Tag Archives: ACCIDENT

औरैया में ट्रक से टकरा कार पलती,चार की मौत

औरेया। आगरा से कानपुर बेटी का रिश्ता तय करने जा रहा परिवार औरैया में मंगलवार की सुबह हादसे का शिकार हो गया। हाईवे पर करमपुर के पास ट्रक में पीछे से टकराकर कार पलट गई। हादसे में कार सवार दंपती, बेटी और उसके मामा की मौत हो गई, जबकि भाई घायल हुआ है। पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराकर कार्रवाई शुरू की है।

आगरा के बालेश्वर मोहल्ला निवासी राजकुमार ने बेटी दीक्षा की शादी के लिए कानपुर में बात शुरू की थी। वर पक्ष को बेटी दिखाने के लिए मंगलवार का दिन तय हुआ था। 53 वर्षीय राजकुमार मंगलवार को 50 वर्षीय पत्नी भावना, 27 वर्षीय बेटी दीक्षा, 25 वर्षीय बेटे रजित और 51 वर्षीय साले महावीर को लेकर कानपुर के लिए कार से निकले थे।

कार को बेटा रजित चला रहा था। सुबह करीब आठ बजे औरैया में हाईवे पर करमपुर मोड़ के पास आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे पीछे चल रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार कई बार हाईवे पर पलटी खा गई, जिससे उसके परखचे उड़ गए। हादसे में कार सवार दंपती, बेटी व मामा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रजित घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। वहीं हाईवे की एक लेन पर यातायात बाधित हो गया और ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

सूचना पर सीओ सिटी सुरेंद्रनाथ यादव, सदर कोतवाल संजय पांडेय मौके पर पहुंचे और कार सवार लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया। इसके बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहन को किनारे कराकर यातायात बहाल कराया। अस्पताल में डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि रजित का उपचार शुरू किया। पुलिस की पूछताछ में रजित ने पूरी जानकारी दी। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है।

हल्द्वानी में देर रात पेड़ से टकराई स्कार्पियो,दो कारोबारियों की मौत

हल्द्वानी। गौलापार-चोरगलिया हाईवे पर दानीबंगर के पास तेज रफ्तार स्कार्पियो डिवाइडर तोड़कर पेड़ से टकरा गई। हादसे में गाड़ी में सवार पांच लोग जख्मी हो गए, जिन्हें पुलिस ने एसटीएच भिजवाया, मगर वहां दो युवकों की मौत हो गई। वाहन में सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं। सभी जमीन का कारोबार करते हैं।

लखीमपुर के मेला मैदान निवासी शैलेंद्र सिंह ने भीमताल के पास कोई जमीन खरीदी है। जमीन की नाप के लिए लेखपाल के बुलाने पर शैलेंद्र अपने साथी मिंटू गुप्ता, प्रमोद चौधरी, राजू व अवधेश गुप्ता के साथ स्कोर्पियो से भीमताल को रवाना हो गया। देर रात दानीबंगर के पास तेज रफ्तार गाड़ी चालक से नहीं संभली। और यूकेलिप्टस के पेड़ से जा टकराई।

हादसे में पांचों लोगों को गंभीर चोट आई। सूचना पर एसओ चोरगलिया तुरंत स्टाफ संग मौके पर पहुँच गए। जिसके बाद पांचों को गाड़ी से निकाल 108 के जरिए सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया। जहां उपचार के दौरान अवधेश गुप्ता व राजू ने दम तोड़ दिया। दोनों के शव मोर्चरी में रखवाने के साथ स्वजनों को भी सूचित कर दिया गया है। अब हल्द्वानी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एसटीएच में जख्मी एक युवक ने पहले बताया कि सामने से आ रहे टैंकर ने उनकी गाड़ी को रौंद दिया। जबकि थानाध्यक्ष संजय जोशी का कहना है कि गाड़ी की स्पीड इतनी थी कि डिवाइडर तक नजर नहीं आया। मोड़ की वजह से अचानक अनियंत्रित हुई गाड़ी पेड़ से टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कोर्पियो की आधी छत ही उड़ गई। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से पांचों युवकों को वाहन से बाहर निकल अस्पताल भिजवाया।

यूपी के कन्नौज में भीषण सड़क हादसा,छह की मौत

यूपी। कन्नौज जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। लोगों की सूचना पर  मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दरअसल, लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के बुधौलिया गांव से एक परिवार बालाजी मेहंदीपुर दर्शन के लिए जा रहा था। कार लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर तालग्राम पहुंची ही थी कि भीषण हादसा हो गया। कार एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक में भिड़ गई।

जबरदस्त टकर  से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार ज्ञानेंद्र यादव  पुत्र भइयालाल, कलिया खेडा निवासी सोनू यादव  पुत्र नेमीलाल यादव, प्रमोद यादव पुत्र जंगी यादव, सतेन्द्र यादव पुत्र गोपी यादव, सूरज  पुत्र अभिमन्यु, मोहित पुत्र राजकुमार की मौत हो गई। एक्सप्रेस वे के राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को मेडिकल कॉलेज में रखवा दिया है।

