Tag Archives: coroanvaccination

वैक्सीनेशन में उत्तर प्रदेश सरकार लगातार नया रिकॉर्ड, एक दिन में 30,00680 लोगों को कोरोना वैकसीन की डोज

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ बड़ी जंग में उतरी उत्तर प्रदेश सरकार लगातार नया रिकॉर्ड बनाती जा रही है। कोविड की एक दिन में सर्वाधिक टेस्टिंग के बाद अब प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक दिन में कोरोना के वैक्सीनेशन में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है।सीएम योगी आदित्यनाथ के कोरोना के खिलाफ जंग में मिशन मोड में आने के बाद सरकारी मशीनरी की भी चाल बदल गई। ट्रेसिंग, टेस्टिंग व ट्रीटमेंट के बाद अब सरकार वैक्सीनेशन में भी तेज गति से चल रही है। प्रदेश में इसी क्रम में शुक्रवार को 30 लाख 680 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि 27 अगस्त को प्रदेश में 30,00680 लोगों को कोरोना वैकसीन की डोज दी गई है।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de… लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। एक दिन यानी 24 घंटे में उत्तर प्रदेश ने सर्वाधिक 30 लाख 680 टीके लगाकर नया रिकॉर्ड बना दिया है। यह देश में अब तक एक दिन में लगाई गई कोरोना की वैक्सीन की सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले भी उत्तर प्रदेश में ही तीन अगस्त को 29 लाख 52 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई थी। प्रदेश में अब तक कुल छह करोड़ 98 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है। इनमें भी करीब एक करोड़ 25 लाख लोगों को दोनों डोज मिल गई है। प्रदेश सरकार कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ बड़ी जंग में उतरने के साथ ही आगे की लहर को लेकर भी बेहद सजग है। इसके लिए हर जिले में सभी सरकारी अस्पतालों में बच्चों के लिए कम से कम सौ-सौ बेड तैयार हैं।

#दुनिया के कई देश कोरोना महामारी की अगली लहर की आशंका#देश में लगातार नए मामलों में और महामारी से होने वाली मौतों में गिरावट

दुनिया के कई देश कोरोना महामारी की अगली लहर की आशंका जता रहे हैं। इसकी सबसे बड़ी वायरस के म्‍यूटेशन से सामने आया डेल्‍टा वैरिएंट बताया जा रहा है। डेल्‍टा वैरिएंट सबसे पहले भारत में ही मिला था। इसके बाद इसके मामले दुनिया के 98 देशों में सामने आ चुके हैं। इन देशों में इस वैरिएंट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस वैरिएंट से प्रभावित कई देशों ने अपने यहां पर तीसरी, चौथी या पांचवीं लहर के आने की आशंका जताई है।

भारत महामारी की दूसरी लहर से तेजी से उबर रहा है। देश में लगातार नए मामलों में और महामारी से होने वाली मौतों में गिरावट

रही है। हालांकि डेल्‍टा वैरिएंट के मामले यहां पर भी बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। भारत में भी महामारी की तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है। सरकार की तरफ इसको रोकने के हर संभव उपाय भी किए जा रहे हैं।

फ्रांस के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ऑलिवर वेरन ने देश में कोविड-19 महामारी की चौथी लहर आने की आशंका जताई है। उन्‍होंने लोगों से जल्‍द से जल्‍द कोरोना वैक्‍सीन लेने की भी अपील की है। रायटर के मुताबिक उन्‍होंने कहा है कि देश महामारी की चौथी की तरफ बढ़ रहा है। उनके मुताबिक ये लहर इस माह के अंत‍ तक आने की आशंका है। ऑलिवर के मुताबिक देश में डेल्‍टा वैरिएंट तेजी से पांव पसार रहा है और इसकी वजह से मामलों में जबरदस्‍त तेजी आई है। आपको बता दें कि विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन पहले ही यूरोप और अफ्रीका में इसके अधिक प्रभावी होने की चेतावनी दे चुका है।

आईएएनएस के मुताबिक ईरान ने अपने यहां पर महामारी की पांचवीं लहर आने की आशंका जताई है। ईरान के राष्‍ट्रपति हसन रुहानी ने कहा है कि देश में डेल्‍टा वैरिएंट के चलते रोजाना आने वाले मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसको देखते हुए देश के 90 से अधिक शहरों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसमें राजधानी तेहरान भी शामिल है। वहीं 180 शहरों को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसको देखते हुए ईरान ने अपने यहां पर दोबारा प्रतिबंध बढ़ा दिए हैं। गैर जरूरी व्‍यापार को तुरंत बंद करने के भी आदेश दिए गए हैं और बेवजह लोगों के बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है।

