Tag Archives: Mamata Banarjee

पश्चिम बंगाल : गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी को सुनाई खरी-खरी, कही ये बात  

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के झारग्राम में बीजेपी की चुनावी रैली को संबोधित किया। हेलीकॉप्टर में खराबी की कारण से अमित शाह ने रैली को वर्चुअली संबोधित किया।

रैली को संबोधित करने के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी पर जमकर हमला किया। अमित शाह ने कहा कि टीएमसी के भ्रष्टाचार और  गुंडागर्दी के कारण बंगाल का विकास रुक गया है।

गृह मंत्री शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में 10 साल से TMC की सरकार ने बंगाल को पाताल तक नीचे ले जाने का काम किया है। हर चीज में भ्रष्टाचार, टोलबाजी, राजनीतिक हिंसा, घुसपैठ ने पूरे बंगाल के विकास को तहत-नहस कर दिया है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 10 साल के दीदी के शासन में 115 से ज़्यादा योजनाएं पहुंचाई। लेकिन इन योजनाओं का लाभ आप तक नहीं पहुंच पा रहा है। क्योंकि ममता दीदी केंद्र की योजनाओं को बंगाल में लागू नहीं होने दे रही हैं।

 

खुल गई पोल, चुनाव आयोग ने कहा- नंदीग्राम में ममता बनर्जी पर हुआ हमला साजिश नहीं

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में हुए कथित हमले को साजिश मानने से इनकार कर दिया है। चुनाव आयोग ने रविवार को कहा कि ममता बनर्जी पर हुआ ‘हमला’ साजिश नहीं है।

बता दें कि नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी घायल हो गईं थीं। जिसके बाद  तृण मूल कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए इसे हमले को साजिश बताते हुए चुनाव आयोग से मुलाकात कर मामले की जांच कराने की मांग की थी।

ममता बनर्जी को अस्पताल से मिली छुट्टी, आराम करने की सलाह  

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। हालांकि वो ममता बनर्जी अभी अगले दो दिन तक डॉक्टर की निगरानी में ही रहेंगी। ममता बनर्जी को घर में आराम करने की सलाह दी गई।

अस्‍पताल प्रशासन के अनुसार ममता बनर्जी का स्‍वास्‍थ्‍य अब ठीक है। उनके बार-बार अनुरोध के कारण उन्‍हें उचित निर्देशों के साथ डिस्‍चार्ज कर दिया गया है। 7 दिनों के बाद उनकी चोट की पिर से जांच की जाएगी।

बता दें कि दो दिन पहले नंदीग्राम में चुनावी सभा के दौरान ममता बनर्जी के पैर में चोट लग गई थी।  मामले को लेकर राज्य में राजनीति चरम पर है।

बताते चलें कि ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा था कि नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान कथित रूप से धक्का दिये जाने की वजह से उनके एक पैर में चोट लगी है। घटना शाम को उस वक्त घटी जब बनर्जी रियापारा इलाके में एक मंदिर के बाहर खड़ी थीं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी कार के बाहर खड़ी थी जिसका दरवाजा खुला था। मैं वहां मंदिर में प्रार्थना करने जा रही थी। कुछ लोग मेरी कार के पास आए और दरवाजे को धक्का दिया। कार का दरवाजा मेरे पैर में लग गया।’’

 

 BJP नेता शुभेंदु अधिकारी ने दाखिल किया नामांकन, कहा-इस बार भारी अंतर से बनाएंगे सरकार  

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम में ममता बनर्जी को चुनौती देने वाले BJP नेता शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं नामांकन से पूर्व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने हल्दिया में रोड शो किया।

इस मौके पर शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि जनता इस बार भाजपा का साथ देगी और बंगाल में असली परिवर्तन के लिए भाजपा को ही लाएगी। प्रतियोगिता का कोई सवाल ही नहीं है, भाजपा ने 2019 में लोकसभा की 18 सीटें जीतीं। इस बार भारी अंतर से मजबूत सरकार बनाएंगे।

