Tag Archives: ACCIDENT

हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा, जीप गहरी खाई में गिरी, चार की मौत, 15 जख्मी

 

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले पंडोह-भेखली-कलहनी मार्ग पर शनिवार शाम देवलुओं से भरी जीप खनोलसा दफाड़ स्थान पर पहाडी से गिरे मलबे की चपेट में आने से खाई में लुढ़क गई। हादसे में चार देवलुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन देवलु गंभीर बताए जा रहे हैं और 10 को खाई से निकाल लिया गया। हादसे के बाद दो देवलु लापता बताए जा रहे थे। जीप में 18 से 20 लोग सवार थे। जिस जगह हादसा हुआ, वहां सड़क की चौड़ाई का काम चला हुआ है। इसके लिए पहाड़ी की काटछांट की गई है। इसका काम एक निजी कंपनी को दिया गया है। हादसे के बाद देर रात प्रशासन, पुलिस और स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुटे रहे।

अंधेरा होने से बचाव कार्य में बाधा आई। करीब 10 घायलों को जोनल अस्पताल मंडी उपचार के लिए भेज दिया गया है। एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाच गांव के नाग देवता के साथ थाच और डगैल गांव के लोग बतौर देवलू गेनी गांव में देवता के साथ मेहमाननवाजी के लिए गए थे। शनिवार देर शाम बाड़ा से लौटते समय कलहनी के समीप खनोलसा दफाड़ स्थान पर जैसे ही देवलुओं से भरी जीप गुजर रही थी तो एक पूरी पहाड़ी का मलबा जीप के ऊपर आ गिरा। मलबे के दबाव से जीप धक्का लगने से गहरी खाई में जा गिरी। अंधेरा होने के कारण राहत कार्य प्रभावित हुआ है। अभी तक मृतकों की सही पहचान नहीं हो पाई है। वहीं, हादसे पर सीएम जयराम ठाकुर ने दुख जताया है। 

 

मृतकों में थाच गांव के टहल दास, हेम राम और दुर्गु निवासी शामिल हैं।  सभी मृतक देवता के बजंत्री थे। चौथे मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। घायलों में डगेल के भूप सिंह, डोले राम और प्रकाश सिंह, बुशलानी के दिनेश कुमार और प्यारू, थाच गांव के ठाकर दास, नेत्र सिंह, झाबे राम व चबे राम शामिल हैं। सभी घायलों को मंडी जोनल अस्पताल और दो घायल पीएचसी कलहनी में उपचाराधीन है।

 

दुर्घटना से बाल-बाल बचा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान,प्लेन में 64 यात्री थे सवार

आंध्र प्रदेश में एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान एय़रपोर्ट पर लैंडिंग करते वक्त बिजली के पोल से जा टकराया। एयर इंडिया एक्सप्रेस का कहना है कि उसने घटना की जांच के लिए आदेश दे दिए हैं।

आंध्र प्रदेश की विजयवाड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Vijayawada International Airport) पर शनिवार को बड़ा हादसा होते-होते बचा। यहां एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express plane accident) का विमान लैंडिंग करते वक्त बिजली के एक खंभे से जा टकराया। एएनआई के मुताबिक, विमान में सवार सभी 64 यात्री और क्रू सदस्य सुरक्षित हैं. हादसे में सिर्फ विमान के डैने को थोड़ा नुकसान पहुंचा है।

विजयवाड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डायरेक्टर जी मधुसूदन राव ने यह जानकारी दी। एयर इंडिया एक्सप्रेस का कहना है कि उसने घटना की जांच के लिए आदेश दे दिए हैं। एयरपोर्ट की तस्वीरों में दिख रहा है कि विमान के डैने से टक्कर के कारण बिजली का एक खंभा पूरी तरह गिर गया। विमान के दाहिनी डैने पर टक्कर का निशान साफ दिख रहा है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस एयर इंडिया की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। किफायती सेवा वाली यह कंपनी 24 बोइंग 737-800 विमानों के जरिये उड़ानों का संचालन करती है। सरकार एयर इंडिया के विनिवेश का लंबे समय से प्रयास कर रही है।

मैरिज एनिवर्सरी पार्टी के बाद घर लौट रहे व्यक्ति की मौत

नोएडा। अपनी शादी की सालगिरह की पार्टी मनाकर घर लौट रहे एक 58 वर्षीय व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, नोएडा के सेक्टर-26 में रात एक तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक कार एक घर की बाउंड्री वॉल से टकरा गई। इस हादसे में कार चला रहे व्यक्ति की मौत हो गई और कार में सवार तीन अन्य लोग घायल हो गए।

सेक्टर-26 रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने कहा कि सेक्टर-45 की एनआरआई रेजीडेंसी में रहने वाले संजय गुप्ता ने पार्टी के लिए कुछ रिश्तेदारों को बुलाया था। जिस वक्त यह हादसा हुआ वे पार्टी में शामिल होकर रात में अपने घर लौट रहे थे।

