Tag Archives: coronavaccine

कनाडा की दवा कंपनियों ने कोविड वैक्सीन के लिए भारत सरकार से लगाई गुहार

दिल्ली। कनाडा फ़ार्मास्युटिकल कंपनी भारत सरकार के साथ कोविशल्ड की खुराक आयात करने के लिए चर्चा कर रही है। दिलचस्प बात यह है कि अगर यह सौदा होता है तो कनाडा में उपयोग के लिए नहीं बल्कि लैटिन अमेरिका में निर्यात के लिए होगा।

मिल रही जानकारी के मुताबिक, कनाडा की सरकार COVID-19 टीकाकरण कार्यक्रम को जारी रखने के लिए पर्याप्त वैक्सीन खुराक की खरीद के लिए संघर्ष कर रही है। ऐसे में प्राइवेट दवा कंपनियों ने कोविशिल्ड की खुराक के लिए भारत सरकार से गुहार लगाई है। हालांकि विडंबना यह है कि उस टीके को कनाडा के लोगों के लिए नहीं, लैटिन अमेरिका के लिए निर्यात किया जाएगा।

वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों ने पुष्टि की है कि बातचीत शुरू हो गई है, लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इसपर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि कंपनी ब्रिटेन में विकसित और पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका यानी कोविशिल्ड वैक्सीन के 50,000 खुराक का आयात करना चाहती है।

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा- शनिवार को सिर्फ एक दिन में 2.06 लाख स्वास्थ्यकर्मियों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन

नई दिल्ली। भारत में जहां तेज गति से कोरोना टीकाकरण का काम चल रहा है तो वहीं कोरोना के नए मामलों की रफ्तार भी तेज गति से घट रही है, जिसके चलते देश में कोरोना से ठीक होने वालों के रिकॉर्ड आंकड़े सामने आ रहे हैं साथ ही मृत्यु दर में भी खासी कमी दर्ज की जा रही है।

कोविड-19 के खिलाफ देश में 16 जनवरी से शुरू हुआ टीकाकरण अभियान लगातार जारी है। इस टीकाकरण अभियान में फ्रंटलाइन वर्कर्स को तवज्जो दी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शनिवार को कहा कि अभी तक 37 लाख से ज्यादा लोगों को कोविड की वैक्सीन दी जा चुकी है। शनिवार को ही एक दिन में 2 लाख 6 हजार 130 लोगों को वैक्सीन दी गई।

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों और दूसरे अधिकारियों के साथ कोविड टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा की। समीक्षा बैठक के दौरान राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से टीकाकरण से संबंधित मुद्दों और प्रतिक्रिया पर व्यापक चर्चा हुई।

कोरोना से जारी जंग के बीच शनिवार को भारत में कुल सक्रिय मामलों की संख्‍या घटकर 1.7 लाख से कम रह गई है। देश में सक्रिय मामले अब कुल संक्रमित मामलों का 1.6 प्रतिशत से कम रह गए हैं। कुल रिकवरी में लगातार हो रही वृद्धि के साथ भारत की रिकवरी दर लगभग 97 प्रतिशत तक पहुंच गई है। भारत में रिकवरी दर वैश्विक स्‍तर पर सबसे अधिक है।

उम्मीद की जानी चाहिए कि लगातार चल रहे टीकाकरण अभियान और कोविड प्रोटोकॉल को अपनाकर भारत जल्दी ही इस जंग में जीत हासिल कर लेगा.

 

5 महीने से ये महिला झेल रही है कोरोना का दंश, 32वीं बार भी रिपोर्ट आई कोविड-19 पॉजिटिव

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वैक्सीन आने से लोगों ने राहत की सांस ली है और दूसरी तरफ कोरोना के केस में कमी भी देखने को मिल है। लेकिन इन सब के बीच कोरोना के एक अजीबो-गरीब केस ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने का काम किया है। राजस्थान की एक महिला की 32वीं बार कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। लगातार 32वीं बार कोविड-19 की पुष्टि होने के बाद डॉक्टर भी हैरान हैं और इसीलिए महिला को जयपुर भेज दिया गया है।