पश्चिम बंगाल चुनावः ममता के पैर में लगी चोट तो विपक्ष ने बताया सियासी ड्रामा

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम में प्रचार अभियान के दौरान घायल हो गई हैं। उनके पैर में चोट लगी है। उन्‍हें कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल लाया गया है। बताया जा रहा है कि उनके पैर में सूजन है। ममता बनर्जी ने इसको साजिश बताते हुए कहा है कि उन पर हमला हुआ है।

ममता के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार करते हुए कहा है कि ममता चुनाव में सहानभूति बटोरने की कोशिश कर रही हैं।

एएनआई पर एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उस वक्त ममला अकेली थी, और उन्हें किसी ने धक्का नहीं दिया था। पैर फिसलने की वजह से वह गिर गई। जिसके कारण उन्हें चोट आ गई।

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यह सियासी पाखंड सहानुभूति बटोरने की कोशिश है। नंदीग्राम में मुश्किलें बढ़ती देख उन्‍होंने चुनाव से पहले इस ‘नौटंकी’ की योजना बनाई। ममता केवल राज्‍य की मुख्‍यमंत्री ही नहीं वह पुलिस मंत्री भी हैं। क्या आप मान सकते हैं कि पुलिस मंत्री के साथ कोई पुलिसकर्मी नहीं था।

सहानुभूति बटोरने के लिए ड्रामा

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने इसे सियासी नाटक बताया है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि चुनाव में हार को देखते हुए ममता बनर्जी सहानुभूति बटोरने के लिए यह ड्रामा कर रही हैं।

क्या तालिबान ने हमला किया?

बंगाल भाजपा के उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि क्या यह तालिबान है जिसने उनके काफिले पर हमला किया? ममता के साथ भारी पुलिस बल होता है। चार आईपीएस अधिकारी उसके सुरक्षा प्रभारी हैं। ऐसे में उनके पास हमला करने कौन जा सकता है। हमलावर कहीं भी बाहर नहीं नजर आते हैं। ममता ने सहानुभूति के लिए यह नाटक किया है।

चुनाव में पुलिस की ना हो तैनाती

वहीं नंदीग्राम से भाजपा प्रत्याशी सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि बंगाल में दो करोड़ से भी ज्यादा लोग बेरोजगार हैं। लोग देश के विकास के साथ जुड़ना चाहते हैं। एक हाथ में केंद्र में मोदी सरकार का लड्डू और दूसरे हाथ में राज्य में भाजपा सरकार का लड्डू दोनों मिलाकर सोनार बांग्ला बनेगा। सुवेंदु ने यह भी कहा कि चुनाव में पुलिस की बजाए अर्धसैनिक बलों को लगाया जाना चाहिए।

कई मंदिरों में पूजा

बताया जाता है कि ममता बनर्जी ने बुधवार को नंदीग्राम से अपना नामांकन दाखिल किया। हल्दिया में नामांकन पत्र दाखिल कर ममता वापस नंदीग्राम आकर कई मंदिरों में जाकर पूजा कीं। इसी दौरान एक मंदिर में दर्शन के बाद निकलते समय ममता के पैर में चोट लग गई। ममता ने यह भी कहा कि घटना के वक्त मौके पर एक भी स्थानीय पुलिसकर्मी व एसपी मौजूद नहीं थे। ममता को जेड प्लस की सुरक्षा उपलब्ध है।

ममता ने लगाया धक्का देने का आरोप

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि नंदीग्राम में जब वह अपनी गाड़ी के नजदीक थी तो कुछ लोगों ने उन्हें धक्का दिया, जिसके कारण उनके पैर में चोट लग गई। उन्‍होंने कहा- ‘4-5 लोगों ने गाड़ी एकदम बंद कर दी। बहुत चोट लग गई… वहां लोकल पुलिस से कोई नहीं था।

किसी की साजिश जरूर है। यह जानबूझकर किया गया है।’ बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कोलकाता के SSKM अस्पताल लाया गया है। वहीं राज्‍यपाल जयदीप धनखड़ भी पहुंचे हैं।

नंदीग्राम में प्रचार के दौरान घायल हुईं ममता बनर्जी,  BJP ने कहा- सहानुभूति बटोरने की कोशिश

