Tag Archives: Maharashtra

पीएमसी बैंक घोटाला : ED दफ्तर पहुंची संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत

शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत मुंबई स्थित प्रवर्तन निदेशालय पहुंची हैं। वर्षा को पीएमसी बैंक घोटाले के मामले में ईडी के सामने पेश होने के लिए समन जारी किया गया था। वर्षा राउत को इससे पहले भी ईडी ने 29 दिसंबर को पेश होने के लिए समन जारी था, लेकिन तब उन्होंने 5 जनवरी तक का समय मांगा था। यह उनको पेश होने के लिए जारी चौथा समन था, इससे पहले वह  तीन बार स्वास्थ्य आधार पर भी एजेंसी के सामने पेश नहीं हुईं।

बता दें कि ईडी ने वर्षा राउत को पहला समन 24 नवंबर को हाजिर होने के लिए जारी किया था। उसके बाद 11 दिसंबर और फिर 29 दिसंबर को पेश होने की नोटिस दी गई थी।

दरअसल, राज्यसभा सदस्य संजय राउत के करीबी प्रवीण राउत को कुछ दिन पहले ईडी ने गिरफ्तार किया था। जांच में पता चला था कि प्रवीण राउत की पत्नी के बैंक खाते से संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत के खाते में लेन-देन हुआ था। ईडी ने इसकी जांच की तो पाया कि यह लेन-देन 54 लाख रुपए का था। संजय राउत की पत्नी शक के घेरे में आ गईं। इसी लेन-देन की जानकारी के लिए ईडी के अधिकारियों ने वर्षा राउत को नोटिस जारी किया था।

जेल से बाहर आने के बाद फिर से फिल्मों में नजर आयेंगी रिया, 2021 में होगी धमाकेदार एंट्री

नई दिल्ली। साल 2020 में बॉलीवुड के कई अभिनेता और अभिनेत्री चर्चा का विषय बने रहे। इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी रिया चक्रवर्ती। सुशांत सिंह मामले में रिया पर कई सवाल खड़े हुए। बॉलीवुड ड्रग्स गैंग के खुलासे में रिया की गिरफ्तारी हुई और उन्हें जेल भी जाना पड़ा। लेकिन इन सब के बावजूद रिया एक बार फिर से नए साल में बड़े पर्दे पर वापसी कर सकती हैं।

जेल से बाहर आने के बाद रिया ने अपने सोशल लाइफ से काफी दूरी बना लगी है। न तो अब वो पहले जैसी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और न ही वह किसी से ज्यादा मिलती-जुलती नजर आ रही हैं। लेकिन इन सब के बीच अब उम्मीद की जा रही है कि आने वाले नए साल 2021 में रिया एक बार फिर से फिल्मों में नजर आ सकती हैं।

सुशांत और रिया के करीबी दोस्तों से मिली जानकारी के मुताबिक वह पहले से बहुत बेहतर हो रही है। कारण बताया जा है कि रिया जेल से आने के बाद काफी तनाव में थी, लेकिन वक्त के साथ अब रिया की मानसिक हालत पहले से ठीक हो रही है, जिसकी वजह से अब रिया एक बार फिर से फिल्मों में वापसी कर सकती हैं।

गौरतलब है कि रिया के लिए साल 2020 मुसीबतों से भरा रहा। लॉकडाउन के बीच सुशांत की मौत हो गई, जिसके बाद ज्यादातर लोग और मीडिया में रिया को लेकर कई बातें बनाई गईं। ड्रग्स मामले में रिया की गिरफ्तारी भी हुई। रिया को एक महीने तक जेल में समय बिताना पडा। जिसके बाद रिया मेंटली अनवेल हो गई थीं।

रिया की खास दोस्त रूमी के मुताबिक वह जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में वापस अपना जलवा बिखेरेंगी। रूमी ने बताया कि उन्होंने रिया से मुलाकात की, लेकिन ज्यादा बात नहीं हो पाई। लेकिन उन्होंने कहा कि ‘वक्त बीतने दीजिए और तपिश कम हो जाने दीजिए, मुझे यकीन है कि रिया के पास बोलने के लिए बहुत कुछ है।’

