Tag Archives: HARYANA

हरियाणा में 3 मई से एक हफ्ते का संपूर्ण लॉकडाउन, जानिए किन गतिविधियों की रहेगी छूट

हरियाणा। राज्य में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलो के देखते हुए 3 मई से एक सप्ताह का संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया गया है। इससे पहले राज्य के नौ जिलों में साप्ताहिक कर्फ्यू लागू किया गया था। कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए हरियाणा सरकार ने पूरे राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है।

राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने रविवार को ट्वीट कर बताया कि तीन मई से पूरे राज्य में सात दिनों का लॉकडाउन रहेगा। हरियाणा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 125 लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 4,341 हो गई। इसके अलावा संक्रमण के 13,588 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 5,01,566 तक पहुंच गई।

इमरजेंसी सेवाओं को रहेगी छूट

हरियाणा सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों के अंदर रहना होगा। लॉकडाउन के दौरान किसी भी व्यक्ति को घर छोड़ने या पैदल चलने, वाहन से आवाजाही करने या सार्वजनिक स्थानों पर घूमने की अनुमति नहीं होगी। सिर्फ आवश्यक सेवाओं को पाबंदियों से छूट दी गई है।

 

हरियाणा : चोरों ने 12 घंटे बाद लौटा दी चोरी की हुई वैक्सीन, माफी भी मांगी  

जींद। हरियाणा के जींद में सिविल अस्पताल में चोरी का एक अजीब मामला सामने आया है। यहां 21 अप्रैल की  रात करीब 12 बजे चोरों ने कोरोना की वैक्सीन कोवैक्सीन और कोविशील्ड की कई सौ डोज चुरा लीं लेकिन,  22 अप्रैल को चोर सिविल लाइन थाने के बाहर एक चाय वाले को सारी वैक्सीन लौटा गया। यहां तक तो मामला फिर भी साधारण था लेकिन चोर वैक्सीन के साथ में एक नोट भी छोड़ गया। नोट पर लिखा है- सॉरी मुझे पता नहीं था कि ये कोरोना की दवाई है।

पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार को दिन में करीब 12 बजे एक बाइक सवार युवक सिविल लाइन के पास चाय के खोखे पर पहुंचा। उसने वहां बैठे बुजुर्ग को बैग थमाते हुए कहा कि ताऊ इस बैग में मुंशी का खाना है। इसे थाने में मुंशी को दे आना। बुजुर्ग ने उस बैग को मुंशी को दे दिया। जब बैग को खोला तो उसमें कोरोना वैक्सीन की चोरी हुई शीशियां थीं। कोविशील्ड की 182 वाइल और कोवैक्सीन की 440 वाइल। इन शीशियों के बीच में पर्ची पर लिखा था, सॉरी मुझे पता नहीं था कि ये कोरोना की दवाई है।

दरअसल बुधवार रात को नागरिक अस्पताल स्थित पीपी सेंटर से 1710 कोविड वैक्सीन चोरी हो गई थी। इसमें 1270 वैक्सनी कोविशील्ड व 440 को वैक्सीन थी। घटना का पता सुबह सवा पता लगा जब सफाई कर्मचारी पीपी सेंटर के सामने सफाई कर रहा था। सफाई कर्मचारी ने देखा कि पीपी सेंटर का ताला टूटा हुआ था। उसने इसकी जानकारी तुरंत फोन पर स्वास्थ्य निरीक्षण राममेहर वर्मा को दी। ड्यूटी पर कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी शीला देवी ने आकर देखा तो कोविड वैक्सीन गायब थी और फ्रिजर के बाहर बच्चों व गर्भवती महिलाओं को लगने वाली वैक्सीन भी बाहर बिखरी पड़ी हुई थी।

 

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा- हरियाणा और यूपी ने ऑक्सीजन को लेकर मचा रखा है जंगलराज