पुर्तगाल में डेल्‍टा वैरिएंट की वजह से बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता को बढ़ाने का काम काम किया है। पुर्तगाल को उम्‍मीद है कि आने वाले दो सप्‍ताह के अंदर 17 लाख लोगों को वैक्‍सीन की खुराक दे दी जाएगी। यहां पर करीब 35 फीसद लोगों को वैक्‍सीन पहले ही दी जा चुकी है। यहां पर अब 18-29 वर्ष की आयु के लोगों का भी वैक्‍सीनेशन शुरू होने वाला है।

रायटर के मुताबिक बांग्‍लादेश में जानलेवा डेल्‍टा वैरिएंट की वजह से सरकार को लॉकडाउन की मियाद 14 जुलार्इा तक के लिए बढ़ाना पड़ा है। यहां पर इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां पर अब तक कोविड-19 की वजह से 15229 मरीजों की मौत हो चुकी है। सोमवार को यहां पर 9964 मामले सामने आए थे।

रायटर नॉर्वे में डेल्‍टा वैरिएंट के चलते प्रतिबंधों में छूट दिए जाने की योजना को फिलहाल स्‍थगित कर दिया है। यहां पर प्रतिबंधों से छूट का आखिरी चरण शुरू होने से पहले ही डेल्‍टा वैरिएंट की वजह से मामले बढ़ने लगे हैं। सरकार ने एहतियात के तौर पर अब छूट देने की योजना को इस माह के अंत‍ तक के लिए आगे टाल दिया है।

एएफपी ने खबर दी है कि डेल्‍टा वैरिएंट की चपेट में आने वाले इंडोनेशिया में सोमवार को संक्रमण के नए मामले और इससे हुई मौतों ने पुराने रिकॉर्ड धराशायी कर दिए हैं। सरकार ने आक्‍सीजन सप्‍लाई तेज और अधिक मात्रा में करने के आदेश दिए हैं। गौरतलब है कि यहां पर शनिवार को आक्‍सीजन खत्‍म होने की वजह से 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। सरकार के वरिष्‍ठ मंत्री ने समाचार एजेंसी को बताया है कि अब देश के अस्‍पतालों में र्प्‍याप्‍त आक्‍सीजन उपलब्‍ध है।

#अब तक 35.75 करोड़ टीके की खुराक दी गई#24 घंटे में 34 हजार 703 केस मिले, 111 दिनों में सबसे कम मामले

भारत में कोरोना के मामलों में गिरावट जारी है। पिछले 111 दिनों में कोरोना के सबसे कम दैनिक मामले सामने आए हैं। वहीं एक्टिव केस गिरकर चार लाख 64 हजार हो गया है। रिकवरी रेट बढ़कर 97.17 फीसद हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मंगलवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 34 हजार 703 मामले सामने आए हैं और 553 लोगों की मौत हुई। वहीं 51 हजार 864 मरीज ठीक हुए। इस दौरान कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए 16 लाख 47 हजार 424 सैंपल टेस्ट किए गए।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कुल कोरोना के तीन करोड़ छह लाख 19 हजार 932 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से चार लाख तीन हजार 281 मरीजों की मौत हो गई है। एक्टिव केस चार लाख 64 हजार 357 हो गया है, जो पिछले 101 दिनों में सबसे कम है। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या दो करोड़ 97 लाख 52हजार 294 हो गई है। एक्टिव केस कुलमामलों का 1.58 फीसद है। रिकवरी रेट 97.11 फीसद और डेथ रेट 1.32 फीसद है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए सोमवार तक कुल 42 करोड़ 14 लाख 24 हजार 881 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से नीचे है और वर्तमान में 2.40 प्रतिशत है। इसके अलावा, डेली पॉजिटिविटी रेट 2.11 प्रतिशत है, जो लगातार 15 दिनों तक 3 प्रतिशत से कम है। भारत ने इस साल 16 जनवरी को अपना कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू किया। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 35.75 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी हैं। बीते 24 घंटे में 45 लाख 82 हजार 246 डोज दिए गए। लगातार 54 दिन से दैनिक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या दैनिक नए मामलों से अधिक है।

देश में कोरोना की दूसरी लहर थम रही#एक दिन में 46 हजार से ज्यादा केस |

Coronavirus India Updates, देश में कोरोना की दूसरी लहर थम रही है। इस बीच आज देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 4 लाख के पार पहुंच गया। जेश में इस महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 4 लाख के पार हो गया है। इनमें से सबसे ज्यादा 1.22 लाख मौत महाराष्ट्र में हुई हैं। बीते एक दिन की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटे में 46 हजार से ज्यादा कोरोना मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 46,308 मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में कोरोना संक्रमण के कारण 853 मरीजों की मौत हुई है।

देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना से 58,474

मरीज ठीक हुए हैं। इसको मिलाकर अब तक कुल 2 करोड़ 95 लाख 40 हजार 315 लोग रिकवर हो चुके हैं। भारत की कोरोना रिकवरी दर अभी 97.01% है। इसके साथ ही एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 13,620 की कमी आई है। अब 5.09 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है। कोरोना की सक्रिय दर फिलहाल 1.67% है।