बता दें कि अभी हाल ही में Yahoo ने साल 2020 की टॉप सेलेब्रिटीज की लिस्ट जारी है। इस लिस्ट में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत पहले स्थान पर है, जबकि रिया चक्रवर्ती तीसरे स्थान पर हैं। हलांकि गूगल सर्च में रिया चक्रवर्ती सातवें स्थान पर हैं।

महाराष्ट्र : कांग्रेस नेता ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, कहा- महाअघाड़ी गठबंधन सरकार में कांग्रेस को किया जा रहा है दरकिनार

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र की राजनीति एक बार फिर से तेज़ हो गई है। महाराष्ट्र के महाअघाड़ी गठबंधन सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। सरकार में एक बार फिर फूट की खबरे सामने आ रही है। इस बार कांग्रेस नेता ने अपने सहयोगी पार्टी शिवसेना और एनसीपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मुंबई रीजनल कांग्रेस कमेटी के महासचिव विश्वबंधु राय ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर बड़ी बात कही है।

पत्र में विश्वबंधु राय ने लिखा है कि महाराष्ट्र की सत्ताधारी ‘महा विकास अघाड़ी’ सरकार में कांग्रेस को लगातार दरकिनार किया जा रहा है। मुंबई कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष रहे संजय निरुपम के करीबी माने जाने वाले नेता ने लिखा कि महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को अब जब 1 वर्ष पूरे हो गए हैं, तो ऐसा लगता है कि जहाँ शिवसेना और NCP सरकार को चला रही है और कॉन्ग्रेस बस उनकी साथी है। उन्होंने लिखा कि कॉन्ग्रेस के कोटे के मंत्रियों को संगठन को जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं दिया जा रहा है।

इसके अलावा विश्वबंधु ने लिखा है कि पार्टी के आम कार्यकर्ताओं को तो पता तक नहीं है कि हमारे मंत्रियों के पास कौन से विभाग हैं। हमारे बाकी दोनों गठबंधन साथी एक साजिश के तहत रणनीति बना कर कार्य कर रहे हैं और अपने-अपने दलों को मजबूत कर रहे हैं। हम ऐसा करने में विफल रहे हैं।

इतना ही नहीं पत्र में उन्होंने ये भी लिखा है कि 2019 के विधान सभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए चुनावी वादों पर कोई काम नहीं किया जा रहा है। पार्टी से पलायन को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने आवश्यक हैं।

 

 

पत्नी को नोटिस मिलने पर केंद्र पर भड़के संजय राउत, कहा- ED का नोटिस कागज का एक टुकड़ा है

पीएमसी बैंक घोटाले में अपनी पत्नी वर्षा राऊत को ईडी की तरफ से नोटिस मिलने के बाद संजय राऊत ने आज सोमवार को केंद्र सरकार पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि घर की महिलाओं को निशाना बनाना कायरता है। हम किसी से डरने वाले नहीं हैं और सटीक जवाब देंगे। ईडी का नोटिस कागज का एक टुकड़ा है।

संजय राऊत ने कहा कि पिछले एक साल में शरद पवार, एकनाथ खड़से और प्रताप सरनायक को नोटिस मिला है और अब लोग मेरे नाम की चर्चा कर रहे हैं। ये सभी लोग महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार गठन के महत्वपूर्ण किरदार है। इसके अलावा संजय राउत ने कहा कि मेरे परिवार ने कुछ भी गलत नहीं किया है।  एक क़ानून निर्माता होने के नाते मुझे कानून और नियमों की अच्छी जानकारी है। वर्तमान में प्रवर्तन निदेशालय केंद्र सरकार का तोता बन चुका है लेकिन, इसके बावजूद एक संस्थान के रूप में मैं उसका सम्मान करता हूं।