अमेरिका में भीषण सड़क हादसा,आपस में भिड़ी 130 गाड़ियां

डलास। अमेरिका में एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। यहां हाइवे पर एक साथ 130 गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। अमेरिका के बर्फीले टेक्सास अंतरराज्यीय हाइवे पर 130 से अधिक गाड़ियों के आपसे में टकराने से एक विशाल दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। अमेरिका में इन दिनों सर्दियों के तूफान के दौरान कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फ गिर रही है।

अमेरिका के कुछ हिस्सों में बर्फीले तूफान की वजह से पूरी सड़क पर बर्फ की चादर बिछ गई थी और माना जा रहा है कि हादसा इसी कारण हुआ है। टेक्सास के के फोर्ट वर्थ  में हुई यह दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि गाड़ियां एक दूसरे के ऊपर चढ़ गईं। कई कारें ट्रकों के नीचे दब गईं। अधिकारियों ने बताया कि टेक्सास के फोर्ट वर्थ में हुई दुर्घटना के बाद करीब दो किलोमीटर से ज्यादा का क्षेत्र प्रभावित रहा।

शहर फोर्ट वर्थ के पास अंतरराज्यीय हाइवे 35 पर दुर्घटना के दृश्य में कारों और ट्रकें एक- दूसरे में घुसी हुई दिखीं। इसमें एक गाड़ी, दूसरी गाड़ी के ऊपर थी। फोर्ट वर्थ फायर चीफ जिम डेविस ने कहा कि ऐसे कई लोग थे जो अपने गाड़ियों में फंस गए थे और उन्हें सफलतापूर्वक निकालने के लिए हाइड्रोलिक उपकरणों के उपयोग की आवश्यकता थी।

मेडस्टेर के प्रवक्ता मैट ज़वादस्की ने कहा कि कम से कम 65 लोगों का इलाज अस्पतालों में किया गया, जिनमें से 36 को दुर्घटनास्थल से एम्बुलेंस द्वारा ले जाया गया, जिसमें मेड ज़ावडस्की भी शामिल हैं, जो क्षेत्र के लिए एम्बुलेंस सेवा प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर कई अन्य लोगों का इलाज किया गया और उन्हें छोड़ दिया गया।

 

कानपुर-दिल्ली हाई पर खड़े हाईड्रा से टकराया ट्रक, छह जख्मी

कानपुर। गुजैनी के पास एलीवेटेड हाईवे पर ओवरटेक के चलते तेज रफ्तार ट्राला खड़े हाईड्रा से टकरा गया, जिससे हाईड्रा पर चढ़कर फुट ओवर ब्रिज पर रंगरोगन का कार्य कर रहे दो मजदूर गिरकर घायल हो गए।

उन्हें निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहीं, इसी हाईवे पर करीब आधा किलोमीटर आगे भी अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से कार दूध की गाड़ी में जा भिड़ी, जिसमें व्यापारी सहित चार लोग घायल हो गए। दोनों घटनाओं के बाद करीब पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

गुजैनी के पास हाईवे पर फुट ओवर ब्रिज पर रंगरोगन का कार्य चल रहा है। उसके रंगरोगन के लिए दो मजदूर हाईड्रा पर चढ़कर कार्य कर रहे थे। सुबह करीब साढ़े पांच बजे नौबस्ता की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ओवर टेक करने के चक्कर में गिट्टी लदे ट्राला में टक्कर मार दिया।

इससे ट्राला अनियंत्रित होकर हाईड्रा से टकरा गया और हादसे में हाईड्रा हटने से दो मजदूर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों कीमदद से उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। इसी दौरान करीब पांच और मीटर पहले तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से एक कार अनियंत्रित हो गई और आगे चल रही दूध की गाड़ी से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई।

इस हादसे में लखनऊ गोसाईंगंज निवासी इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी ज्ञानेंद्र कुमार, उनका14 वर्षीय बेटा यश, पत्नी पूनम और बेटी सुनैना घायल हो गए। ज्ञानेंद्र बेटी का एडमिशन कराने पत्नी और बच्चों संग कोटा जा रहे थे। दोनों हादसों के बाद हाईवे की एक लेन पर यशोदानगर से गुजैनी तक लंबा जाम लग गया।

मौके पर पहुंची बर्रा और गोविंदनगर पुलिस ने के्रन की मदद से क्षतिग्रस्त हाईड्रा, ट्राला, कार और दूध की गाड़ी किनारे करवाई। करीब चार घंटे बाद हाईवे से वाहनों को निकलना शुरू हुआ, लेकिन खड़े वाहनों की वजह से रुक-रुककर जाम लगता रहा।

उत्तरप्रदेश : पेड़ से टकराकर खाई में गिरी कार, तीन की मौत-पांच घायल

झांसी। उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में बुधवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ। चंदेरी से आ रही बेकाबू स्कॉर्पियो कार पेड़ से टकराने के बाद खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत, जबकि पांच लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल, हादसा ललितपुर के थाना जखौरा इलाके के ग्राम सीरोन व लागौन के बीच हुआ। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के थाना चंदेरी अंतर्गत सकवारा गांव निवासी छत्रसाल , दयाराम, लखन, रामस्वरुप, रामसेवक, चांदनी, बैजनाथ व गजराज परिवार के रामसेवक के पुत्र की शादी तय करने के लिए स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर चंदेरी के सकवारा गांव से ललितपुर के थाना जखौरा के ग्राम पुनियाखेरा जाने को निकले थे। सीरोन व लागौन के बीच पहुंचते ही कार के सामने एक बच्ची आ गई। उसे बचाने के प्रयास में कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकराते हुए खाई में गिर गई।