मुलायम सिंह यादव ने लगवाया कोरोना का टीका, बेटे अखिलेश ने किया था विरोध  

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को लखनऊ में कोरोना टीके की पहली डोज ली। 81 साल के मुलायम सिंह यादव ने मेदांता हॉस्पिटल में वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। वैक्सीन लगवाते हुए मुलायम सिंह यादव की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

ऐस में अब दिलचस्प बात यह है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन का विरोध करते हुए कहा था कि वह वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। अखिलेश यादव ने कहा था कि मैं कोरोना का टीका नहीं लगवाऊंगा। क्योंकि यह टीका बेजेपी का है, मैं इस पर विश्वास नहीं कर सकता। उनके इस बयान को राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने चिकित्सकों व वैज्ञानिकों का अपमान बताते हुए अखिलेश से माफी मांगने की मांग की थी।

 

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कही ये बात

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी के बयान का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि  उन्हें कांग्रेस शासित राज्यों की तरफ देखना चाहिए, जहां टीकाकरण में खामियां है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित राज्य 1 मई से दिए गए कोटे को ले ही नहीं रहे हैं, जिनका इस्तेमाल 18 से 44 साल की आयु वाले लोगों के टीकाकरण के लिए किया जाना है। प्रकाश जावडेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री देश की जनता के साथ कोविड का सामना कर रहे हैं तब राहुल गांधी ऐसे प्रयासों के लिए नौटंकी शब्द का उपयोग करते हैं, ये देश और जनता का अपमान है। हम उनकी नौटंकी ऐसे शब्द का इस्तेमाल नहीं करेंगे क्योंकि उनकी नौटंकी जनता ने कब की बंद कर दी है।

इसके अलाव केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा कि आज राहुल गांधी बयान देखकर एक बात पक्की हो गई कि टूलकिट आपके ही द्वारा निर्मित है। जिस तरह की भाषा, तर्क और लोगों में डर फैलाने की आपने कोशिश की वो उसी रणनीति का हिस्सा है।

बता दें कि कोरोना संकट के दौरान राहुल गांधी ने सरकार के मैनेजमेंट में कमी रहने का आरोप लगाया था। राहुल गांधी ने कहा था कि ये दूसरी वेव प्रधानमंत्री की ज़िम्मेदारी है, प्रधानमंत्री ने जो नौटंकी की, अपनी ज़िम्मेदारी पूरी नहीं की उसका कारण दूसरी वेव है। अगर वैक्सीनेशन इसी तरह से चलता गया तो मई 2024 में हिन्दुस्तान की पूरी जनता का वैक्सीनेशन होगा।

देशभर में अब तक करीब 18 करोड़ लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका, यहां पढ़िए पूरी खबर  

नई दिल्ली। देश में अब तक कोविड-19 टीके की करीब 18 करोड़ (आज सुबह सात बजे तक मिली अस्थायी रिपोर्ट के मुताबिक 17.93 करोड़) खुराक दी जा चुकी हैं। कोविड-19 टीकाकरण अभियान ने सफलतापूर्वक 118 दिन पूरे कर लिए हैं, जिसमें सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के सहयोग के माध्यम से चिह्नित लाभार्थियों को 17.89 करोड़ खुराक दी गई है। भारत दुनियाभर में 114  दिनों में 17 करोड़ खुराक के लक्ष्य तक सबसे तेजी से पहुंचने वाला देश है। अमेरिका ने 115 दिन और चीन ने 119 दिन में इतनी खुराक दी थी।

1 मई 2021 से ‘उदारीकृत मूल्य निर्धारण और त्वरित राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण रणनीति’ लागू की जा रही है, जिसमें उपलब्ध खुराक की 50  प्रतिदिन संख्या भारत सरकार के माध्यम से निशुल्क आपूर्ति के रूप में राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के लिए निर्धारित की गई है, जबकि 50 प्रतिशत खुराक राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों द्वारा टीका निर्माताओं से सीधे खरीद के लिए उपलब्ध हैं।

किसी राज्य/केंद्रशासित प्रदेश को भारत सरकार का आवंटन आने वाले पखवाड़े में दूसरी खुराक के लिए खपत के तरीके और लाभार्थियों के भारके हिसाब से तय किया जाता है। 16-31 मई 2021 के पखवाड़े के लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कोविशील्ड और कोवैक्सीन की 191.99 लाख खुराक की निशुल्क आपूर्ति की जाएगी। इनमें कोविशील्ड की 162.5 लाख और कोवैक्सीन की 29.49 लाख खुराक शामिल हैं।