नई दिल्ली।  दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन पूरी तरह खत्म हो गई है। सरोज, राठी, शांति मुकुंद, तीरथ राम अस्पताल, यूके अस्पताल, जीवन अस्पताल का कहना है कि हमारे यहां ऑक्सीजन खत्म हो गई है। हम जैसे-तैसे उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर देने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जब केंद्र सरकार ने दिल्ली का ऑक्सीजन का आवंटन बढ़ा दिया है तो हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सरकारें इस तरह का व्यवहार क्यों कर रही हैं जैसे दिल्ली का उत्तर प्रदेश और हरियाणा से झगड़ा है।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज दिल्ली में चारों तरफ ऑक्सीजन की त्राही इसलिए मची हुई है क्योंकि हरियाणा और उत्तर प्रदेश ने ऑक्सीजन को लेकर जंगलराज मचा रखा है। वहां की सरकारें, अधिकारी, पुलिस वहां के ऑक्सीजन प्लांट से दिल्ली के लिए ऑक्सीजन नहीं निकलने दे रहे हैं। केंद्र सरकार इसमें हस्तक्षेप करे।

 

हरियाणा के 21 जिलों को CM मनोहरलाल ने दी बड़ी सौगात, 1411 करोड़ के 163 प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन

हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद को छोड़कर प्रदेश के बाकी 21 जिलों के लिए 1411 करोड़ रुपए के 163 परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री ने राज्य के अलग-अलग जिलों में सड़क निर्माण, अंत्योदय योजना, परिवार पहचानपत्र समेत कई योजनाओं की शुरुआत की। वहीं, रोहतक में मेडिकल कॉलेज की स्थापना को भी सीएम ने हरी झंडी दिखाई।  सीएम ने 935 करोड़ रुपए की 83 परियोजनाओं का शिलान्यास और 475 करोड़ रुपए की लागत की 80 परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

विकास कार्यों के उद्घाटन के बाद सीएम खट्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’  की राह पर सरकार प्रदेश का समग्र विकास कर रही है। सरकार अंत्योदय की कल्याणकारी भावना के साथ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम कर रही है।

सीएम खट्टर ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछली सरकारों की तरह प्रदेश को वर्ग और जिलों में नहीं बांटा, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलंबन और स्वाभिमान को प्राथमिकता दी। अंत्योदय और परिवार पहचानपत्र योजनाओं के बारे में उन्होंने कहा कि अब तक 60 लाख परिवारों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है।

हरियाणा में खट्टर सरकार ने जीता विश्वासमत, विधानसभा में कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव धराशाई  

नई दिल्ली। हरियाणा में खट्टर सरकार के खिलाफ लाया गया कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव पर जीत हासिल की। सदन में खट्टर सरकार को 55 विधायकों का साथ मिला। जबकि 32 विधायकों ने कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में वोट किया। अविश्वास प्रस्ताव के धराशाई होते ही कांग्रेस के विधायकों ने सदन में नारेबाजी शुरू कर दी।

बता दें कि आज  यानी बुधवार सुबह 11 बजे सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई। कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर से सदन में सरकार पर कई आरोप लगाए गए, जिसका सीएम मनोहर खट्टर ने जोरदार जवाब दिया।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वह अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए कांग्रेस के अहसानमंद हैं। उन्होंने कहा कि मुझे अपनी छह साल की सरकार का लेखा-जोखा रखने का मौका मिला। सत्ता को लेकर कांग्रेस की मृगतृष्णा। इसमें पानी नहीं रेत ही मिलेगा। सीएम ने कहा विपक्ष का विश्वास तो कभी नहीं मिलेगा, हमें तो जनता का विश्वास जीतना है।

दिल्ली समेत इन 8 राज्यों में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले,  रोकथाम के लिए केंद्र सरकार ने दिए निर्देश

नई दिल्ली।  केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी.के पॉल ने आज हरियाणा, आन्ध्र प्रदेश, ओडिशा, गोआ, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और चंडीगढ़ के स्वास्थ्य सचिव से बात की है।