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को नंदीग्राम में प्रचार के दौरान घायल हो गई हैं। उनके पैर में चोट लगी है। बताया जा रहा है कि उनके पैर में सूजन है। ममता ने आरोप लगा है कि जानबूझकर उनका पैर कुचलने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि साजिश के तहत उनके साथ ये सब किया गया है। ममता बनर्जी को फिलहाल कोलकाता लाया जा रहा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने सीने में दर्द की शिकायत की है।

मामले में टीएमसी ने ममता बनर्जी पर हमला करने  का आरोप लगया है। कहा कि यह साजिश के तहत किया गया है। पार्टी इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेगी। हमलावरों की संख्या चार से पांच थी। कार में बैठने के दौरान 3-4 लोगों ने कार के गेट को जबरन बंद कर दिया। इससे ममता बनर्जी के पैर में चोट लग गई।

पीएम की महारैली के बाद तृणमूल में मची भगदड़, 5 विधायकों सहित पूरा मालदा जिला परिषद भाजपा में शामिल

नई दिल्ली। चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद पश्चिम बंगाल में चुनावी शोर तेज हो गया है। पश्चिम बंगाल के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में हुई महारैली के अगले दिन ही सोमवार को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में काफी भगदड़ देखने को मिली है। टिकट न मिलने से नाराज TMC के 5 विधायकों ने पार्टी छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है। गौर करने वाली बात ये है कि मालदा जिले के हबीबपुर सीट से तृणमूल प्रत्याशी सरला मुर्मू ने भी पार्टी को टाटा बाय-बाय कर दिया है। बंगाल में ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब किसी प्रत्याशी ने टिकट मिलने के बावजूद पार्टी छोड़ दी है। इतना ही नहीं, मालदा जिला परिषद के 14 सदस्यों ने भी तृणमूल का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है। अब देखा जाए तो पूरे मालदा जिला परिषद पर भाजपा का कब्जा हो चुका है।

बांग्ला अभिनेत्री तनुश्री चक्रवर्ती भी भाजपा में शामिल

बता दें कि एक और बांग्ला अभिनेत्री तनुश्री चक्रवर्ती ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है। कोलकाता के हेस्टिंग्स स्थित भाजपा के चुनाव कार्यालय में आयोजित योगदान मेले में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय की मौजूदगी में तृणमूल के पांचों मौजूदा विधायकों व तृणमूल प्रत्याशी सहित इन सभी लोगों ने भगवा झंडा थामा। घोष व रॉय ने इन लोगों को पार्टी का झंडा देकर स्वागत किया। भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों में रवींद्र नाथ भट्टाचार्य (सिंगुर), जट्टू लाहिड़ी (शिवपुर), विधानसभा में डिप्टी स्पीकर सोनाली गुहा (सतगछिया), दीपेंदु विश्वास (बशीरहाट दक्षिण) एवं शीतल सरदार (सांकराइल) हैं।

इनमें हुगली के सिंगूर से विधायक भट्टाचार्य एवं हावड़ा के शिवपुर से विधायक जट्टू लाहिड़ी तृणमूल के सबसे वरिष्ठ विधायकों में से एक थे। 80 वर्षीय रवींद्र नाथ भट्टाचार्य बहुचर्चित सिंगूर आंदोलन में ममता बनर्जी के प्रमुख सहयोगी रहे हैं, लेकिन आखिरकार उन्हें भी पार्टी छोडऩी पड़ी। उन्होंने कहा कि तृणमूल अब परिवार की पार्टी बनकर रह गई हैं। वहीं, चुनाव से पहले पांच विधायकों सहित इतनी बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं का छोडऩा ममता के लिए बड़ा झटका है। गौरतलब है कि चुनाव से पहले हाल के दिनों में तृणमूल के कई विधायकों सहित दो कद्दावर मंत्री तक भाजपा में शामिल हो चुके हैं।

टिकट वितरण के बाद तृणमूल में भारी असंतोष

बता दें कि हाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल के सभी 291 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी, लेकिन इस बार 27 मौजूदा विधायकों तक का टिकट काट दिया गया है। इसके अलावा भी कई नेता जो टिकट की आस लगाए बैठे थे, निराशा हाथ लगने के बाद पूरे राज्यभर में तृणमूल नेताओं में काफी असंतोष है। इस कारण वे पार्टी से विद्रोह कर लगातार भाजपा में शामिल हो रहे हैं।