इस आवंटन का वितरण कार्यक्रम पहले से साझा किया जाएगा। राज्यों से अनुरोध किया गया है कि वे संबंधित अधिकारियों को निर्देश दें कि वे आवंटित खुराक का तर्कसंगत और विवेकपूर्ण उपयोग सुनिश्चित करें और टीका अपव्यय को कम करें।

भारत सरकार द्वारा 15 दिनों के लिए उपलब्ध करायी जाने वाली निशुल्क खुराक की संख्या के बारे में राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को अग्रिम रूप से सूचित करने के पीछे मूल उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि वे 45 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के लिए, और एचसीडब्ल्यू (स्वास्थ्य सेवा कर्मी) और एफएलडब्ल्यू (अग्रिम पंक्ति के कर्मी) के लिए दिए जाने वाली इन निशुल्क खुराक के विवेकपूर्ण और अधिकतम उपयोग के लिए प्रभावी योजना तैयार करें। पिछले पखवाड़े यानी 1-15 मई, 2021 में केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को 1.7 करोड़ से अधिक निशुल्क खुराक उपलब्ध करायी गई है।

इसके अलावा, राज्यों और साथ ही निजी अस्पतालों के लिए मई 2021 महीने में सीधी खरीद की खातिर 4.39 करोड़ से अधिक खुराक भी उपलब्ध कराई गई है।

 

 

यूपी के 11 और जिलों में आज से वैक्सीनेशन शुरू, सहारनपुर में जमकर उड़ीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां  

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सोमवार यानी आज से 11 और ज़िलों में 18 से 44 साल के लोगों को कोरोना का टीका लगना शुरू हो गया। बता दें कि 18 से 44 साल की उम्र के लोगों को वेक्सीन लगाने का अभियान सात ज़िलों में  1 मई से ही शुरू हुआ था। अब आज से यह अभियान यूपी के 18 ज़िलों में शुरू हो गया।

जनपद सहारनपुर में आयुष मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी ने जिला अस्पताल परिसर में टीकाकरण अभियान का उद्घाटन किया। ऐसे में जिले में टीकाकरण केंद्रों के बाहर लोगों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं। इस दौरान अव्यवस्थाओं को लेकर लोगों ने छिटपुट हंगामा भी किया। इतना ही सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां भी उड़ाई गईं।

वैक्सीनेशन स्थल पर मौजूद जिला अस्पताल CMO बीएस सोढ़ी ने बताया कि वैक्सीनेशन का कार्य जिला अस्पताल में शुरू कर दिया गया है। कुछ लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं, जिसका ध्यान पुलिस प्रशासन द्वारा रखा जा रहा है। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए भी कहा जा रहा है। इसके अलाव टीकाकरण स्थल पर मौजूद जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि टीकाकरण निर्धारित केंद्रों पर शुरू कराया गया है। कोविड पोर्टल और आरोग्य सेतु पर 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों का पंजीकरण शुरू किया गया था। लेकिन कुछ लोग पंजीकरण नहीं होने के बावजूद भी वैक्सीनेशन के लिए केंद्र पर पहुंचे हैं। जिन्हें समझाकर वापस घर भेजा जा रहा है कि जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है उनका वैक्सीनेशन नहीं किया जा सकता। जिसकी वजह से यहां पर भीड़ लगी हुई है। लोगों को खुद भी अपनी समझ बूझ से सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का कार्य करना चाहिए।

उधमसिंह नगर : विधायक के निर्देश पर सभासद ने विद्युत विभाग में लगवाया कोरोना वैक्सीनेशन कैंप

सितारगंज। क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा के निर्देश पर सभासद रवि रस्तोगी ने विद्युत विभाग कैंपस में सोमवार को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए टीकाकरण कैंप लगवाया। कैंप में विभाग के कर्मचारियों समेत दर्जनों लोगों ने वैक्सीन लगवाई।

बता दें कि सभासद रवि रस्तोगी लगातार वैक्सीनेशन कैंप लगाकर लोगों का टीकाकरण करा रहे हैं। इससे पूर्व उन्होंने टीचर कॉलोनी, वार्ड नंबर 5 की राम नगीना वाली गली आदि स्थानों पर कैंप लगवाकर दर्जनों लोगों को टीका लगवाया। सभासद रवि रस्तोगी ने सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन को कोरोना वैक्सीन के फायदे की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन लगवाकर डॉक्टर पुलिस और विभिन्न विभागों से जुड़े कोरॉना योद्धा संक्रमित लोगों के बीच रहकर उनकी लगातार सेवा कर रहे हैं।  कोरोना वैक्सीन की डोज इस तरह के लोगों को संक्रमण से बचा रही हैं। उन्होंने आमजन से टीकाकरण कराने की अपील की। जिसके बाद टीकाकरण के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे।

रिपोर्ट- दीपक भारद्वाज