Tag Archives: MEERUT

मेरठ : लॉकडाउन लगाने की मांग, किया प्रदर्शन  

मेरठ। हिंदू जागरण मंच मेरठ महानगर के अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज (मंगलवार)  डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर कालाबाजारी पर रोक और जिल में 15 दिन का लॉकडाउन लगाने की मांग की।

हिंदू जागरण मंच मेरठ महानगर के अध्यक्ष सचिन सिरोही ने कहा कि देश  कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है। महामारी की बिगड़ी स्थिति को देखते हुए मेरठ जिले में 15 दिन का लॉकडाउन लगाया जाना चाहिए। जिससे कोविड-19 महामारी की चेन को तोड़ा जा सके और प्रशासन को भी बिगड़ती व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने के लिए पर्याप्त समय मिल सके।

ढूंढने के दौरान प्रशासन लोगों के घर-घर जाकर वैक्सीनेशन कराएं ताकि इस महामारी को कम किया जा सके। महामारी के दौरान हो रही ऑक्सीजन व इंजेक्शन और दवाइयों पर हो रही कालाबाजारी पर भी प्रशासन और शासन जल्द से जल्द रोक लगाए। महामारी के ही दौरान डॉक्टर मरीजों को गुमराह कर रहे हैं। ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

रिपोर्ट-शाहिद मंसूरी

मेरठ : अस्पताल में महिला की मौत के बाद हंगामा, डॉक्टरों-कर्मचारियों के साथ मारपीट

मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र के आई-ब्लाक हापुड़ रोड पर एक अस्पताल में महिला मरीज की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।

मृतका माया पत्नी राजकुमार जायसवाल निवासी दिल्ली को पिछले रविवार को अस्पताल में भर्ती किया गया था। उस समय उसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। लेकिन बाद में अस्पताल में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव बताकर बीस हजार रुपये की पहली किस्त जमा करा ली। बताया गया कि इसके बाद भी मरीज के परिजनों से पैसे की मांग की जा रही थी। परिजनों का आरोप है कि बीती रात भी महिला के पति से अस्पताल में दस हजार रुपये जमा कराने का दबाव बनाया गया। इस दौरान महिला के पति ने पांच हजार रुपये जमा कराने की बात कही और बाकी पैसे बाद में जमा कराने को कहा, लेकिन अस्पताल का कर्मचारी लगातार पैसे जमा कराने को दबाव बनाता रहा।

रात करीब तीन बजे माया पत्नी राजकुमार की मौत हो गई। वहीं, अस्पताल के द्वारा मौत की पुष्टि करने के बाद मृतका की बेटी एवं पति ने हंगामा शुरू कर दिया। उनका आरोप है कि मात्र पांच हजार रुपये कम होने की वजह से अस्पताल में मरीज को ऑक्सीजन नहीं लगाई। इसीलिए मरीज की मौत हो गई। पीड़ित परिवार का यह भी आरोप है कि अस्पताल के प्रबंधन ने रुपये की मांग करने वाले कर्मचारी शिवांग को अस्पताल से गायब कर दिया है।

उधर, सूचना के बाद मौके पर पहुंची मेडिकल थाना पुलिस ने कर्मचारी को बुलाने की बात कही तो अस्पताल प्रबंधन ने उसे पुलिस के सामने पेश नहीं किया। अस्पताल में कई घंटे तक हंगामा होता रहा।

रेमडेसिविर इंजेक्‍शन की कालाबाजारी का खुलासा, दो गिरफ्तार

मेरठ। लखनऊ के बाद मेरठ में रेमडेसिविर इंजेक्‍शन की कालाबाजारी का बड़ा खुलासा हुआ है। कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीज के उपचार में प्रयोग होने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का सुभारती मेडिकल कालेज में बड़ा मामला सर्विलांस की टीम ने पकड़ा है। सुभारती मेडिकल कॉलेज के ट्रस्टी और उनके बेटे के खिलाफ कालाबाजारी कराने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही सुभारती मेडिकल कालेज के दो कर्मचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बताया कि रेमडेसिविर की जगह डिस्टिल वाटर लगा दिया। जिस कारण इंजेक्‍शन नहीं मिलने से मरीज की मौत हो गई।