पश्चिम बंगाल : Mamta के मंत्री ने कहा- वोट नहीं दिया तो बिजली-पानी सब बंद कर देंगे

पश्चिम बंगाल के हुगली में एक बैठक में सप्तग्राम विधानसभा के टीएमसी उम्मीदवार तपन दासगुप्ता ने मतदाताओं को खुली धमकी दी है। विधायक ने राज्य विधानसभा चुनाव में वोट नहीं मिलने पर मतदाताओं को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है।

बता दें कि शनिवार को रैली में तपन दास गुप्ता ने कहा, “जिन क्षेत्रों से मुझे वोट नहीं मिलेंगे, उन इलाकों में बिजली और पानी नहीं पहुंचेगा। बताते चलें कि तपन दास गुप्ता 2011 में वाम मोर्चे के अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर हुगली में सप्तग्राम के विधायक बने। 2016 के बंगाल चुनावों में भी उन्होंने सप्तग्राम सीट जीती थी। तपन दास गुप्ता को अब 2021 पश्चिम बंगाल चुनाव में लड़ने के लिए एक ही सीट दी गई है।

ब्रिगेड ग्राउंड में लगे मोदी-मोदी के नारे, पीएम ने कहा- अब घुसपैठियों की खैर नहीं

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में एक विशाल रैली को संबोधित करने पहुंच गए हैं। इससे पहले अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, दिलीप घोष और कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। पार्टी उपाध्यक्ष मुकुल रॉय और सुवेंदु अधकारी भी इस दौरान मौजूद रहे।

लाइव अपडेट्सः

3.40PM:

वामपंथियों के विरुद्ध ममता दीदी ने पोरिवर्तन का नारा दिया था। पश्चिम बंगाल से मां, माटी, मानुष के लिए काम करने का वादा किया था। पिछले 10 साल से यहां TMC की सरकार है, क्या सामान्य बंगाली परिवार के जीवन में वो परिवर्तन आया जिसकी उसे अपेक्षा थी? आज बंगाल का मानुष परेशान है, वो अपनी आंखों के सामने अपनों का खून बहता देखता है। वो अपनों को अपनी आंखों के सामने लुटते हुए देखता है। वो अपनों को इलाज के अभाव में दम तोड़ते हुए देखता है। पूरा बंगाल अब एक स्वर में कह रहा है- आर नॉय औन्नॉय- PM Modi

3.30PM:

पीएम मोदी ने कहा- आजादी के नारे पर कांग्रेस सत्ता में आई थी। आजादी के बाद कुछ समय काम हुआ, लेकिन फिर बंगाल पर वोटबैंक की राजनीति हावी होती चली गई। इस राजनीति को वामपंथियों ने और बढ़ाया और नारा दिया-“कांग्रेसेर कालो हाथ, भेंगे दाओ, गुड़िये दाओ!

ऐसे ही नारों के दम पर वामपंथी सत्ता में आए, लगभग तीन दशक तक सत्ता संभाली। आज उस काले हाथ का क्या हुआ? जिस हाथ को वामपंथी काला समझते थे, वो आज सफेद कैसे हो गया? जिस हाथ को तोड़ने की बात करते थे, आज उसी का आशीर्वाद लेकर वो चल रहे हैं- पीएम मोदी

3.25PM:

हमारा लक्ष्य सिर्फ पश्चिम बंगाल में सत्ता का परिवर्तन करना ही नहीं है। हम बंगाल की राजनीति को विकास केंद्रित करना चाहते हैं। इसलिए हम असोल पोरिवर्तन की बात कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विस्तार को भी बल दिया जाएगा। इंजीनियरिंग, डॉक्टर, टेक्नॉलॉजी, ऐसे विषयों की पढ़ाई, बांग्ला भाषा में भी हो, इस पर भी जोर दिया जाएगा। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इनकी कमीशनबाजी की वजह से कोलकाता एयरपोर्ट से जुड़े कई काम तक रुके हुए हैं। ऐसे रुके हर काम को भाजपा सरकार में तेज गति दी जाएगी। यहां के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को भाजपा सरकार में नई ऊर्जा मिलेगी- PM Modi

