Tag Archives: Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश : धर्म परिवर्तन कराने वालों की अब खैर नहीं, विधानसभा से लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून पारित

मध्य प्रदेश विधानसभा में ‘मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक-2021’ सोमवार को पारित हो गया। राज्य में इस विधेयक को राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद लागू किया जाएगा। इसके तहत अब जबरन धर्म परिवर्तन कराने वालों को पांच साल से लेकर 10 साल तक की जेल हो सकती है।

बता दें कि प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक मार्च को इस विधेयक को सदन में पेश किया था सोमवार को जिसे चर्चा के बाद ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।

कानून के अनुसार अब जबरन, भयपूर्वक, डरा-धमका कर, प्रलोभन देकर, बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कर विवाह करने और करवाने वाले व्यक्ति, संस्था अथवा स्वयंसेवी संस्था के खिलाफ शिकायत प्राप्त होते ही संबंधित प्रावधानों के मुताबिक आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकार के इस कानून का उल्लंघन करने वाली किसी भी शादी को शून्य माना जाएगा।

सीएम शिवराज सिंह का 62वां जन्मदिन आज, PMMODI समेत इन दिग्गजों ने दी बधाई

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज 62वां जन्मदिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गजों ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, भाजपा के ऊर्जावान नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को जन्मदिन की अशेष शुभकामनाएं। उन्होंने अपने नेतृत्व में राज्य को विकास की नई ऊंचाइयां दी हैं। मैं उनके सुखी, स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।

इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आप ऐसे ही निष्ठा और समर्पण से जनता के कल्याण और प्रदेश के विकास के लिए निरंतर कार्य करते रहें। मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना करता हूं।

गाड़ी रुकवा 3 दोस्तों ने कैब चालक को घोंपा चाकू,फिर ऐसे बची जान

मध्य प्रदेश। राजधानी में तीन युवकों और एक युवती ने एक कैब ड्राईवर के साथ हैरान कर देने वाली वारदात अंजाम दिया है। ये चारों लोग कैब बुक कर सैर-सपाटे पर निकले थे, तभी अयोध्या नगर बाइपास के पास चारों लोगों का कैब चला रहे ड्राईवर से झगड़ा हो गया।

उसके बाद चारों ने रास्ते में कार रोककर ड्राइवर को लूटने और हत्या के प्रयास से उस पर चाकुओं से हमला कर दिया, जिसमें ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। आपबीती बताते हुए ड्राइवर ने बताया कि जब झगड़ा होने के बाद उन्होंने मेरे ऊपर हमला किया तो कार में सवार युवती ने कहा कि बातें कम करो पहले इसका गला काट दो।

हालांकि, खून से सने ड्राइवर ने किसी तरह हॉर्न बजाकर अपनी जान बचाई और आरोपियों के भागने के दौरान उसने हिम्मत दिखाते हुए युवती को पकड़ लिया लेकिन बाकि तीन आरोपी भाग निकले।

दरअसल, घटना भदभदा रोड स्थित 23वीं बटालियन के सामने की है। कैब ड्राइवर राशिद ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि दोपहर में चार बजे के करीब कैब बुकिंग के बाद मैंने तीन युवक और एक युवती को अयोध्या बाइपास के पास से अपनी गाड़ी में बैठाया। इसके बाद मैं उन्हें लेक व्यू होटल लेकर पहुंचा, लेकिन उन्होंने वहां उतरने से मना कर दिया और बोले कि हमें सैर-सपाटा करना है तो मैंने उनसे कहा कि आपको इसके लिए फिर से बुकिंग करनी होगी।

इसके बाद गाड़ी जैसे ही भदभदा रोड पर 13वीं बटालियन के सामने पहुंची तो एक युवक ने टॉयलेट जाने के बहाने कार रुकवाई। उसके बाद पीछे बैठे युवक ने मेरी आंखे बंद कर दी और नीचे उतरे युवक ने मेरे ऊपर हमला कर दिया। फिर उन्होंने मुझ पर चाकू से हमला किया। इसके बाद युवती ने कहा कि जल्दी करो, ड्राइवर का गला काट दो। ये सुनते ही मैं इससे घबरा गया और मैंने काफी देर तक पैर से हॉर्न बजाया। लगातार हॉर्न बजने के कारण आसपास के कुछ लोग जैसे ही कार की तरफ बढे तो तो ये लोग भाग गए। लेकिन मैंने किसी तरह युवती को पकड़ लिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसकी निशानदेही पर 2 और युवकों को पकड़ लिया है। एक युवक अभी भी फरार बताया जा रहा है।

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 390 नए मामले, एक और मरीज की मौत