आपको बता दें कि संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को ED ने PMC बैंक धोखाधड़ी मामले में नोटिस भेजकर 29 दिसंबर को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा है।

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए बड़ा कदम, देश की 100वीं किसान रेल को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महाराष्ट्र के संगोला से पश्चिम बंगाल के शालीमार तक 100वीं किसान रेल को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल भी मौजूद रहे।
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि किसान रेल सेवा देश के किसानों की आमदनी बढ़ाने की दिशा में बहुत बड़ा कदम है। प्रधानमंत्री ने कहा कि किसान रेल सेवा देश के किसानों की आमदनी बढ़ाने की दिशा में बहुत बड़ा कदम है। इससे खेती से जुड़ी अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि इससे देश की कोल्ड सप्लाई चेन की ताकत भी बढ़ेगी।  इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि अगस्त में कृषि को पूरी तरह से समर्पित पहली रेल शुरू की गई थी। देश के हर क्षेत्र की खेती को, किसानों को किसान रेल से जोड़ा जा रहा है। कोरोना की चुनौती के बीच भी पिछले 4 महीनों में किसान रेल का आंकड़ा 100 पर पहुंच गया है।
वहीं, इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कृषि क्षेत्र में जो कानूनी बंदिशें किसानों पर लगी हैं, उनसे किसान मुक्त हो सकें, इसके लिए PM मोदी जी के नेतृत्व में कई योजनाओं की शुरूआत की गई।

राज्यसभा सांसद संजय राउत की पत्नी को ईडी ने भेजा नोटिस, पूछताछ के लिए 29 दिसंबर को बुलाया

प्रवर्तन निदेशालय ने पीएमसी बैंक घोटाले की जांच मामले में शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को नोटिस भेजा है। पूछताछ के लिए वर्षा राउत को 29 दिसंबर को बुलाया गया है।
बता दें कि ईडी ने अभी हाल ही में संजय राउत के करीबी प्रवीण राउत को गिरफ्तार किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रवीण राउत के अकाउंट के किसी तरह का ट्रांजेक्शन वर्षा राउत के अकाउंट में हुआ है, ईडी जानना चाहती है कि ये ट्रांजेक्शन कैसे हुआ है और इसके पीछे का कारण क्या है। पूरी जानकारी जुटाने के लिए ही वर्षा राउत को ईडी ने नोटिस भेजा है।
क्या है पीएमसी घोटाला
बता दें कि सितंबर 2019 में रिजर्व बैंक को पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (पीएमसी) में कथित घोटाले के बारे में जानकारी मिली थी। इस बैंक को संकट से बाहर निकालने के लिए केंद्रीय बैंक ने 24 सितंबर 2019 को पैसे निकालने पर एक सीमा या मोरेटोरियम लगा दिया था।

अमेजन-एमएनएस मामला : कोर्ट ने राजठाकरे को भेजा नोटिस, 5 जनवरी को हाजिर होने का आदेश

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS)  के मुखिया राजठाकरे की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दिंडोशी कोर्ट ने अमेजन की याचिका पर बृहस्पतिवार को राज ठाकरे को नोटिस भेजकर 5 जनवरी को अदालत में हाजिर होने को कहा है। नोटिस मिलने पर भड़के MNS  कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पुणे में अमेजन के ऑफिस में तोड़फोड़ कर अमेजन के बोर्ड पर कालिख पोत दी।
पुलिस ने तोड़फोड़ कर रहे MNS कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। हालांकि, कंपनी ने इस मामले में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। वहीं, MNS ने कहा है कि उसकी लीगल टीम कोर्ट में नोटिस का जवाब देगी।
यह है पूरा मामला
MNS ने अमेजन से अपनी वेबसाइट और ऐप में मराठी भाषा शामिल करने को कहा था। अमेजन की तरफ से जवाब न मिलने के बाद MNS ने कंपनी के खिलाफ नो मराठी नो अमेजन की मुहिम छेड़ दी थी।