Tag Archives: ACCIDENT

मुरादाबाद : तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, दो की मौत

उत्तर प्रदेश। मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र और भोजपुर की सीमा पर चट्टा पुल के पास देर रात तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार में सवार दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां हालत नाजुक होने पर तीन को हायर सेंटर रेफर किया गया। सभी लोग रिश्तेदार के दफन कार्यक्रम में भाग लेकर लौट रहे थे सूचना से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

मैनाठेर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के इरफान अहमद राजमिस्त्री हैं। मंगलवार को भोजपुर के नाहटौरा गांव में उनकी रिश्तेदारी में किसी की मौत हो गई। वे अपनी पत्नी बिलकिस जहां भाई उस्मान उसकी पत्नी छोटी के साथ बोलेरो से वहां गए थे मंगलवार देर रात सभी लोग वापस लौट रहे थे।

कार को चालक समीर चला रहा था। रात पौने बारह बजे भोजपुर थाना क्षेत्र और सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के बॉर्डर स्थित चट्टा पुल के पास जैसे ही उनकी गाड़ी पहुंची चालक नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।

चीख-पुकार सुनकर सिविल लाइंस और भोजपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची घायलों को जिला अस्पताल में भिजवाया जहां डॉक्टरों ने बिल्किस जहां और छोटी को मृत घोषित कर दिया सूचना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।

बुलंदशहर : ड्यूटी पर तैनात पीएसी जवानों को डंपर ने रौंदा, दो की मौत

उत्तर प्रदेश। बुलंदशहर के सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में किसान आन्दोलन के चलते तैनात किए गए पीएसी के जवानों को अनियंत्रित डंपर ने रौंद दिया।इस हादसे में दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई ,जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस प्रशासन के आला अफसर मौके पर पहुंचे। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, घायलों को भी अस्पताल भेजा गया।

दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में चार नंबर कट पर बैरिकेडिंग की गई है। यहां पर पुलिस और पीएसी के जवान सुरक्षा के लिए तैनात हैं।

बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह 4 बजे अनियंत्रित डंपर ने ड्यूटी पर तैनात जवानों को कुचल दिया। मृतक पीएसी के दोनों जवान प्रवीण कुमार और प्रवीण कुमार गाजियाबाद के रहने वाले थे।दोनों मृतक जवान पीएसी 38 बटालियन अलीगढ़ के हैं।

इस हादसे में दो अन्य जवान घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।हादसे से पुलिस महकमे में मातम छा गया । सीओ सिकंदराबाद नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि हादसे में दो जवानों की मौत हो गई है और 2 अन्य घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है।

मुरादाबाद: बस और ट्रक में जोरदार टक्कर, 10 की मौत, 25 से ज्यादा घायल

पीतलनगरी मुरादाबाद में शनिवार की सुबह बेहद दुखभरी रही। यहां पर आगरा हाईवे पर करीब साढ़े आठ बजे मिनी बस व ट्रक की टक्कर में दस लोगों की मौत हो गई। हादसा मुरादाबाद आगरा हाईवे पर नानपुर गांव के सामने हुआ। इस बड़े हादसे में 25 लोग घायल हैं, जिनमें से दस की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

निजी बस बिलारी से मुरादाबाद आ रही थी। यहां पर घने कोहरे के कारण वाहन चालक सामने से आ रहे वाहन को नहीं देख सके। डीएम राकेश सिंह के साथ एसएसपी प्रभाकर चौधरी मौके पर हैं। जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल जाकर भी घायलों का हाल लिया है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इसमें से दस की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। मोर्चरी और जिला अस्पताल पर शव की शिनाख्त में पुलिस जुटी है। मृतकों में से अधिकांश बिलारी थाना क्षेत्र के लोग बताए जा रहे हैं।

हादसे में 25 से ज्‍यादा लोग घायल हुए हैं। इनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में हादसे में जान गंवाने वालों की संख्‍या और बढ़ भी सकती है। हादसा कैसे और क‍िन हालात में हुआ पुलिस इसकी जांच कर रही है। प्राथम‍िक जांच में यह बात सामने आ रही क‍ि कोहरे और ओवरटेक करने की वजह से ही यह हादसा हुआ। वहीं दूसरी ओर हादसे के बाद राहगीर और आसपास के लोगों ने खुलकर मदद की। इससे पुलिस और प्रशासन का काम आसान हो गया।