मध्य प्रदेश। कोरोना वायरस  के लगातार बढ़ते मामलों के बीच आज 390 नए मामले सामने आए, वहीं एक नए मरीज की इस बीमारी से मौत हो गई है। राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में 18,212 नए सेंपल जांच गए। इनमें कोरोना के 390 नए मरीज मिले हैं।

प्रदेश में अब तक 262403 हो संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, एक मरीज की मृत्यु हो जाने के बाद प्रदेश भर में इस बीमारी से अब तक 3863 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं। इसी प्रकार 241 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद प्रदेश में अब तक 254874 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 2666 तक पहुंच गई, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में किया जा रहा है।

बुलेटिन के अनुसार इस बीच सबसे अधिक मामले इंदौर और भोपाल में सामने आए। जहां इंदौर में 122 नए मामले सामने आए, तो वहीं भोपाल में 102 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई।

इसके अलावा जबलपुर, ग्वालियर, सागर, बैतूल, छिंदवाड़ा सहित अन्य जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं। वहीं, शिवपुरी, देवास, कटनी, छतरपुर, दतिया सहित कुछ अन्य जिलों में कोरोना के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- बंगाल में भाजपा की लहर देख भयभीत हो गई हैं ममता दीदी

भोपाल।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा शानदार  जीत हासिल कर सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा कि बंगाल के लोग अब ममता बनर्जी के कुशासन  के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह रविवार को पश्चिम बंगाल में होने वाली परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं आज रात कोलकाता पहुंच जाउंगा। कल वहां होने वाली परिवर्तन रैली में भाग लूंगा। साथ ही वहां मैं तीन सार्वजनिक सभाओं को भी संबोधित करूंगा।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, चुनाव आयोग ने 27 मार्च से 29 अप्रैल तक पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में मतदान कराने की घोषणा की है।

सीएम चौहान ने कहा कि बंगाल में भाजपा की लहर चल रही है। इससे ममता दीदी भयभीत और उग्र हैं। इसलिये परिवर्तन रैलियों पर हमले किये जा रहे हैं और भाजपा के कार्यकर्ता मारे गये हैं, लेकिन उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। पश्चिम बंगाल में अब लोग ममता दीदी के कुशासन के खिलाफ हो गये हैं।

महाराष्ट्र, केरल समेत इन राज्यों में बढ़ रहे कोरोना के मामले, भेजी गई केंद्रीय टीम

नई दिल्ली।  महाराष्ट्र, केरल समेत देशभर के कई राज्यों में प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ रहे है। इन राज्यो में केंद्रीय टीमें भेजी गई हैं। केंद्र सरकार ने राज्यों से टीकाकरण अभियान को तेज करने के लिए कहा है। बीते 24 घंटे में टीकाकारण में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है उसके बाद गुजरात और तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल है।

महाराष्ट्र, केरल, पंजाब,मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इन राज्यो में केंद्रीय टीम भेजी गई है। राज्यों से टीकाकरण अभियान को तेज करने के लिए केंद्र सरकार ने कहा है।

बता दें कि अभी तक देशभर में एक करोड़ 30 लाख से अधिक टीकाकारण हुआ है जिसमें 84 लाख से अधिक हेल्थ केयर वर्कर को और 46 लाख से अधिक फ्रंट लाइन वर्कर को अब तक टीका लगाया गया है।

सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी करते हुए 1 मार्च से टीकाकारण के लिए व्यापक तैयारी करने को कहा गया है। 1 मार्च से 60 साल से ऊपर के लोगों और जो 45 साल से ऊपर हैं और उनको दूसरी बीमारी भी है उनको टीका लगेगा।

Cghs और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आने वाले अस्पताल में भी ये टीका लगेगा। बीते 24 घंटे में टीकाकारण में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है उसके बाद गुजरात और तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल है।

 

 

मध्य प्रदेश में कोरोना टीके की दूसरी खुराक लेने के कुछ घंटे बाद महिला की मौत

मध्य प्रदेश। बड़वानी जिले में स्वास्थ्य विभाग की एक 60 वर्षीय महिला कर्मचारी की कोरोना टीके की दूसरी खुराक लगने के कुछ घंटों बाद मौत हो गई। जिला कलेक्टर ने अधिकारियों से महिला की मौत के सही कारणों का पता लगाने के निर्देश दिए हैं।

बड़वानी जिले की मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी अनीता सिंगारे ने  बताया कि स्वास्थ्य विभाग की लिपिक रजनी सेन को कोरोना टीके की दूसरी खुराक लगाई गई थी। इसके बाद रात में उनकी हालत बिगड़ गई और देर रात यहां एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान रजनी की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि महिला के शव का पोस्टमार्टम कर तीन दिन में रिपोर्ट दी जाएगी। इस बीच जिलाधिकारी शिवराज सिंह वर्मा ने कहा, ”मुझे जानकारी मिली है कि महिला को कोरोना का टीका लगाया गया था और देर रात उसकी मौत हो गई। सीएमएचओ ने मुझे सूचित किया कि संभवत: मृतक के मस्तिष्क में रक्तस्त्राव हुआ।”