सेक्टर-26 के सिक्योरिटी कन्वीनर संजीव दुग्गल ने कहा कि संजय गुप्ता एक अन्य कार में पार्टी के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि जब वे घर वापस लौट रहे थे, तभी गुप्ता के भतीजे ने उन्हें तीन दिन पहले खरीदी गई अपनी इलेक्ट्रिक कार चलाने के लिए कहा। इसके बाद गुप्ता ने अपने साथ तीन रिश्तेदारों के साथ कार चलाई।

दुग्गल ने कहा कि कार दीवार से टकराने से पहले गुप्ता कार को मुश्किल से 100 मीटर तक ही चला पाए थे। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दीवार ढह गई और अंदर खड़ी एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। जब चालक ने कार को रिवर्स किया तो वह नीम के पेड़ से टकरा गई।

वहीं, मकान मालिक ने कहा कि जब उसने एक धमाके की आवाज सुनी तो वह अपने घर से बाहर निकल गया और पुलिस को सूचित किया। गुप्ता के रिश्तेदारों ने एक अन्य कार में डालकर चारों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने संजय गुप्ता को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कहा कि ड्राइवर की सीट के पास एयरबैग तो खुला, लेकिन असर इतना अधिक था कि गुप्ता की मौत हो गई।

बिहार:हादसे में दो भाइयो की मौत,मैट्रिक परीक्षा देकर लौट रहे थे दोनों

बिहार। सड़क हादसे में बोधगया प्रोजेक्ट कन्या स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा देकर घर लौट रहे दो सगे भाइयों की मौत हो गई। परीक्षा खत्म होने के बाद एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर बोधगया से बहेराडीह गांव (मोहनपुर) लौट रहे थे। इसी क्रम में बसाढ़ी गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो के साथ जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बाइक पर सवार दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतकों में गौतम कुमार और विक्की कुमार शामिल हैं। मृतक दोनों सहोदर भाई थे।

मिली जानकारी के अनुसार विक्की छोटे भाई गौतम को बोधगया प्रोजेक्ट कन्या स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा दिलाकर घर वापस हो आ रहा था जबकि बाइक पर सवार एक अन्य परीक्षार्थी विकास कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। विकास को गया मगध मेडिकल भेजा गया। सभी मोहनपुर थाना के बहेराडीह गांव के रहने वाले हैं।

इस दौरान दुसरी बाइक भी चपेट में आ गया, जिसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए गया मगध मेडिकल भेज दिया गया है। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने बोधगया-मोहनपुर सड़क को जाम कर दिया है। थानेदार मितेश कुमार ने बताया कि घायलों की स्थिति ठीक बताई जा रही है। ऑटो को जब्त कर लिया गया है।

कार पर नाच रही दुल्हन को देख रहे बारातियों को कार ने उड़ाया, एक की मौत

मुजफ्फरनगर। जिले में हाईवे पर बारात की चढ़त के दौरान ब्यूटीपार्लर से लौट रही दुल्हन भी कार का सनरूफ खोलकर थिरकने लगी। उसे देखने को बारातियों की भीड़ लग गई। तभी तेज गति से आयी कार ने नाच रहे बारातियों को उड़ा दिया।

कई बाराती कार की टक्कर से हवा में उछलते हुए दिखाई दिए। अचानक हुए हादसे से मौके पर कोहराम मच गया। हादसे में घायलों को भर्ती कराया, जिसमें दूल्हे के चचेरे भाई की मौत हो गई। 12 घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

सिखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव बहादरपुर निवासी अंकुल की शादी शेरनगर गांव निवासी हेमा के साथ तय हुई थी। शादी का कार्यक्रम नईमंडी कोतवाली क्षेत्र के बीबीपुर चैक पोस्ट के पास स्थित पैराडाइज बैंक्वेट हाल में था। दूल्हा अकुंल सिचाई विभाग में स्टोर कीपर के पद पर कार्यरत है। रात्रि लगभग एक बजे बाराती नचाते हुए बैंक्वेट हॉल के गेट पर पहुंच गए।

इसी बीच ब्यूटीपार्लर से दुल्हन को कार लेकर बैंक्वेट हॉल के गेट पर पहुंच गई। परिवार के लोगों की जिद पर दुल्हन कार के सनरुफ को खोलकर कार की सीट पर खड़े होकर नाचने लगी। सभी बाराती दुल्हन के नाचने पर काफी खुश थे। इसी बीच मन्सूरपुर की तरफ से आयी तेज गति की कार ने नाच रहे बारातियों को रौंद डाला।

दुल्हन के कार के पास खड़े बाराती कार की टक्कर लगने से लगभग दस फीट उछलकर सड़क पर जा गिरा। कार की टक्कर से 13 लोग घायल हो गए। हादसे से मौके पर कोहराम मच गया। आनन फानन में बारातियों व घरातियों ने अपने वाहनों से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

मौके पर सूचना मिलते ही पुलिस भी आ गई। हादसे में घायल हुए दूल्हे के चचेरे भाई प्रमोद निवासी बहादरपुर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

लुधियाना की फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा, मशीन की चपेट में आने से मजदूर की मौत