3.10PM

जहां सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास शासन का मंत्र होगा। जहां उन्नयन सबका होगा, तुष्टिकरण किसी का नहीं। जहां घुसपैठ और घुसपैठियों को रोका जाएगा। कोलकाता तो City of Joy है। कोलकाता के पास समृद्ध अतीत की विरासत भी है और भविष्य की संभावनाएं भी हैं। ऐसा कोई कारण नहीं है कि कोलकाता के कल्चर को सुरक्षित रखते हुए इसे City of Future ना बनाया जा सके। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इनकी कमीशनबाजी की वजह से कोलकाता एयरपोर्ट से जुड़े कई काम तक रुके हुए हैं। ऐसे रुके हर काम को भाजपा सरकार में तेज गति दी जाएगी। यहां के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को भाजपा सरकार में नई ऊर्जा मिलेगी- PM Modi

3.00PM:

मैं विश्वास दिलाने आया हूं कि आपके लिए, यहां के नौजवानों के लिए, किसानों, उद्यमियों, यहां की बहनों-बेटियों के विकास के लिए हम 24 घंटे दिन रात मेहनत से काम करेंगे। हम मेहनत करने में कोई कमी नहीं रखेंगे। मैं ब्रिगेड ग्राउंड से आपको इस आशोल पोरिबोरतोन का विश्वास दिलाने आया हूं। विश्वास, बंगाल के विकास का। विश्वास, बंगाल में स्थितियों के बदलने का। विश्वास, बंगाल में निवेश बढ़ने का। विश्वास, बंगाल के पुनर्निर्माण का। विश्वास, बंगाल की संस्कृति की रक्षा का- PM Modi

2.55PM:

आज ब्रिगेड ग्राउंड में आप लोगों की हुंकार सुनने के बाद अब किसी को कोई संदेह नहीं रह जाएगा। कुछ लोगों को तो लगता होगा कि शायद आज 2 मई आ गई है। आज भाजपा को आशीर्वाद देने के लिए लाखों लोगों का यहां आना, लाखों लोगों का प्रदेश भर में निरंतर आशीर्वाद बनाये रखना। सामान्य मानवी हो, बंगाल के बौद्धिक जन हो, कला जगत के लोग हों, सभी अपना प्रेम और आशीर्वाद बरसा रहे हैं। इस बार के विधानसभा चुनाव में एक तरफ TMC है, लेफ्ट-कांग्रेस है, उनका बंगाल विरोधी रवैया है, और दूसरी तरफ खुद बंगाल की जनता कमर कसकर खड़ी हो गई है- PM Modi

2.50PM:

ये कोलकाता, बंगाल पूरे भारत की बहुत बड़ी प्रेरणा स्थली है। बीते दशकों में ब्रिगेड ग्राउंड में अनेकों बार ये नारा गूंजा है- ब्रिगेड चलो। इस ग्राउंड ने अनेक देशभक्तों को देखा है। बंगाल ने परिवर्तन के लिए ही ममता दीदी पर भरोसा किया था। लेकिन दीदी और उनके काडर ने ये भरोसा तोड़ दिया। इन लोगों ने बंगाल का विश्वास तोड़ा। इन लोगों ने बंगाल को अपमानित किया। यहां की बहन-बेटियों पर अत्याचार किया- PM Modi

2.46PM:

ब्रिगेड ग्राउंड के आसपास, एक तरफ स्वामी विवेकानंद जी का जन्मस्थान है, दूसरी तरफ नेताजी सुभाष चंद्र बोस का निवास स्थान है, एक तरफ महर्षि श्री ऑरोबिन्दों का जन्मस्थान है,तो दूसरी तरफ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मस्थान है- PM

2.45PM:

पीएम ने कहा- बंगाल की इस धरती ने हमारे संस्कारों को ऊर्जा दी है। बंगाल की इस धरती ने भारत की आज़ादी के आंदोलन में नए प्राण फूंके। बंगाल की इस धरती ने ज्ञान-विज्ञान में भारत का गौरव बढ़ाया

