Tag Archives: Amit Shah

अमित शाह का दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरा , ममता भी करेंगी चुनाव रैली

गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय राजनीतिक दौरे के लिए बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल जाएंगे और इस दौरान वह दक्षिण 24 परगना जिले से भाजपा की ‘परिवर्तन यात्रा के पांचवें एवं अंतिम चरण की शुरुआत करेंगे और कई अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे । शाह इस दौरान एक शरणार्थी के परिवार के साथ मध्याह्न भोजन भी करेंगे। ऐसा प्रतीत होता है कि यह उन लोगों के प्रति एकजुटता जताने की कोशिश है, जिन्हें भाजपा ने नागरिकता देने का वादा किया है।

एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्री बृहस्पतिवार को सुबह कोलकाता के रास बिहारी एवेन्यू में भारत सेवाश्रम संघ जाएंगे और इसके बाद वह गंगासागर में कपिल मुनि आश्रम का दौरा करेंगे। शाह दोपहर को नामखाना से परिवर्तन यात्रा आरंभ करेंगे और इसके बाद नारायणपुर गांव में शरणार्थी परिवार के साथ मध्याह्न भोजन करेंगे। वह नामखाना में एक रोडशो में भी हिस्सा लेंगे। अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्री शुक्रवार को कोलकाता के राष्ट्रीय पुस्तकालय में राज्य के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और शहर में एक मीडिया सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस ने जबरदस्त प्रचार मुहिम शुरू कर दी है। तृणमूल की प्रचार मुहिम का नेतृत्व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कर रही हैं, जबकि भाजपा के शीर्ष नेता मुहिम में हिस्सा ले रहे हैं।

 

लोकसभा में विपक्ष पर बरसे अमित शाह,  कहा- अफसरों को हिन्दू-मुस्लिम में बांटने से कैसे होगा विकास ?

नई दिल्ली। लोकसभा में आज जम्मू-कश्मीर कैडर रेऑर्गेनाइजेशन विधेयक पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष के सवालों का जवाब दिया। गृह मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2021 का जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने से कोई लेना-देना नहीं है, सही समय आने पर जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिया जाएगा।

धारा 370 को हटाने का मुद्दा अदालत में है। लंबी बहस के बाद इसे 5 जजों की बेंच को सौंप दिया। मगर, ध्यान रहे कि इस कानून पर रोक नहीं लगाई है। अदालत में होने के कारण जम्मू कश्मीर का विकास नहीं रोक सकते। इस विधेयक का जम्मू कश्मीर को राज्य के दर्जा दिए जाने के मामले से कोई लेना देना नहीं है।

इसके अलाव गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और ओवैसी जी इसको हिन्दू मुस्लिम बना रहे हैं। क्या हम देश के सरकारी अफसरों को भी हिन्दू मुस्लिम में बांटेंगे? इससे विकास कैसे होगा। अधीर रंजन चौधरी हमसे 2G और 4G की बात कर रहे हैं। कांग्रेस ने तो मोबाइल सेवाएं ही बरसों तक बंद रखी। हम पर दबाव की बात की जा रही है। जरा यह भी तो बताएं कि आखिर धारा 370 को इतने साल कितने किसके दबाव में चालू रखा। जो हमसे 17 महीने में अस्थाई तौर पर राज्य के दर्जे को निलंबित करने पर सवाल उठा रहे हैं, वो बताएं कि 70 साल तक अस्थाई 370 को क्यों जारी रखा?’