उन्होंने कहा कि मौत का सही कारण पता लगाने के लिये शव का पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया गया है। वर्मा ने कहा, ”कोरोना टीकाकरण अभियान पिछले डेढ़ महीने से चल रहा है। मुझे भी टीका लगाया गया है और मेरे विचार से यह टीका सुरक्षित है और इसके कोई दुष्प्रभाव नहीं हैं।”

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 368 नए मामले, 2 और मरीजों की मौत

मध्य प्रदेश। कोरोना वायरस संक्रमण के 368 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 260681 तक पहुंच गई।

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से दो व्यक्तियों की मौत हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3859 हो गई। यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है।

अधिकारी ने बताया कि राज्य के 52 जिलों में से 15 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं आया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 133 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 70 नये मामले आए।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 2,60,681 संक्रमितों में से अब तक 2,54,387 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 2,435 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को 201 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

उज्जैन में 10 रुपए देकर कीजिए AC टॉयलेट का उपयोग, कॉफी-चाय भी फ्री

मध्यप्रदेश। अगर आप से कहा जाए कि,आपको टॉयलेट यूज करने के लिए 10 रुपये देने होंगे तो आप के दिमाग में वही सुलभ शौचालय जैसी छवि उभर कर सामने आ जाएगी।

लेकिन उसके तुरंत बाद कह दिया जाएगा कि, इसी 10 रुपये में आपको एसी युक्त टॉयलेट उपयोग करने को मिलेगा, साथ ही फ्रेश होने के बाद आपको मुफ्त में कॉफी या चाय भी मिलेगी।

यह सुनने के बाद आप चौंक जाएँगे शायद आप पूछ भी लें कि, कहीं आप मज़ाक तो नहीं कर रहे हैं, लेकिन ये सच है।

दरअसल, मध्यप्रदेश के उज्जैन नगर निगम ने पीपीपी मॉडल के तहत एक ऐसे टॉयलेट का निर्माण किया है, जहां लोगों को 10 रुपए में दिन में एक बार शौच और दो बार लघुशंका करने की सुविधा दी जाएगी।

इसके साथ मुफ्त में एक कॉफी या एक चाय या टिकट की कीमत के बराबर खाद्य सामग्री खाने को मिलेगी। इस स्मार्ट टॉयलेट को “फ्रेश रूम्स” का नाम दिया गया है, जिसे नानाखेड़ा बस स्टैंड पर बनाया है।

निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल ने बताया कि, इस टॉयलेट का उपयोग सुबह 05 से रात 10 बजे तक किया जा सकेगा।

साथ ही इसमें दस रुपये का टिकट लगेगा। उन्होंने कहा है कि, यह सारी सुविधा देने के लिए भोपाल की एक कम्पनी से करार किया गया है।

पन्ना खदान के मजदूरों की चमकी किस्मत, खुदाई के दौरान मिले दो कीमती हीरे

मध्य प्रदेश। पन्ना जिले के एक गांव में खदान में दो कीमती हीरे मिलने से एक मजदूर और उसके साथियों की किस्मत चमक गई।जिलाधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि इटवा खास गांव के रहने वाले भगवान दास कुशवाह और उसके साथ काम करने वाले श्रमिकों को सोमवार को खदान में खुदाई से 7.94 कैरेट और 1.93 कैरेट के दो कीमती हीरे मिले हैं।

उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा मार्च के दूसरे सप्ताह में अन्य हीरों के साथ इन दो हीरों की भी नीलामी कराई जाएगी। नीलामी से मिलने वाली राशि में से सरकार का राजस्व काटकर शेष राशि कुशवाह और उसके साथी श्रमिकों को दी जायेगी।

कुशवाह ने पत्रकारों को बताया कि उसने स्थानीय हीरा कार्यालय में दोनों हीरा जमा करवा दिया है। उसने बताया कि उसके सहित पांच मजदूर एक खदान में खुदाई कर रहे थे तभी उन्हें ये दो कीमती हीरे मिले।

उन्होंने कहा कि इससे मिलने वाली राशि से उसके परिवार की समस्याओं का समाधान होगा और बच्चों की पढ़ाई में धन का उपयोग किया जा सकेगा।

विशेषज्ञों ने इन हीरों की कीमत 35 लाख रुपये तक होने का अनुमान लगाया है। मध्य प्रदेश का पन्ना जिला हीरे की खदानों के लिये प्रसिद्ध है।