बता दें कि इन राज्यो में हाल के दिनों में कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी गई है।  इन आठ राज्यों में कोरोना के मामलों की समीक्षा भी गई है। इन राज्यों को निगरानी को बढ़ाने, कंटेनमेंट जोन बनाने और टेस्ट बढ़ाने को कहा गया है।

इसके अलावा दिल्ली के नौ जिलों, हरियाणा के 15 जिलों, आंध्र प्रदेश के 10, ओडिशा के 10, हिमाचल प्रदेश के 9, उत्तराखंड के 7 और गोआ के 1 जिले में टेस्ट में गिरावट देखी गई है। इन राज्यों में आरटीपीसीआर टेस्ट को बढ़ाने के लिए बोला गया है। इन जिलों में टीकाकरण अभियान को तेज कर मिशन मोड़ में चलाने को कहा गया है।

 

हरियाणा सरकार का बड़ा तोहफा, अब हर बीपीएल परिवार करा सकेगा घर की मरम्मत

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने गुरु रविदास जयंती पर राज्य के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। डा. बीआर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना का लाभ अब सभी बीपीएल  परिवारों को मिलेगा। अभी तक यह लाभ केवल अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों को ही मिल रहा था।

योजना के तहत घर की मरम्मत के लिए वित्तीय सहायता 50 हजार रुपये की जगह 80 हजार रुपये मिलेगी। इसके अलावा अनुसूचित जाति को उत्पीड़न के मामले में दी जाने वाली कानूनी सहायता को 11 हजार से बढ़ाकर 21 हजार रुपये कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने निवास पर संत शिरोमणि गुरु रविदास की 644वीं जयंती पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में यह घोषणाएं की। इस दौरान बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह उनके साथ थे। इस दौरान सभी 22 जिलों में एक साथ जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जिनसे सीएम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जुड़े।

प्रदेश में फिलहाल 65 लाख परिवारों में से 54 लाख के पीपीपी कार्ड बन चुके हैं। शेष कार्य भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

परिणय सूत्र में बंधने जा रही हैं SDM श्वेता सुहाग, हरियाणा सिविल सर्विसेज की टॉपर का जानें कौन है हमसफर?

नई दिल्ली। हरियाणा सिविल सर्विसेज-2016 बैच की टॉपर व खरखौदा उपमंडल अधिकारी (SDM) श्वेता सुहाग ने अपना जीवन साथी चुन लिया है। वे भिवानी के व्यवसायी हरीश सांगवान के साथ रोहतक के एक मैरिज पैलेस में 12 मार्च को परिणय सूत्र में बंध जाएंगी। मूलरूप से जिला झज्जर के गांव बिसान की रहने वाली श्वेता सुहाग ने वर्ष 2016 में हरियाणा सिविल सर्विसेज परीक्षा में टॉप कर जिले का नाम रोशन किया था। इसके बाद उन्हें सोनीपत जिले का बतौर सीटीएम नियुक्ति दी गई थी।

इसके बाद बतौर खरखौदा उपमंडल अधिकारी 16 अगस्त 2018 को नियुक्त किया गया था। अभी वह रोहतक की सनसिटी सोसायटी में रहती हैं।

हरीश सांगवान के पिता नेपाल में करते हैं कारोबार

श्वेता के होने वाले जीवन साथी कारोबारी हरीश सांगवान का जन्म नेपाल में हुआ है। उनके पिता रोशनलाल नेपाल में कारोबार करते हैं। हरीश सांगवान के पिता मूलरूप से भिवानी के रहने वाले हैं लेकिन हरीश ने हरियाणा में कार्निस फूड ब्रांड के नाम से अपनी कंपनी शुरु की है। हरीश ने पायलट की परीक्षा भी पास कर ली थी लेकिन उनका रुझान बिजनेस की ओर था। अपने एक कामन फ्रेंड के माध्यम से एसडीएम श्वेता सुहाग व हरीश सांगवान एक दूसरे से मिले थे। बात रिश्ते तक पहुंची और दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। हरीश सांगवान ने निरमा विश्वविद्यालय अहमदाबाद से एमबीए किया हुआ है। फिलहाल हरीश सांगवान भिवानी में ही रहते हैं वहीं से अपना कारोबार करते हैं।