दरअसल, राजस्थान के भरतपुर शहर में अपना घर आश्रम में पिछले 5 महीने से कोरोना वायरस से जंग लड़ रही शारदा देवी की एक और रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। पहली बार 4 सितम्बर को कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद बुधवार को लगतार 32वीं जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पांच महीनों से कोरोना संक्रमण का दंश झेल रही महिला शारदा देवी को कोविड-19 से छुटकारा क्यों नहीं मिल पा रहा है इसे लेकर डॉक्टर भी चिंतित है लेकिन उसे बेहतर इलाज के लिये जयपुर भेजे जाने पर अब भी कोई फैसला नहीं लिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक शारदा देवी के माता-पिता का निधन हो गया था। और ससुराल वालों ने भी घर से निकाल दिया था। उसके बाद महिला को अपना घर आश्रम में रखा गया। लेकिन तभी उसकी कोरोना जांच करवाई गयी, यह पहली जांच रिपोर्ट 4 सितम्बर को आयी थी। इसमें शारदा कोविड-19 पॉजिटिव पायी गई थी।

बहरीन और श्रीलंका को भारत की कोविशील्ड की खेप रवाना

मुंबई । कोरोना के खिलाफ भारत लगातार डट कर लड़ाई लड़ रहा है। देश में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाककरण अभियान चल रहा है। भारत में दो वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है. ऐसे स्थिति में भारत केवल अपने लोगों के लिए ही नहीं बल्कि दुनिया के दूसरे देशों को भी वैक्सीन पहुंचा रहा है। कोरोनावायरस से बुरी तरह प्रभावित कई देशों को भारत वैक्सीन दे रहा है।

बता दें कि भारत के सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा बनाई गई वैक्सीन कोविशील्ड की एक खेप आज मुंबई से श्री लंका की राजधानी कोलंबो और बहरीन के लिए रवाना की गई । मुंबई की साइट पर कोविशील्ड के बड़े-बड़े बक्से देखे गए जिनमें वैक्सीन बंद थी। इस मुश्किल घड़ी में भारत ने अपने साथ-साथ जरूरतमंदों की भी कोरोना से डलन में मदद की है।

 

उत्तराखंड : गदरपुर विधानसभा में डॉ. अंजनी कुमार को लगा कोरोना का पहला टीका

उत्तराखंड। गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन लगाने का आज शुभारंभ हो गया। पहला टीका डॉक्टर अंजनी कुमार को लगाया गया। टीका लगाने के बाद डॉ.अंजनी कुमार ने कहा कि टीका लगने के आधे घंटे बाद तक मैं ऑब्जर्वेशन रूम में हूं, किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई है।
इलके अलावा डॉक्टर अंजनी कुमार ने कहा कि बड़े सौभाग्य की बात है पूरे गदरपुर विधानसभा में पहला टीका मुझे लगाया गया है। मुझे किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई और हमें देश के सभी डॉक्टरों पर पूरा भरोसा है, जिन्होंने इस वैक्सीन को बनाया है।
साथ ही उन्हों ने लोगों से अपील की है कि टीका लगाने के लिए कोई खाली पेट ना आये। सभी लोग नाश्ता करने के बाद ही अस्पताल परिसर में आकर अपनी बारी का इंतजार करें। डॉक्टर पर भरोसा रखें क्योंकि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हम सभी डॉक्टर तैयार हैं।

जानिए, प्रधानमंत्री मोदी कब लगवाएंगे कोरोना का टीका ?  

नई दिल्ली। वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। देश में फिलहाल अभी कोरोना टीकाकरण का पहला चरण चल रहा है। इस चरण में स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है।

बता दें कि टीकाकरण की शुरुआत में ही पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहाथा कि वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में 50 साल से ऊपर के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। जिसके तहत अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी टीका लगवाएंगे।

बताते चलें कि देशभर में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है। विपक्षी पार्टियां कोरोना टीकाकरण को लेकर राजनीति करने से बाज नहीं आ रही हैं। विपक्षी पार्टियों ने पीएम मोदी पर सवाल उठाया कि आखिरी वह कोरोना का टीका क्यों नहीं ले रहे हैं। ऐसे में अब पीएम मोदी का यह अहम फैसला विपक्षी पार्टियों करारा जवाब देगा।

पड़ोसी देशों की मदद के लिए भारत का बड़ा कदम, भूटान, मालदीव को भेजी कोरोना वैक्सीन की पहली खेप    

नई दिल्ली। भारत ने अपने पड़ोसी देशों की मदद को लेकर भी कदम बढ़ा दिए हैं। भारत ने बुधवार को भूटान और मालदीव को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप भेजी है।