सुभारती मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड स्थित सैकेंड फ्लोर पर गाजियाबाद के कविनगर निवासी शोभित जैन भर्ती थे। शोभित जैन को लगाने के लिए परिवार के लोगों ने रेमडेसिविर इंजेक्शन सुभारती के वार्ड में काम करने वाले कर्मचारियों को दे दिया। जिसके बाद युवक को इंजेक्‍शन तो लगाया गया, लेकिन उस इंजेक्‍शन में केवल डिस्‍ट‍िल वाटर ही था। शुक्रवार को मरीज शोभित जैन की सांसे थम गई।

इंजेक्शन को सुभारती कालेज के बाहर 25 हजार में बेचा जा रहा था। सूचना के बाद पुलिस ने सुभारती के कर्मचारी आबिद और अंकित को गेट पर ही दबोच लिया। दोनों ने सर्विलांस की टीम के साथ हाथापाई कर दी। उसके बाद अंदर से सुभारती के स्टाफ ने पुलिस से इंजेक्शन छीनने की कोशिश की। बाद में पुलिस बल बुलाकर आबिद और अंकित को पकड़ लिया।

पूछताछ में सामने आया कि इंजेक्शन की जिम्मेदारी सुभारती ग्रुप के ट्रस्टी अतुल कृष्ण भटनागर की थी। साथ ही उनके बेटे डा. कृष्ण मूर्ति के नेतृत्व में इंजेक्शन मरीज को लगाया जाना था। पुलिस ने जानी थाने में अतुल कृषण भटनागर, उनके बेटे डा. कृष्ण मूर्ति कर्मचारी आबिद और अंकित को रेमडेसिविर की कालाबाजारी में नामजद कर दिया। साथ ही आबिद और अंकित को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि सुभारती में रेमडिसिवर की कालाबाजारी में बड़ा नेटवर्क काम कर रहा था। उसके बाद इंजेक्शन को बाहर ब्लैक में 25 हजार का बेचा जा रहा था। इसी के चलते एक मरीज शोभित जैन की मौत भी हो चुकी है। एसएसपी ने बताया कि मरीज को डिस्टिल वाटर लगाई गई थी, जबकि रेडमेसिविर को बचा लिया था।

रिपोर्ट- साजिद इदरीसी

मेरठ : कोतवाली पुलिस ने सर्राफा व्यापारी से हुई लूट का किया खुलासा, 10 लाख कीमत के आभूषण बरामद

मेरठ। कोतवाली पुलिस ने सर्राफा व्यापारी से 3 माह पहले हुई लूट का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ₹1000000 की कीमत के आभूषण बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए लूट के आरोपी यासीन पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे भी विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं।

थाना कोतवाली क्षेत्र के गोला कुआं पर सर्राफा व्यापारी प्रमोद कुमार से 3 माह पहले तीन शातिर लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिस पर कोतवाली पुलिस ने लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। आरोपी की पकड़ने के लिए पुलिस कई टीमें लगी थीं। मामले में इससे पहले हीपुलिस ने दो लुटेरे राशिद और इरफान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि एक आरोपी यासीन पुलिस की पकड़ से दूर था।

यासीन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत थी, जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के कब्जे से लूट के आभूषण भी उसकी निशानदेही से बरामद कर लिए गए। जिसकी कीमत लगभग 10 लाख के करीब बताई जा रही है। सर्राफा व्यापारी से हुई लूट का पर्दाफाश करते हुए एसपी सिटी विनित भटनागर ने आज प्रेस वार्ता के दौरान इसका खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी दानिश पर लूट का मुकदमा दर्ज कर आगे को कारवाई शुरू कर दी है।

रिपोर्ट -साजिद इदरीसी

मेरठ : दिनदहाड़े घर में घुसे चोरों ने उड़ाए 4 लाख नकद और 20 तोला सोना

मेरठ। थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के सरस्वती लोक कॉलोनी में दिनदहाड़े चोरों ने एक घर को अपना निशाना बना दिया। घर में रखी 4 लाख की नकदी और 20 तोले सोने पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।

बता दें कि सरस्वती लोक में राम गुप्ता अपने परिवार के साथ रहते हैं। राम गुप्ता का बड़ी मंडी में आढ़त का काम है। वह घर से सुबह अपनी दुकान के लिए निकले थे। उनके बाद ही लगभग 12:00 बजे उनके परिवार के लोग डॉक्टर कंचन मलिक के यहां गए 1 घंटे बाद डॉक्टर के यहां से लौटे परिवार ने जब घर के ताले खुले देखे तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने घर में घुसकर देखा तो सब कुछ खुला पड़ा था उन्होंने इसकी सूचना राम गुप्ता को दी।