ममता के गढ़ में अमित शाह की ललकार, कहा- दीदी जब तक चुनाव नहीं हारेंगी तब तक मैं बार-बार आऊंगा

गृह मंत्री अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल के ठाकुरनगर में एक जनसभा को संबोधित किया। संबोधन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। अमित शाह ने कहा कि कुछ परिस्थितियों के कारण मेरा दौरा रद्द हो गया था, तब ममता दीदी बहुत खुश हो गई थीं। अरे ममता दीदी जब तक आप चुनाव नहीं हारतीं तब तक मैं बार-बार यहां आऊंगा।

इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों ने राज्‍य में सरकार परिवर्तन का फैसला कर लिया है। उन्‍होंने कहा कि अगर भाजपा सत्‍ता में आई तो वह बंगाल को घुसपैठियों से मुक्‍त कर देगी।

शाह ने तृणमूल कांग्रेस नेता और मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी पर राज्‍य की गरीब जनता को सुविधाओं से वंचित रखने का आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा कि ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री किसान निधि और आयुष्‍मान भारत जैसी केंद्र की कल्‍याणकारी योजनाओं को लागू नहीं किया। अमित शाह ने वायदा किया कि अगर भाजपा सत्‍ता में आई तो वो एक सप्‍ताह के अंदर इन योजनाओं को लागू कर देगी।

 

बंगाल में अमित शाह ने भरी हुंकार, कहा- चुनाव समाप्त होने तक ममता दीदी भी बोलेंगी ‘जय श्री राम’

पश्चिम बंगाल दौरे पर पहुंचे  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कूचबिहार में एक जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि बंगाल के अंदर माहौल ऐसा कर दिया गया है कि जय श्री राम’ बोलना माने गुनाह है। अरे ममता दीदी बंगाल में जय श्रीराम नहीं बोला जाएगा तो क्या पाकिस्तान में बोला जाएगा।   शाह ने कहा कि मैं वादा कर रहा हूं कि चुनाव समाप्त होने तक ममता दीदी भी ‘जय श्री राम’ बोलेंगी।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कहा कि ममता दीदी हमेशा पीएम मोदी से झगड़ती रहती हैं। सुभाष बाबू के कार्यक्रम में भी उन्होंने झगड़ा कर लिया। आखिर सुभाष बाबू का कार्यक्रम था तो उसमें झगड़ा न करतीं, लेकिन वह झगड़ा करती रहती हैं। इस चुनाव में ऐसी सरकार बना दीजिए, जो मोदी जी के साथ चलकर बंगाल के विकास काम करे। एक इंजन मोदी सरकार का और दूसरा इंजन बंगाल की बीजेपी सरकार का रहेगा तो मिलकर राज्य को बहुत आगे ले जाएंगे।

संसद में बोले गृहमंत्री अमित शाह, कहा- मैं नहीं, नेहरू और राजीव गांधी बैठे थे टैगोर की कुर्सी पर

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शांति निकेतन में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की कुर्सी पर बैठने के आरोपों का संसद में सबूत के साथ जवाब दिया। गृह मंत्री ने तस्वीरें दिखाकर संसद में कहा कि वह नहीं बल्कि पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू और फिर राजीव गांधी उस कुर्सी पर बैठ चुके हैं।

उन्होंने आगे कहा कि सदन में बात करते हैं तो बात करने से पहले तथ्यों देखना चाहिए। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया से उठाकर हम यहां पर रख दें तो इससे सदन की गरिमा को ठेस पहुंचती है।

शाह ने सदन में दिखाई दो तस्वीरें

शाह ने तंज कसते हुए कहा कि लेकिन मैं इसमें इनका दोष नहीं देखता उनकी पार्टी का जो इतिहास है, उसके कारण इनसे गलती हो गई। मैं तो नहीं बैठा उस कुर्सी में, मेरे पास दो फोटो हैं, जिनमें जवाहर लाल नेहरू उस कुर्सी पर बैठे हैं, जहां टैगोर बैठा करते थे। दूसरा फोटो है राजीव गांधी का, वह टैगोर साहब के सोफे पर बैठकर आराम से चाय पी रहे हैं।

शांति निकेतन के उपकुलपति का पत्र पटल पर रखने की अपील

शाह ने कहा कि पार्टी के बैकग्राउंड के कारण उनके मन में गलतफहमी हो सकती है लेकिन मेरा अनुरोध है कि रेकॉर्ड को स्पष्ट कर दिया जाए और मैं अधीर रंजन चौधरी की अपील पर सदन के पटल पर भी रखना चाहता हूं जिससे हमेशा के लिए यह रेकॉर्ड का हिस्सा बने। शाह ने कहा कि कृपया रिकॉर्ड को सही किया जाए और शांति निकेतन के उपकुलपति का पत्र और फोटोग्राफ को पटल पर रखा जाए।

जानें- क्या है विवाद?