लुधियाना। फोकल प्वाइंट फेज की विकास फोर्जिंग में मशीन की चपेट में आने से राम नगर के रहने वाले 22 वर्षीय श्रीनाथ की मौत हो गई। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के गांव कूरा का रहने वाला था।

फैक्ट्री में काम करने वाले ग्यासुद्दीन अंसारी ने बताया कि फैक्ट्री में आटो पार्ट्स का काम होता है। जिस मशीन से श्रीनाथ की मौत हुई है। उसमें कोई सेफ्टी नहीं लगाई गई। श्रीनाथ के दो और भाई व एक बहन है। घर में वह अकेला कमाने वाला था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

दुगरी के बाबा दीप सिंह नगर में फतेहगढ़ साहिब के रहने वाले 20 वर्षीय युवक बलजिंदर सिंह ने बुधवार सुबह सल्फास निगल लिया। उसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। थाना दुगरी के प्रभारी सुरेंद्र कुमार चोपड़ा ने बताया कि युवक मामा के घर बिजली का काम सीखने आया था। सल्फास निगलने का कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

बिहार में दर्दनाक हादसा,महिला समेत 3 की मौत

बिहार: नवादा जिले में  देर रात ट्रक और ई रिक्शा जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गएं हैं। मृतकों में ई रिक्शा का ड्राइवर भी शामिल है।

ये हादसा कन्हाई नगर काली मंदिर के पास हुई। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया। वहीं इस हादसे के बाद मौके पर ट्रक पलट गया और ड्राइवर भाग निकला।

यूपी : ट्रैक्टर से अलग होकर ट्रॉली पलटी, बुजुर्ग व्यक्ति की मौत

उत्तर प्रदेश।महोबा जिले के खरेला थाना क्षेत्र में चरखारी-मुस्करा मार्ग पर मंगलवार को ट्रैक्टर से अलग होकर एक ट्रॉली खाई में पलट गई। इस हादसे में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई और एक ही परिवार के 23 लोग घायल हो गए।

खरेला थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विजय कुमार सिंह ने पनवाड़ी क्षेत्र के बेंदो गांव का रहने वाला महेश अहिरवार परिवार के 23 अन्य सदस्यों के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर अपने एक साल के बेटे अरुण का मुंडन संस्कार कराने खरेला के धनवारी गांव के एक मंदिर जा रहा था, तभी रामेश्वर डिग्री कॉलेज के पास अचानक ट्रॉली ट्रैक्टर से अलग होकर सड़क किनारे खाईं में पलट गई।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में ट्रॉली के नीचे दबकर महेश के पिता मइयादीन (80) की मौके पर ही मौत हो गई और परिवार के 23 सदस्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है और सभी घायलों का इलाज जिले की सरकारी अस्पताल में चल रहा है।

वहीं, जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. एम के सिन्हा ने बताया कि घायलों में से कुछ की हालत नाजुक है। सभी का बेहतर तरीके से इलाज किया जा रहा है।

महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन बड़ा हादसा,5 की मौत

महाराष्ट्र। पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर खोपोली के पास एक ट्रक ने मंगलवार तड़के दो कार और एक अन्य वाहन में टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इस बारे में बताया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मरने वालों में नवी मुंबई नगर निगम में कार्यरत एक पशु चिकित्सक और उनके परिवार के सदस्य शामिल हैं। ये सभी एक कार से सवार थे।

उन्होंने बताया कि घटना खालापुर टोल प्लाजा के पास उस वक्त हुई जब ट्रक ने दो कारों और एक मालवाहक वाहन को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया था।

अधिकारी ने बताया कि मरने वालों की पहचान पशु चिकित्सक डॉ. वैभव झांजरे, उनकी मां, पत्नी और बेटी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

आपको बता दें कि कल महाराष्ट्र के ही जलगांव जिले में श्रमिकों को लेकर जा रहे एक ट्रक के पलट कर सड़क किनारे गड्ढे में गिरने से 15 व्यक्तियों की मौत हो गई थी। इस हादसे में पांच अन्य घायल हो गए थे। इस हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी।

मध्यप्रदेश: नहर में गिरी बस, अब तक 39 की मौत

भोपाल। मध्य प्रदेश में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। सीधी में 54 यात्रियों से भरी बस नहर में गिर गई। नहर से अभी तक सात लोगों को बचाया गया है। वहीं ताजा जानकारी के मुताबिक, अबतक नदी में डूबने से 39 लोगों की मौत की पुष्टी गई है। 39 शवों को बाहर निकाला लिया गया है। बचाव कार्य लगातार जारी है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सभी जरुरी निर्देश दे दिए हैं। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने बस दुर्घटना के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की मंजूरी दी है। वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये का एलान किया गया है। पीएमओ द्वारा यह जानकारी दी गई है।

उधर, गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री शिवरजा सिंह चौहान से हादसे के बारे में बात ही। गृह मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा,’ सीधी जिले में हुआ बस हादसा बहुत दुःखद है, मैंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी से बात की है। स्थानीय प्रशासन राहत व बचाव के लिए हर संभव मदद पहुंचा रहा है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।