दूसरी तरफ, मुरादाबाद रोड स्थित लक्ष्य कालेज के पास  देर रात कार और स्कार्पियो की भिड़ंत हुई। इसमें कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि उनका एक साथी घायल हो गया। मरने वालों में एक युवक बिहार का रहने वाला था। तीनों युवक टावर लगाने का कार्य करते थे और दोस्त थे।

बिहार: ट्रक और बोलेरो की आमने सामने भिड़ंत, दो की मौत

बिहार।नवादा जिले के एनएच 31 पर बुधवार सुबह ट्रक व बोलेरो की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। ये घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के समीप की है।

जानकारी के अनुसार कोडरमा से पटना जा रही बोलेरो की ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई। बोलेरो में सवार सभी लोग वृद्ध महिला के इलाज के लिए पटना जा रहे थे। वे सभी झारखंड के कोडरमा जिले के बसघरवा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

सिकंदराबाद : फ्लाईओवर बनवाने की मांग  को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन   

बुलंदशहर। सिकंदराबाद स्थित हाईवे स्थित चार नंबर कट पर ग्रमीणों ने रविवार को जाम लगाकर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि चार नंबर कट पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। जिस कारण चार नंबर कट को खूनी चौराहे के नाम से जाना जाता है। ग्रामीणों ने प्रशासन और एनएच अधिकारियों से चौराहे पर फ्लाईओवर बनाने का मांग की।

ग्रामीणों ने कहा कि अभी हाल ही में 2 फरवरी को इसी कट पर कैंटर की चपेट में आने से दो पीएसी जवानों की भी मौत हो गई थी। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने हादसे में जान गवाने वाले पीएसी के जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मामले में सिकंदराबाद एसडीएम ने कहा कि अक्टूबर 2019 में सिकंदराबाद तहसील में उनकी नियुक्ति हुई थी। उसके बाद से उन्होंने चार नंबर कट के आसपास रहने वाले ग्रामीणों और एनएच के अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की है।

इस हाईवे को सिक्स लेन किया जाना है। इसीलिए ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। आज एक बार फिर से एनएच के अधिकारियों को पत्र लिखकर सूचित किया गया है कि अभी फिलहाल चार नंबर कट पर रेड लाइट समेत ब्रेकर लगाए जाएं ताकि लगातार बढ़ रहे हादसों पर लगाम लगाई जा सके।

रिपोर्ट- सत्यवीर सिंह

बुलंदशहर : एसडीएम की गाड़ी से टकराया ट्रैक्टर, ड्राइवर घायल

बुलंदशहर।  अनूपशहर उप जिलाधिकारी की गाड़ी से आज पीली कोठी पर ट्रैक्टर टकरा गया। हादसे में उप जिलाधिकारी का ड्राइवर घायल हो गया।  हादसे के दौरान कार में एसडीएम मौजूद नहीं थे।

जिसको इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया। उधर, घटना के बाद आरोपी टैक्टर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

 

किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले नवरीत सिंह के परिजनों से मुलाकात करने जा रही प्रियंका वाड्रा के साथ हुआ हादसा, बाल-बाल बची जान!

नई दिल्ली। दिल्ली बॉर्डर्स पर चल रहे किसान आंदोलन में अपनी जाव गंवाने वाली नवरीत सिंह के परिजनों से मिलने रामपुर जा रही प्रियंका वाड्रा गांधी के काफिले में शामिल चार वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। जिसके चलते एक बड़ा हदसा हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे के दौरान कोई ज्यादा हताहत नहीं हुआ।

मिली जानकारी के मुताबिक प्रिंयका गांधी के काफिले में शामिल अगली कार के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिसके बाद पीछे चल रही कार का बैलेंस बिगड़ गया और सामने कार से टकरा गई। बता दें कि आज नवरीत सिंह का अंतिम संस्कार है, जिसमें शामिल होने और परिजनों के साथ दुख बांटने प्रियंका वाड्रा रामपुर जा रही थीं। प्रियंका के साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी मौजूद हैं। प्रियंका NH-24 के रास्ते रामपुर जा रही हैं।

गौरतलब है कि नवरीत सिंह की मौत दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई थी। नवरीत का ट्रैक्टर दिल्ली पुलिस के बैरिकेड से टकराने के बाद पलट गया था। ट्रैक्टर हादसे के बाद दिल्ली पुलिस की ओर से एक वीडियो जारी किया गया था। वीडियो में देखा गया कि आईटीओ के पास पुलिस बैरिकेड को तोड़ने की कोशिश में तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलट गया। नवरीत इस ट्रैक्टर को खुद चला रहे थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक नवरीत सिंह की मौत दुर्घटना के कारण हुई थी।