‘सत्याग्रह नहीं, दुराग्रह है’ सोनिया गांधी पर ED की कार्रवाई पर बीजेपीऔर कांग्रेस आमने-सामने…
नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर ईडी की कार्रवाई को लेकर बीजेपी और कांग्रेस नेता आमने सामने आ...

DESK : नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर ईडी की कार्रवाई को लेकर बीजेपी और कांग्रेस नेता आमने सामने आ गए हैं। दरअसल, कांग्रेस के कुछ सांसदों ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार से जुड़े धनशोधन मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ किये जाने को लेकर वीरवार को जांच एजेंसियों के कथित दुरूपयोग के मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए लोकसभा में कार्यस्थगन के नोटिस दिए। लोकसभा सदस्य मणिकम टैगोर ने नोटिस में कहा कि सदन में नियत कामकाज को स्थगित कर इस महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की जाए। उन्होंने कहा कि ईडी के ‘दुरुपयोग ‘ और ‘जांच एजेंसी के समक्ष लंबित भाजपा सरकार से जुड़े घोटालों’ पर सदन में चर्चा की जाए।
वहीं इस पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि जांच एजेंसी अपना काम कर रही हैं। बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज सोनिया गांधी की ईडी के द्वारा पूछताछ होने वाली है. इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी सत्याग्रह करने वाली है, ये सत्याग्रह नहीं, देश और देश के कानून, देश की संस्थाओं के खिलाफ दुराग्रह है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी इस मामले में बेल पर हैं, इन पर धोखाधड़ी का भी आरोप है।
रविशंकर ने कहा कि एक तरफ हम हैं, जो कानून का, संस्थाओं का सम्मान करते हैं, दूसरी तरफ इनका आचरण देखिए, इनके मुख्यमंत्री दिल्ली में बैठे हुए हैं। सारे एमपी सदन छोड़कर, उनके समर्थन में ईडी और अन्य संस्थाओं का मनोबल गिरा रहे हैं। गैर कानूनी तरीके से नेशनल हेराल्ड की पूरी संपत्ति को यंग इंडिया को दे दिया गया। नेशनल हेराल्ड के पास हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति है। कई शहरों पर ये संपत्ति है, जिसकी जमीन को कांग्रेस सरकारों ने सस्ते दाम पर दिया. उससे हजारों करोड़ रुपये का किराया आता है।