Tag Archives: coronavaccine

भारत बायोटेक का ऐलान, कोरोना वैक्सीन से साइड इफेक्ट होने पर मिलेगा मुआवजा

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने भारत बायोटेक को  कोवैक्सीन के 55 लाख डोज खरीदने का ऑर्डर दिया है। ऐसे में भारत बायोटेक का कहना है कि वैक्सीन लगाए जाने वाले व्यक्ति में अगर कोई साइड इफेक्ट दिखाई पड़ता है तो कंपनी उसे मुआवजा देगी। दरअसल, भारत में कोरोना के खात्मे के लिए शनिवार से दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान शुरू हुआ है।

भारत बायोटेक ने कहा है कि कोरोना की वैक्सीन दिए जाने वाले शख्स को एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करना होगा। किसी भी अनहोनी की स्थिति में कंपनी की तरफ से उसे मुआवजा दिया जाएगा।  साथ ही कंपनी ने कहा कि मुआवजा तभी दिया जाएगा जब साइड इफेक्ट का कारण वैक्सीनेशन ही होगा।

वैक्सीन को लेकर तमाम अफवाहों पर लगी रोक, AIIMS के डॉ गुलेरिया ने दिए वैक्सीन से जुड़े सवालों के जवाब

नई दिल्ली। देश में वैस्सीनेशन का काम शुरु हो चुका है। दिल्ली के एस्म में डॉ. गुलेरिया ने सबसे पहले कोरोना वैक्सीन की डोज ली। वैक्सीन लेने के बाद डॉक्टर गुलेरिया ने वैक्सीन को लेकर उठ रहे सवालों और अफवाहों पर विराम लगाते हुए सभी सवालों के जवाब दिए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वैक्सीन को लेकर उठ रहे सवालों के बीच उनका जवाब देने के लिए तीन वीडियो जारी किए।

डॉ. गुलेरिया ने कहा है कि शुरुआत में सभी लोगों को कोविड वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। उन्होंने कहा है कि सरकार ने रिस्क फैक्टर के हिसाब से टीकाकरण की प्राथमिकताएं तय की हैं। उन्होंने कहा कि पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके लगाए जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः देश में शुरु हुआ वैक्सीनेशन का कार्यक्रम, AIIMS के डायरेक्टर गुलेरिया ने लगवाया कोरोना का टीक

एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर गुलेरिया ने कोरोना वैक्सीन को लेकर उठ रहे सवालों के बीच उन सवालों को जवाए दिए हैं, जिसको लेकर लोगों के मन में भ्रम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वैक्सीन को लेकर उठ रहे सवालों के बीच उनका जवाब देने के लिए तीन वीडियो जारी किए।

ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, कहा- सूबे के सभी लोगों को फ्री में मिलेगा कोरोना का टीका

पश्चिम बंगाल। कोरोना वैक्सीन को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बड़ा ऐलान किया है। ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य सरकार सूबे के सभी जरूरतमंद लोगों को कोरोना का टीका मुफ्त में लगवाएगी। ममता ने बताया कि राज्य सरकार इसके लिए व्यवस्था कर रही है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। ममता बनर्जी के इस ऐलान को राज्य में होने वाले विधान सभा चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है।

बता दें कि देशभर कोरोना की वैक्सीन का टीकाकरण 16 जनवरी 2021 से शुरू होगा। इससे पहले ममता बनर्जी ने अपने राज्य के लोगों को कोरोना का वैक्सीन मुफ्त में लगवाने का फैसला किया है।

फिलहाल आपको बता दें कि 16 जनवरी से देशभर में शुरू होने वाला टीकाकरण सबके लिए नहीं बल्कि चुनिंदा लोगों के लिए है। इसमें स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर, 50 साल से ज्यादा उम्र के वैसे लोग जिन्हें पहले से कोई बीमारी है, शामिल हैं।

 

ब्राजील के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कोरोना वैक्सीन जल्द भेजने की लगाई गुहार

नई दिल्ली। ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर जल्द से जल्द ब्राजील में कोविड वैक्सीन भेजने की गुजारिश की है। जिससे ब्राजील में वैक्सीनेशन की शुरुआत हो सके।

बता बता दें कि ब्राजील में कोरोना का कहर चरम पर है। ऐसे में ब्राजील जल्द से जल्द इस कोरोना वायरस वैक्सीन को अपने देश में मंगाना चाहता है। इसके लिए ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने प्रधानमंत्री मोदी से मांग की है कि जल्द से जल्द ब्राजील को AstraZeneca की कोरोना वैक्सीन मुहैया कराई जाए, जिससे उनके देश में भी कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हो सके।

यह चिट्ठी बोलसोनारो के ऑफिस द्वारा जारी की गई है। बता दें कि दुनिया में कोरोना से प्रभावित देशों की सूची में ब्राजील दूसरे स्थान पर है। ऐसे में ब्राजील में वैक्सीनेशन की शुरुआत न हो पाने व देरी होने के कारण ब्राजील पर दबाव बढ़ता जा रहा है। ऐसे में वहां की जनता व विपक्षी दल द्वारा सरकार पर दबाव भी बढ़ाए जा रहे हैं।

 

11 जनवरी को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे पीएम मोदी

 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 जनवरी को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक करेंगे। इस बात की जानकारी पीएमओ के ट्विटर हैंडल के जरिए दी गई। इस दौरान पीएम मोदी कोरोना टीकाकरण की तैयारियों को लेकर राज्य के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे।

बैठक में कोविड-19 वैक्‍सीन की रणनीति को लेकर राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों के साथ चर्चा की जाएगी। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 के खिलाफ प्राथमिकता वाले लोगों के टीकाकरण के बाद जल्द ही पूरी आबादी का टीकाकरण सच्चाई होगी।

यहां राजीव गांधी राजकीय अस्पताल में कोविड-19 टीकाकरण पूर्वाभ्यास की समीक्षा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में वर्धन ने कहा कि केंद्र ने टीकाकरण के संभावित लाभार्थियों का पता लगाने के लिए नए कोविड-19 मंच की शुरुआत की है और साथ ही उन्हें इलेक्ट्रॉनिक प्रमाण पत्र भी जारी कर रही है।