी, 4 अदद ट्रक की रीम, 2 अदद जैक , 41000 रुपया नगद और तीन अदद मोबाइल बराबर किया है।

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डा. अरविन्द चतुर्वेदी ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन अंकुश अभियान के घटना के खुलासे के लिए अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी  सर्विलांस/स्वाट टीम अजय प्रताप सिंह यादव को लगाया था। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल 39 टायर चोरी करना स्वीकार किये हैं जिसमें 22 टायर चोरी के बरामद हुए हैं शेष टायर बेचकर अभियुक्तगण द्वारा पैसा ले लिया गया है. जिसमें से 41000 रू0 बरामद हुआ है ।

उत्तराखंड में उद्योग की राह आसान नहीं,पहाड़ पर निवेश में आ रही हैं बड़ी अड़चनें

उत्तराखंड।पर्वतीय जिलों में निवेश बढ़ाने के लिए सरकार ने कई योजनाएं बनाई हैं। लेकिन तकनीकी खामियों की वजह से निवेश की योजनाएं धरातल पर नहीं उतर पा रही हैं।

हालत यह है कि पहाड़ में निवेश के इच्छुक लोग भी खुद को फंसा हुआ महसूस कर रहे हैं। परियोजनाओं की स्थापना में कई ऐसी अड़चने हैं जिन्हें दूर कर निवेश को सफल बनाया जा सकता है लेकिन ऐसा न होने से निवेशक मुसीबत में पड़ गए हैं।

राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में बंजर पड़ी जमीनों का उपयोग कर उद्योंगो की स्थापना के लिए सरकार सौर परियोजना योजना लेकर आई थी। राज्य के इतिहास में पहाड़ के मतलब की इससे अच्छी अभी कोई दूसरी योजना नही है। लेकिन तकनीकी कारणों से उधमी इसमे फंसकर रह गए हैं।

जमीन, लोन और यूपीएसीएल की ओर से लाइन बिछाने में हो रही देरी से पिछले साल आवंटित 20 प्रतिशत उद्योग भी अभी तक धरातल पर नही उतर पाए हैं। अक्षय ऊर्जा एसोसिएशन के सचिव मनीष कठैत के अनुसार इन परियोजनाओं की स्थापना के लिए सरकार ने 31 मार्च अंतिम तिथि तय की है।

उसके बाद प्लांट की स्थापना पर पैनाल्टी का प्रावधान किया गया है। यदि कोई उद्योग नही लगाता है तो फिर निवेशक की सिक्यॉरिटी जब्त हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि योजना बहुत अच्छी है लेकिन तकनीकी दिक्कतों की वजह से अभय तक 20 प्रतिशत भी प्लांट नही लग पाए हैं। उन्होंने बताया कि योजना की अंतिम तिथि बढ़ाने और पैनाल्टी का प्रावधान खत्म करनेवके लिए यू आर सी में आवेदन किया जा रहा है।

कुंभ:ऑनलाइन अर्जी की मंजूरी के बिना नो एंट्री , बॉर्डर पर कोरोना जांच की सुविधा

उत्तराखण्ड। हरिद्वार में आयोजिन होने वाले कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को गंगा में डुबकी लगाने के लिए अपना कोरोना टेस्ट तो कराना ही होगा, साथ ही इस टेस्ट की रिपोर्ट अपने पहचान पत्र के साथ पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। इसके बाद कुंभ प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद ही आवेदक गंगा स्नान कर सकेगा।

हरिद्वार के डीएम  ने कहा कि कुंभ में हम यात्रियों को सुरक्षित गंगा स्नान कराना चाहते हैं। स्नान के लिए आने वाले हर यात्री को अपनी नेगेटिव कोविड रिपोर्ट चिकित्सक द्वारा हस्ताक्षरित मेडिकल रिपोर्ट के साथ अपना पहचान पत्र भी आवेदन पत्र के साथ अपलोड करना होगा। जिसके बाद ही उसे आने की अनुमति दी जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि फिलहाल जिले में प्रतिदिन करीब दो हजार कोरोना टेस्ट स्वास्थ्य विभाग करा रहा है, जिसमें बहुत ही कम पॉजिटिव आ रहे हैं। लेकिन बावजूद इसके लगातार सतर्कता बरतनी जरूरी है।

हरिद्वार में दूसरे चरण का वैक्सीनेशन सोमवार से शुरू होने जा रहा है जिसमें कुंभ मेले के फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा। 70 हजार लोगों के लिए एक लाख 40 हजार डोज की मांग की गई है जिसमें से कुछ डोज आ गई है। मार्च तक कोरोना की  दोनों खुराक वर्कर्स को लगाने का लक्ष्य है।

शादी से इनकार करने पर युवती ने प्रेमी के घर जहर खाकर दी जान,युवक घटना के बाद फरार

उत्तराखण्ड।शादी से इनकार करने पर युवती ने प्रेमी के घर पहुंचकर जहर खा लिया। जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में युवती ने दम तोड़ दिया।

गुस्साये परिजनों ने थाने में हंगामा कर युवक पर युवती को जहर खिलाने का आरोप लगाया। उधर, आरोपी युवक घटना के बाद फरार हो गया। परिजनों ने युवक के खिलाफ तहरीर सौंपी है, जिस पर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, नगर के निकटवर्ती ग्राम दुर्गापुर निवासी सुश्रीता बाला (18) का वार्ड चार निवासी सूरज वैद्य के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।

आरोप है कि युवक ने शादी से इनकार कर दिया, इससे युवती परेशान थी। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात सुश्रीता इस मसले पर युवक से बात करने उसके घर पहुंची। वहां युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया।

उसकी हालत बिगड़ने लगी तो किसी ने परिजनों को जानकारी दी। परिजन मौके पर पहुंचे और सुश्रीता को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पर परिजन शव लेकर ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचे और प्रदर्शन किया।

उन्होंने युवक पर युवती को जबरन जहरीला पदार्थ खिलाकर मारने सहित तमाम आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने ग्रामीणों को किसी तरह शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

उधर, युवती की मां ने युवक के खिलाफ तहरीर दी है। युवक घर से फरार बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि लड़की के परिजनों से तहरीर मिली है। घटनाक्रम की पड़ताल की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।