सांपला की एसडीएम हैं श्वेता

शुक्रवार को जारी आदेश के अनुसार, श्वेता सुहाग का तबादला खरखौदा से सांपला कर दिया गया है। उन्हें सांपला का एसडीएम बनाया गया है। इसके अलावा उन्हें रोहतक की चकबंदी विभाग की संयुक्त निदेशक की जिम्मेदारी भी दी गई है लेकिन अभी उन्होंने कार्यभार नहीं संभाला है। फिलहाल वह कार्यभार कब संभालेंगी इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है।

हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, जानिए प्रदेश में किस दिन से खुलेंगे कक्षा तीन से पांचवीं तक के स्कूल ?

हरियाणा सरकार ने 24 फरवरी से कक्षा 3 से 5 तक के छात्रों के लिए फिर कक्षाएं शुरु करने का फैसला किया है।इन स्टूडेंट्स की कक्षाएं प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी। इसके पहले आठवीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स के लिए 27 जुलाई से स्कूल खुल चुके हैं। अगर स्‍टूडेंट ऑनलाइन क्‍लास चाहेंगे तो यह क्‍लास भी उनके लिए जारी रखी जाएंगी।

बता दें कि हरियाणा शिक्षा विभाग ने कक्षा तीसरी से पांचवीं तक के बच्चों के लिए 24 फरवरी से स्कूल खोलने की घोषणा की है। हरियाणा में कोरोना महामारी के बाद स्कूल-कॉलेज बंद थे, जिनको सरकार एक-एक करके खोल रही है।

 

रोहतक के अखाड़े में कोच ने खेला खूनी खेल,मासूम पर भी नहीं आई दया

रोहतक: जाट कालेज के अखाड़े में हुए नृशंस हत्याकांड में सनीसनीखेज और रोंगटे खड़े कर देने वाले खुलासे हुए हैं। इसी अखाड़े में कुश्‍ती कोच रहे सुखवेंद मोर ने दिल दहाला देने वाला खूनी खेल खेला। वह एक के बाद एक व्‍यक्ति को बहाने से बुलाता गया और उनकी गोली मार हत्‍या कर उनके शव को कमरे में छिपाता गया।

इस तरह उसने तीन कुश्‍ती कोच, एक महिला पहलवान और एक कोच की पत्‍नी यानि कुल पांच लोगाें की हत्‍या कर दी।यहां तक की उसने तीन साल के मासूम को भी नहीं छोड़ा और उसके सिर में भी गोली मार दी। चार दिन बाद मासूम ने भी दमतोड़ दिया।

पुलिस की अब तक की जांच में खुलासा हुआ है वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपित ने चार दिन पहले ही साजिश रच ली थी। साजिश के तहत उसने एक-एक व्यक्ति को फोन कर और मैदान में वर्कआउट करते समय आवाज लगाकर बुलाया। बारी-बारी से हत्या के बाद उनके शव को छिपाता रहा। इस तरह एक के बाद दूसरे को बुलाकर मौत के घाट उतारता चला गया।

यह सुखवेंद्र को नागवार गुजरा। उसका मानना था कि उसने अखाड़े के लिए काफी मेहनत की थी, लेकिन अब उसे ही बाहर निकाला जा रहा है। इसी वजह से उसने करीब चार दिन पहले हत्याकांड की साजिश रच ली थी। हत्याकांड से साफ है कि आरोपित किसी सूरत में मनोज के परिवार को जिंदा नहीं छोड़ना चाहता था।