बता दें कि पिछले दिनों अमित शाह के बंगाल दौरे पर गए थे, उस समय सोशल मीडिया पर ऐसी बातें की गईं कि शांतिनिकेतन दौरे के समय अमित शाह टैगोर की कुर्सी पर बैठ गए थे। कांग्रेस ही नहीं, तृणमूल कांग्रेस के नेता भी दावे और आरोप लगाने लगे थे। स्थानीय नेताओं ने तो आलोचना शुरू कर दी थी कि यह बात दिमाग में रखनी चाहिए कि गुरुदेव की कुर्सी पर बैठकर कोई टैगोर नहीं बन सकता। विरोध प्रदर्शन की भी बात होने लगी थी। कुछ लोग इसे बंगाल की संस्कृति को न जानने-समझने की बातें करने लगे। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने भी कल  ऐसे आरोप लगा दिए थे। आज लोकसभा में शाह ने ऐसे आरोपों से साफ इनकार किया।

संसद में गृहमंत्री ने उत्तराखंड की तबाही का बताया पूरा हाल, कहा- पीएम खुद कर रहे हैं निगरानी

नई दिल्ली। रविवार को उत्तराखंड में आई त्रासदी पर मंगलवार को संसद में बात करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ITBP के 450 जवान, NDRF की 5 टीमें, भारतीय सेना की 8 टीमें, एक नेवी टीम और 5 IAF हेलीकॉप्टर खोज और बचाव अभियान में लगे हुए है। आपको बता दें कि उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से आए सैलाब से बड़ा नुकसान हुआ है।

संसद में अपनी बात रखते हुए गृहमंत्री ने कहा कि मैं सदन को केंद्र सरकार की ओर से आश्वस्त करता हूं कि राहत और बचाव के सभी संभव उपाय राज्य सरकार के साथ समन्वय बैठाकर किए जा रहे हैं साथ ही जो बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने चहिए, वो उठाये जा रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि केंद्र की ओर से स्थिति से निपटने के लिए 24 घंटे उच्च स्तरीय निगरानी की जा रही है। खुद प्रधानमंत्री अपनी देखरेख में हर संभव मदद का प्रयास कर रहे हैं। राज्य को हर संभव मदद देने के साथ-साथ गृह मंत्रालय के दोनों कंट्रोल रूम के द्वारा नजर रखी जा रही है। उत्तराखंड सरकार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक कल शाम 5 बजे तक 20 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जानकारी के मुताबिक 197 लोग अभी भी लापता हैं, जिनमें NTPC के निर्माणाधीन परियोजना के 139, ऋषि गंगा के 46 व्यक्ति और 12 ग्रामीण लोग शामिल हैं।

शाह ने कहा कि 7 फरवरी को उत्तराखंड के चमोली जिले में अलकनंदा की सहायक नदी क्षेत्र में हिमस्खलन की घटना घटी। जिसके कारण नदी के जलस्तर में काफी वृद्धि हुई। अचानक आई बाढ़ से निचले क्षेत्र में धौलीगंगा नदी पर स्थित NTPC की निर्माणाधीन जल विद्युत परियोजना को भी काफी नुकसान हुआ है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- तीन पहियों वाली ऑटोरिक्शा है उद्धव सरकार, हर मोर्चे पर हो रही विफल  

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को  महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के कंकावली में एक मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ महा विकास अघाडी सरकार पर निशाना साधा।

गृह मंत्रीन ने कहा कि यह ‘‘तीन-पहिया वाली ऑटोरिक्शा की सरकार’’ सभी मोर्चों पर विफल रही है। राज्य में अभी शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के गठबंधन वाली महा विकास अघाडी सरकार है।  यह लोगों के जनादेश को धोखा देकर बनाया गया एक अपवित्र गठबंधन है, जबकि जनादेश देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली भाजपा-शिवसेना (गठबंधन) सरकार के लिए था।

इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत कोरोना महामारी से प्रभावी ढंग से निपटा है, जिसे दुनिया एक “मॉडल” के रूप में मान रही है। अमित शाह ने कहा कि हर किसी को संदेह था कि एक बड़ी आबादी और कमजोर स्वास्थ्य ढांचे वाला देश महामारी से कैसे निपटेगा, लेकिन सही समय पर प्रभावी कदम उठाए गए।

विदेशी हस्तियों को अमित शाह का करारा जवाब, कहा- देश की एकता को कम नहीं कर सकता है कोई प्रोपगेंडा

नई दिल्ली।  किसान आंदोलन पर विदेशी हस्तियों के ट्वीट का गृह मंत्री अमित शाह ने करारा जवाब दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव के बयान को कोट करते हुए गृह मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि कोई भी प्रोपगेंडा देश की एकता को कम नहीं कर सकता है। और ना ही कोई प्रोपेगेंडा देश को ऊंचाइयों पर जाने से रोक सकता है, भारत की प्रगति के लिए सभी एकजुट हैं।

 

ममता बनर्जी पर जमकर बरसे गृह मंत्री अमित शाह, कहा- बंगाल से TMC  को उखाड़ फेंकेंगे

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। इसके लिए सभी सियासी दलों ने अपनी कमर कस ली है। भाजपा और टीएमसी अभी आमने-सामने है। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। राज्य की सत्तरूढ़ टीएमसी के नेता लगातार अपनी पार्टी से नाखुस होकर भाजपा का दामन थाम रहे हैं।

भाजपा की तरफ से आज हावड़ा में विशाल रैली की गई है। गृह मंत्री अमित शाह ने इस रैली को दिल्ली से वर्चुअल तरीके से संबोधित किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर बीजेपी की सरकार बनाएंगे। बंगाल से तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ फेंकेंगे। पश्चिम बंगाल में जो लहर चल रही है,  उसको ममता दीदी रोक नहीं पाएंगी।

गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार आने के बाद हम पहली कैबिनेट में ये प्रस्ताव करेंगे कि पूरे बंगाल में गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का पूरा फायदा मिले। बंगाल में बीजेपी सरकार आने पर हम रोजगार देंगे, महिलाओं को सुरक्षित करेंगे। बंगाल के अंदर किसानों को हर साल 6 हजार रुपये मिले, इसकी व्यवस्था की जाएगी।

अमित शाह ने कहा कि दूसरे दलों को छोड़कर बीजेपी में आए लोगों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि मोदी जी के नेतृत्व में बंगाल में परिवर्तन होना निश्चित है। जो परिवर्तन का वादा बंगाल की जनता ने कम्युनिस्ट सरकार को हटाने के वक्त सुना था, वो परिवर्तन करने का काम अब बीजेपी करेगी।

अमित शाह के दौरे से पहले TMC में फिर भगदड़, राजीव बनर्जी ने दिया इस्तीफा

कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल दो दिवसीय बंगाल दौरे पर कोलकाता पहुंच रहे हैं। उनके दौरे से पहले ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस में एकबार फिर भगदड़ मचती दिख रही है। टीएमसी नेता राजीव बनर्जी ने आज विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने 22 जनवरी को पार्टी के विभिन्ने पदों से पहले ही इस्तीफा दे दिया था।

इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा, “आज मैंने एक टीएमसी विधायक के रूप में इस्तीफा दे दिया है। मैंने पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।” हालांकि को इस्तीफा सौंपने के बाद जब वह विधानसभा परिसर से बाहर निकल रहे थे तो  उनके पास टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी की तस्वीर भी साथ थी।

ठीक एक हफ्ते पहले 22 जनवरी को राजीव बनर्जी ने अपने मंत्री पद छोड़ दिया था। उस समय कयास लगाए जा रहे थे कि वह अप्रैल-मई में होने वाले महत्वपूर्ण विधानसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के लिए सत्तारूढ़ पार्टी छोड़ सकते हैं।