Tag Archives: aaryaanews

उत्तराखंड में कॉलेज पूरी तरह खुले,छात्रों की कम संख्या लेकिन उत्साह में कमी नहीं

उत्तराखंड। एक साल बाद कॉलेज पूरी तरह दोबारा खुल गए हैं। छात्रों की कम संख्या के बावजूद भी छात्रों में कॉलेज खुलने को लेकर काफी उत्साह है।

काॅलेज आने के लिए अभिभावकों की सहमति अनिवार्य है। सोमवार को पहले दिन छात्रों की भीड़ कम रही लेकिन छात्रों में उत्साह देखने को मिला।

कॉलेज आने के लिए छात्रों के लिए मास्क को अनिवार्य किया गया है। अध्यापक व छात्रों की सुरक्षा के लिए काॅलेज परिसर को ठीक ढंग से सैनिटाइज किया गया है।

छात्रों को सख्त से सख्त हिदायत दी गई है कि वह सोशल डिस्टेंस का पालन करने के साथ ही सीटिंग प्लान का भी अनिवार्य तौर से पालन करें।

प्रदेशभर के के डिग्री कॉलेजों और विवि में एक मार्च से नियमित रूप से कक्षाएं शुरू हो गई हैं। अभी तक कोरोना महामारी के कारण पहले एवं अंतिम सेमेस्टर के छात्र ही प्रेक्टिकल के लिए कॉलेज आ रहे थे।

अब सरकार ने सभी कक्षाएं ऑफलाइन संचालित करने का निर्णय ले लिया है। कोविड के कारण बंद उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने के क्रम में सरकार ने गत 15 दिसंबर से कॉलेजों में आंशिक रूप से छात्रों का प्रवेश बहाल किया था।

लेकिन, अब उच्च शिक्षा विभाग ने सभी डिग्री कॉलेजों में नियमित पढ़ाई को हरी झंडी देने के बाद कॉलेज खुल गए हैं। यह आदेश सरकारी और निजी विवि पर एक समान ही लागू होगा।

प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा आनंदवर्द्धन ने बताया, कोविड के हालात अब सामान्य हो चुके हैं। इसलिए, सभी कॉलेजों को नियमित पढ़ाई शुरू करने को कहा गया।

महिला सिपाही के पति ने मकान मालिक के पूरे परिवार को जिंदा जलाया, दो बच्चों की मौत

उत्तरप्रदेश। कानपुर देहात में अकबरपुर के नेहरूनगर मोहल्ले के सभासद के मकान में किराए पर रहने वाली महिला सिपाही के पति ने रात में मकान मालिक, उसकी पत्नी व दो बच्चों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

आग से चारो गंभीर रूप से जल गए। कुछ घंटे बाद अस्पताल में दोनों बच्चों की मौत हो गई, जबकि पति-पत्नी की हालत गंभीर हैं। वारदात के बाद आरोपित ने कोतवाली के सामने वाहन के आगे कूद कर जान देने की कोशिश की, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

अकबरपुर कोटवाली में तैनात महिला सिपाही ऊषा प्रजापति अपने पति के साथ नेहरू नगर के सभासद जितेंद्र कुमार के मकान में किराए पर रह रही है। रात में वह ड्यूटी पर कोतवाली में गई थी, उसका पति अवनीश उसको छोड़ने गया था।

वापस आने के बाद वह शीसी में पेट्रोल लेकर पहली मंजिल में पहुंचा जहां सभासद का परिवार रहता है। उस समय सभासद की पत्नी अर्चना, बेटी पुत्री हर्षिता व बेटे हनु किचन में थे, अवनीश ने उन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

परिवार को आग से घिरा देख सभासद जितेंद्र बचाने गए तो उन पर भी अवनीश ने पेट्रोल फेंका, इससे वह भी आग की चपेट में आ गए। इसी मंजिल पर किराए पर रहने वाली दूसरी महिला सिपाही अर्चना इनको बचाने पहुंची तो अवनीश ने उस पर डंडे से हमला कर दिया और वहां से भागा।

वह पहली मंजिल से केबिल के सहारे नीचे कूदा और वहां खड़ी सभासद की कार में भी आग लगी दी। इस बीच चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए, उन्होंने कार की आग बुझाई और फिर ऊपर पहुंचे तो नजारा देख डर गए।

मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में कारा प्रशासन की रेड, शौचालय के पास मिले तीन मोबाइल फोन

बिहार। मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में  देर रात कारा प्रशासन ने छापेमारी की। वार्ड पांच के शौचालय के समीप तीन मोबाइल बिना सिम के मिले। कौन बंदी जेल में चोरी-छिपे मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे थे, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। इस संबंध में जेल उपाधीक्षक सुनील कुमार मौर्य ने मिठनपुरा थाने में रविवार को अज्ञात पर एफआईआर कराई है।