तेज रफ्तार एम्बुलेंस खड़े ट्रक से टकराई, पांच लोगों की मौके पर मौत

भदोही,भयंकर कोहरे के बाद भी सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण नहीं है। इसका कहर कारपेट नगरी भदोही में देखने को मिला, जहां पर तेज रफ्तार एम्बुलेंस सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। तड़के हुए इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

भदोही में गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र में वाराणसी-प्रयागराज हाई-वे पर अमवा गांव के पास तेज रफ्तार एम्बुलेंस खड़े ट्रक में जा घुसी। गोपीगंज थाना क्षेत्र के अमवा माधोपुर के पास राजमार्ग पर मंगलवार को भोर में ढाबा के सामने खड़े कंटेनर में पीछे से आ रही एम्बुलेंस भिड़ गई। हादसे में दो चालक समेत पांच लोगों की मौत हो गई। एम्बुलेंस आसनसोल पश्चिम बंगाल से शव लेकर चित्तौड़गढ राजस्थान जा रही थी। घटना का कारण चालक को झपकी आना बताया जा रहा है । घटना की जानकारी स्वजनों को दे दी गई है।

दो बाइकों की भिड़ंत में महिला की मौत, तीन अन्य घायल

सिद्धार्थनगर।  जिले के जोगिया थानाक्षेत्र के तनेजवा बंधे के पास दो बृहस्पतिवार को दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 3 युवक गंभीर घायल हो गए। जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

बता दें कि बृहस्पतिवार दोपहर एक बाइक पर तीन लोग  मरवाटिया गांव से बांसी की ओर आ रहे थे। वहीं, एक युवक बाइक से बांसी की तरफ से आ रहा था। दोनों बाइकों की रफ्तार काफी तेज थी। रफ्तार तेज होने के कारण दोनें बाइकें अनियंत्रित होकर आपस में भिड़ गईंष बाइकों की इस भिड़ंत में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गआ और अन्य तीन युवक घायल हो गए।

हादसे को देख आसपास मौजूद ग्रामीणों आनन फानन में पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के कब्जे में लेकर ग्रामीणों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। इनमें से एक युवक की हालत ज्यादा गंभीर होने की कारण उसे गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।

रिपोर्ट – रवीन्द्र कुमार कश्यप

कोहरे के कारण आपस में भिड़ीं दो बसें, यात्रियों में मचा हड़कंप

आगरा। उत्तर प्रदेश में भी तेज सर्दी के साथ कोहरे की मार पड़ने लगी है। इसके चलते हाइवे -एक्सप्रेसवे पर हादसों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। गुरुवार को ऐसा ही ताजा मामला सामने आया है। दरअसल, सुबह घना कोहरा होने की वजह से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दो बसें आपस में टकरा गईं।

टक्कर होने के बाद दोनों बसें डिवाइडर पर चढ़ गई। हालांकि राहत की बात ये रही कि बसों की रफ्तार कम थी, जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। लेकिन इस टक्कर के कारण कुछ यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इसके बाद अन्य यात्रियों को दूसरे बसों के जरिए उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। ये हादसा आगरा जिले के थाना डौकी क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक यह हादसा बृहस्पतिवार सुबह आगरा जिले के थाना डौकी क्षेत्र में हुआ। घने कोहरे के कारण आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे 100 मीटर दूरी पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। जिस कारण वाहन चालकों को अपने वाहन बहुत कम स्पीड से चलाने पड़ रहे थे। सुबह करीब साढ़े छह बजे डौकी क्षेत्र में लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक कार ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे कार के पीछे चल रही बस के चालक को भी ब्रेक लगाने पड़ गए। इसी बीच पीछे से एक और यात्री बस आकर उससे टकरा गई। टक्कर के बाद दोनों बसें डिवाइडर पर चढ़ गईं।