विदेशमंत्री डॉ. एसजयशंकर ने बताया कि वैक्‍सीन मैत्री  की शुरूआत हो चुकी है। टीकों की खेप बुधवार को भूटान पहुंच गई है। उन्‍होंने कहा कि यह भारत की पड़ोसी पहले  नीति  का एक और उदाहरण है।  भूटान के विदेश मंत्री तांडी दोरजी ने टीके भेजने और कोविड के खिलाफ लड़ाई में उसकी मदद करने के लिए भारत को शुक्रिया कहा।

उधर, मालदीव के विदेश मंत्री अब्‍दुल्‍ला शाहिद ने भारत के सीरम इंस्टिटयूट से एक लाख कोविशील्‍ड के टीके मिलने पर खुशी जताकर भारत को धन्यवाद दिया। उन्‍होंने कहा कि भारत ने संकट की घड़ी में हमेशा मालदीव का साथ दिया है।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पडोसी देशों को दी जा रही मदद पर कहा कि भारत अपने विश्‍वसनीय सहयोगियों और वैश्विक समुदाय की स्‍वास्‍थ्‍य जरूरतों में काम आकर गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

 

कोवैक्सीन को लेकर उठे सवाल, कंपनी के मालिक ने कह- 200 फीसदी सुरक्षित है हमारी वैक्सीन

नई दिल्ली। भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ को ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया की इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी तो मिल गई है, लेकिन कुछ लोग इसे लेकर तमाम सवाल खड़े कर रहे हैं। इसकी सुरक्षा, प्रभावशीलता और डेटा पर पारदर्शिता को लेकर कई सवाल उठाए गए हैं।

बता दें कि भारत बायोटेक के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर कृष्णा एल्ला ने कहा है कि कोवैक्सीन 200 फीसदी सुरक्षित है। हमें वैक्सीन बनाने का अच्छा अनुभव है और हम विज्ञान को गंभीरता से लेते हैं। साइड इफेक्ट को लेकर कंपनी ने कहा कि अगर कोई इम्यूनो कॉम्प्रोमाइज्ड हैं या किसी को पहले से कोई बीमारी है और दवा चल रही है तो ऐसे लोग फिलहाल कोवैक्सीन न लें।

भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन की डिटेल फैक्टशीट में इसकी जानकारी दी है साथ ही भारत बायोटेक ने अपनी फैक्टशीट में ये भी सुझाव दिया कि अगर कोवैक्सीन की खुराक लेने के बाद किसी में कोविड-19 से संक्रमित होने के लक्षण दिखते हैं, तो आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना होगा। इसके रिजल्ट को ही सबूत माना जाएगा। भारत बायोटेक ने कहा कि ये सुझाव रक्षात्मक तौर पर दिए गए हैं।

छत्तीसगढ़ : जांजगीर चाम्पा जिले में पहुंची कोरोना वैक्सीन की 6360 डोज, डॉ. अनिल जगत को दी गई पहली खुराक

छत्तीसगढ़। जांजगीर चाम्पा जिले में भी आज से कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हो गया। यहां सबसे पहले 10405  फ्रंट लाइन वारियर्स को यह वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए जिले में कोरोना वैक्सीन की 6360 डोज आ चुकी है।

जिला हॉस्पिटल के सिविल सर्जन डॉ. अनिल जगत को वैक्सीन की पहली डोज दी गई। वैक्सीनेशन के बाद उन्होंने बताया की वे पूरी तरह से स्वास्थ हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा की जब भी आपकी बारी आए बिना डर भय और संदेह के वैक्सीनेशन सेंटर जाकर वैक्सीन लगवाएं। इस दौरान जिले के कलेक्टर यशवंत कुमार भी मौजूद रहे, जिन्होंने जिलेवासियों को वैक्सीनेशन प्रारंभ होने की बधाई देते हुए बताया कि आज जिले के 3 केंद्रों जिला हॉस्पिटल जांजगीर, सीएचसी बलौदा और सीएचसी अकलतरा में 50-50 लोगो को वैक्सीन लगाई जाएगी।

रिपोर्ट- पप्पू यादव

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की परिचायक है ‘मेड इन इंडिया’ वैक्सीन

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह  ने कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरूआत पर सभी वैज्ञानिकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि देश आज एक ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने जा रहा है।  अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत ने एक अहम पड़ाव पार किया है। विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान  भारत के वैज्ञानिकों की अपार क्षमता और हमारे नेतृत्व की शक्ति को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाला यह ‘नया भारत’ आपदाओं को अवसर में और चुनौतियों को उपलब्धियों में बदलने वाला भारत है।  यह ‘मेड इन इंडिया’ वैक्सीन आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की परिचायक है।