जेल उपाधीक्षक ने बताया कि जेल अधीक्षक राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में औचक छापेमारी की गई। वार्ड पांच के खंड एक के शौचालय के समीप भुजिया के पैकेट में तीन काले मोबाइल मिले।

इसे उच्चवर्गीय क्लर्क रवि कुमार व होमगार्ड सुनील कुमार के समक्ष जब्त किया गया। जेल उपाधीक्षक ने बताया कि वार्ड पांच के अलावा दूसरे वार्ड, सेल और टी-सेल में भी छापेमारी की गई। वहीं, मिठनपुरा थानेदार भगीरथ प्रसाद ने एफआईआर की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच की जा रही है। मोबाइल को लैब भेजा जाएगा।

तांत्रिक ने पत्नी से किया दुष्कर्म का प्रयास, पति ने उतार दिया मौत के घाट

गाजियाबाद:  झाड़फूंक के लिए तांत्रिक के पास गई पत्नी और भाभी के साथ दुष्कर्म का प्रयास की सूचना से आक्रोशित युवक ने तांत्रिक की तलवार मारकर हत्या की थी।

मुरादनगर कोतवाली पुलिस ने सरेराह हुए इस हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त तलवार और बाइक बरामद कर ली है।

पुलिस अधीक्षक (देहात) डॉ. ईरज राजा ने आरोपी से हुई पूछताछ के बाद बताया कि आरोपी की पत्नी और भाभी अपने अंधविश्वास के चलते एक तांत्रिक के पास जाया करती थीं। कुछ दिन बाद उन्होंने वहां से अपना इलाज कराना छोड़ दिया और दूसरे तांत्रिक आस मोहम्मद के पास जाने लगीं।

इस दौरान आस मोहम्मद ने उनके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। इस बात की जानकारी आरोपी को पहले तांत्रिक से मिली और फिर उसकी पत्नी ने भी पुष्टि कर दी। उसी दिन आरोपी तांत्रिक की हत्या की फिराक में लग गया। एसपी देहात ने बताया की सुबह साढ़े 10 बजे आरोपी ने तांत्रिक को फोन कर बुलाया और तलवार से काटकर सरेराह हत्या कर दी।

चिराग पासवान ने फिर सीएम नीतीश पर बोला बड़ा हमला

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने लंबी चुप्‍पी के बाद को फिर सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। उन्‍होंने पार्टी नेताओं की बैठक को संबोधित करते हुए बड़े-बड़े दावे भी किए हैं।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार जिस तरीके से चल रही है, वैसे ज्यादा दिन नहीं चलेगी। कुछ ही समय में नीतीश सरकार गिर जाएगी। लोजपा के कार्यकर्ता और नेता संगठन की मजबूती के लिए जुट जाएं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केवल कुर्सी के लिए सरकार चला रहे हैं।बता दें कि आज चिराग ने सिर्फ नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है। उन्‍होंने बिहार की एनडीए सरकार में शामिल भाजपा व अन्‍य पार्टियों पर टिप्‍पणी करने से साफ बचते नजर आए।

अयोध्या:अनुमान से अधिक की धनराशि एकत्र, अब विदेश से भी दान लेगा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट

लखनऊ। रामनगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट को विश्व हिंदू परिषद तथा आरएसएस के बड़े अभियान में लागत से अधिक धनराशि मिली है।

श्रीराम मंदिर की अनुमानित लागत 1500 करोड़ रुपया आंकी जा रही है जबकि श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण के 44 दिन के अभियान में 2100 करोड़ से अधिक की धनराशि एकत्र हो चुकी है। अभी चेक से मिली दान की राशि की गिनती होनी है। तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अब अगले अभियान के तहत विदेश से भी दान की राशि लेने की तैयारी में है।

अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान शनिवार को समाप्त हो गया। 44 दिवसीय अभियान से जुड़े ट्रस्ट ने बताया कि इस दौरान 2100 करोड़ रुपये से अधिक का संग्रह किया गया है।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने 15 जनवरी को मंदिर परिसर के निर्माण पर 1,500 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान लगाया था। इस अभियान में भी लागत से करीब 600 करोड़ रुपया अधिक प्राप्त हो गया है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद राम गिरी ने बताया कि धन एकत्र करने का अभियान सम्पूर्ण भारत में 15 जनवरी से 27 फरवरी तक चलाया गया था। इसके तहत शनिवार को शाम तक प्राप्त कुल दान 2,100 करोड़ रुपये को पार कर गया है।

भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे काशी विश्‍वनाथ दरबार, दर्शन पूजन के बाद कार्यकर्ता बैठक में लेंगे हिस्‍सा

वाराणसी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वाराणसी में अपने दौरे के दूसरे दिन काशी विश्‍वनाथ स्थित बाबा दरबार में दर्शन पूजन करने पहुंचे। बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन करने अमेठी कोठी से जेपी नड्डा रवाना हुए तो उनके साथ भाजपा के अन्‍य नेता व पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान बाबा काल भैरव मंदिर में भी उन्‍होंने दर्शन पूजन किया। दर्शन करने के बाद मंदिर के बाहर आकर बनारस की प्रसिद्ध कचौड़ी और जलेबी का भी स्‍वाद लिया।