बंगाल से निकले महान व्यक्तित्वों ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को सशक्त किया। बंगाल की इस धरती ने एक विधान, एक निशान, एक प्रधान के लिए बलिदान देने वाला सपूत हमें दिया। ऐसी पावन मिट्टी को मैं नमन करता हूं- PM Modi

2.40PM:

पीएम मोदी ने कहा- राजनीतिक जीवन में सैकड़ों रैलियों को संबोधित करने का सौभाग्य मिला है, लेकिन इतने लंबे कार्यकाल में मैंने कभी इतने बड़े विशाल जन समूह का हमें आशीर्वाद मिला हो ऐसा दृश्य मुझे आज देखने को मिला है।

पश्चिम बंगालः ऐतिहासिक रैली को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, मिथुन होंगे भाजपा में शामिल!

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में रविवार का दिन हलचल से भरा होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकात के बिग्रेड परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि बीते शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपने 57 उम्मादीवारों के नाम घोषित किए हैं। इसके अलावा आज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती आज भाजपा में शामिल हो सकते हैं। वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बात की जाए तो ममता आज सिलिगुडी में एलपीजी के दामों में हुई बढ़ोत्तरी के खिलाफ पदयात्रा करेंगी।

इस बार ममता का मुकाबला उनके पुराने साथी सुवेंदु अधिकारी के साथ होगा। क्योंकि सुवेंदु अधिकारी ममता के खिलाफ नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगे।

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की इस रैली में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी शामिल होंगे। वह कोलकाता पहुंच गए हैं। देर रात उन्होंने बंगाल में भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्नीय से मुलाकात की। वह आज भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

रैली में भाजपा के दिग्गज नेता मौजूद होंगे। प्रदेश भाजपा नेताओं ने दावा किया है कि रैली ऐतिहासिक होगी। इसमें 10 लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटेगी। सभा स्थल और कोलकाता में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

ड्रोंन से भी निगरानी होगी। मैदान के आसपास 1500 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। वहीं 3000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे।

मिथुन चक्रवर्ती भाजपा में होंगे शामिल!

अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के भाजपा में शआमिल होने के अटकलों के बीच उनसे कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को कोलकाता में मुलाकात की। विजयवर्गीय ने मिथुन से बेलगछिया में उनके निवास पर मुलाकात की। इससे अभिनेता के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर विजयवर्गीय ने कहा, ‘मैंने उनसे (मिथुन चक्रवर्ती) टेलीफोन पर बात की है। मैं उनके साथ विस्तृत चर्चा के बाद ही कोई टिप्पणी कर सकूंगा।’ 70 साल के मिथुन चक्रवर्ती इस्तीफा देने से पहले दो साल तक टीएमसी के राज्यसभा सांसद रहे।

चुनाव की घोषणा के बाद पीएम की पहली रैली

बंगाल में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पहली रैली होगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार, कई लोक कलाकारों को कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया गया है। पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव 27 मार्च से शुरू होंगे। राज्य में इस साल आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। परिणाम दो मई को आएगा।

दिनेश त्रिवेदी बीजेपी में शामिल

बंगाल में हिंसा की निंदा करते हुए राज्यसभा में अपनी सदस्यता छोड़ने का एलान करने वाले तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए। इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और धर्मेद्र प्रधान के अलावा कई अन्य नेता भी उपस्थित थे। त्रिवेदी को सिद्धांतवादी राजनीतिज्ञ बताते हुए नड्डा ने कहा कि पहले वह गलत पार्टी में सही व्यक्ति थे और अब वह सही पार्टी में हैं। वहीं, त्रिवेदी ने कहा कि वह इस स्वर्णिम क्षण की प्रतीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कुछ पार्टियों में परिवार सर्वोच्च हैं, लेकिन भाजपा में लोग सर्वोच्च हैं। त्रिवेदी ने मोदी सरकार की कोविड-19 महामारी से निपटने और पड़ोसी देशों से जुड़े मुद्दों के लिए सराहना की।