मंदिर पहुंचने पर उन्‍होंने विधि विधान पूर्वक बाबा विश्‍वनाथ का पूजन किया। पूजन अर्चन के बाद विश्‍वनाथ परिक्षेत्र का भी उन्‍होंने भ्रमण कर कारीडोर के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान बाबा दरबार प्रशासन की ओर से उनको प्रसाद भी दिया गया।

बाबा दरबार में हाजिरी लगाने के बाद वह बूथ स्तर की बैठक में भी हिस्‍सा लेंगे और चुनाव जीतने का मंत्र भी देंगे। प्रदेश में पंचायत चुनाव के बाद अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने जा रहा है, इसके लिए भी पार्टी स्‍तर पर अभी से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

ट्रेन के बाद अब बस का सफर भी होगा महंगा, बिहार में होली से पहले 25 प्रतिशत यात्री किराया बढ़ेगा

बिहार। लोगों पर एक और पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की मार के बाद अब एक और महंगाई की मार पड़ने वाली है। दरअसल प्रदेश में बस यात्रा 25 फीसदी महंगी होने जा रही है।

बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने यात्री किराया 25 फीसदी बढाने का निर्णय लिया है। 14 मार्च की मध्य रात यानी 15 मार्च से यह लागू होगा।

बस मालिकों की रविवार को बैरिया में हुई बैठक में डीजल के बढ़ते दाम पर चिंता जताई गई। बैठक में कहा गया कि 19 से 28 फ़रवरी के बीच डीजल में प्रति लीटर 20 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

आगे भी बढ़ने की आंशका है। ऐसे में गाड़ी के कागजात बनाने की सरकारी फीस भी बढ़ा दी गयी है। इसलिए यात्री किराया बढ़ाना मजबूरी है। फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर सिंह ने बताया कि काफी विचार के बाद यात्री किराया 25 फीसदी बढ़ाने का फैसला लिया गया।

निर्णय लिया गया कि 14 मार्च से इसे लागू किया जाएगा। एक सप्ताह के अंदर भाड़ा चार्ट सभी वाहनों में लगा दिया जाएगा। बैठक में संरक्षक अमर पांडेय, जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा, कामेश्वर महतो, आलोक सिंह, मुन्ना सिंह, बलिंद्र सिंह, ब्रजभूषण सिंह, रामरेखा राय, रोहित कुमार, सुधीर सिंह आदि मौजूद रहे।

CORONA UPDATE: देश में बीते 24 घंटों में आए 15,510 कोरोना मामले, 100 से अधिक मौतें

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में बीते 24 में थोड़ी कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 15,510 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 106 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

इसको मिलाकर देश में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक कुल मामले 1 करोड़ 10 लाख 96 हजार 731 हो गए हैं। हालांकि, इसमें से 1 करोड़ 7 लाख 86 हजार 457 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

देश में कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है जो एक चिंता का विषय है। देश में कोरोना के फिलहाल 1 लाख 68 हजार 627 सक्रिय मामले हैं। भारत में कोरोना से अब तक कुल 1 लाख 57 हजार 157 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में कोरोना की जांच का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। देश में अब तक 21.60 करोड़ से ज्यादा कोरोना जांच की जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद  की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 28 फरवरी, 2021 तक 21,68,58,774 सैंपलों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 6,27,668 टेस्ट एक दिन में किए गए हैं।

पीएम मोदी ने लगवाया कोरोना वायरस का टीका, सुबह-सुबह पहुंचे एम्स

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) में कोरोना वायरस के टीके की पहली खुराक लगवाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि उन्होंने कोविड वैक्सीन की पहली डोज ली।

पीएम मोदी ने जनता से भी अपील की है कि वे कोरोना टीका जरूर लगवाएं। खबरों के मुताबिक, पीएम मोदी बिना तय रूट के ही एम्स पहुंचे थे। बता दें कि आज देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो रहा है।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘एम्स में कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज ली। हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को कम समय में मजबूत बनाने के लिए उल्लेखनीय काम किया है। मैं उन सबसे अपील करता हूं कि जो लोग कोरोना टीका लगाने के लिए योग्य हैं वे वैक्सीन लें। आइए, साथ मिलकर भारत को कोविड-19 मुक्त बनाएं।’,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली के एम्स अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने भारत बायोटेक की कोवैक्सिन की पहली खुराक ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुडुचेरी की पी निवेदा ने दी। बता दें कि भारत बायोटेक की वैक्सीन पर स्वास्थ्य कर्मियों सहित कई नेता भी सवाल उठाते आ रहे हैं लेकिन पीएम मोदी ने कोवैक्सिन की ही पहली खुराक ली है।