राम गुप्ता ने घर आकर देखा तो घर में रखे 4 लाख रूपये नगद और 20 तोले सोने के जेवर गायब थे जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल ब्रह्मपुरी थाना पुलिस को दी मौके पर पहुंची ब्रह्मपुरी पुलिस जांच में जुट गई है।  राम गुप्ता ने बताया कि कॉलोनी में किसी ने भी चोरों को आते जाते नहीं देखा फिलहाल पुलिस परिवार से पूछताछ कर चोरों की तलाश में कांबिंग कर रही है।

रिपोर्ट- शाहिद मंसूरी

भाजपा पार्षद का गोली लगा शव कार से बरामद,  पुलिस मामले की जांच में जुटी

मेरठ। जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास बंद गाड़ी में बीजेपी पार्षद का खून से लथपथ शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। कार में शव के पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ है। पुलिस मामले को खुदकुशी बता रही है। होटल मालिक मृतक बीजेपी पार्षद कुछ साल पहले एक दरोगा की पिटाई के मामले में जेल भी गया था।

बता दें कि वार्ड नंबर 40 के पार्षद मनीष उर्फ मिंटू का गोली लगा शव उनकी ही गाड़ी में मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने मौके से एक तमंचा भी बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार बुधवार देर रात करीब 1:00 बजे मिंटू ने अपनी पत्नी से फोन पर बात भी की थी। जिसमें उसने खुद को जिंदगी से हारने की बात भी कही थी। पुलिस आत्महत्या की तरफ इशारा करते हुए जांच कर रही है, जबकि पीड़ित परिवार इस मामले को हत्या बता रहे हैं।

बता दें कि तीन साल पहले पार्षद मनीष उर्फ मिंटू के होटल में दरोगा के साथ एक युवती आई थी। इस दौरान दरोगा और पार्षद के बीच विवाद हो गया था। मनीष ने दरोगा को थप्पड़ मार दिया था। जिसके चलते मनीष को जेल में भी जाना पड़ा था।

बताया गया है कि मनीष कैंट विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल के करीबी थे। मनीष की हत्या की जानकारी लगते ही भाजपा विधायक सहित उनके कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने भी घटनास्थल पर जाकर जांच की है।  उधर, एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि अभी सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है। प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है।

रिपोर्ट- साजिद इदरीसी मेरठ

 

मेरठ : सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत

मेरठ। थाना लालकुर्ती क्षेत्र में रुड़की रोड पर सोमवार को लकड़ी से भरे डंपर ने स्कूटी सवार शिक्षिका को कुचल दिया। जिससे शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर डंपर के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला थाना लालकुर्ती क्षेत्र के रुड़की रोड का है। जहां, लकड़ी से भरा डंपर ने स्कूटी सवार शिक्षिका को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से शिक्षिका अपना संतुलन खो बैठीं और स्कूटी डंपर के नीचे दब गई। डंपर के नीचे आने से शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद डंपर के ड्राइवर ने भागने का प्रयास किया। लेकिन मौके पर पहुंची लालकुर्ती पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेते हुए ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।

मृतका की पहचान स्कूटी के रजिस्ट्रेशन नंबर से हुई। पुलिस ने घटना की सूचना शिक्षिका के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया। पुलिस ने बताया कि सोफीपुर निवासी रश्मि चौधरी पत्नी पंकज चौधरी सदर में वेस्ट एंड रोड स्थित ऋषभ एकेडमी स्कूल में शिक्षिका थीं। सोमवार को रश्मि स्कूटी से अपने घर से स्कूल जा रही थीं। तभी रुड़की रोड स्थित लेखानगर के सामने शिक्षिका डंपर की चपेट में आ गईं। डंपर का पहिया शिक्षिका के सिर से उतर गया। हादसे में शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई। स्कूटी के रजिस्ट्रेशन नंबर से मृतका की पहचान की गई।

गांव में पड़ा मिला युवक और महिला का गोली लगा शव, लोगों में हड़कंप  

मेरठ। थाना भावनपुर क्षेत्र के लालपुर गांव में दिन निकलते ही गांव के एक युवक और महिला का गोली लगा शव मिलने से हड़कंप मच गया। गांव के पास बिटौड़े में गुड्डू और गुलशन की गोली लगे शव मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की चर्चाएं आम है। पुलिस अधिकारियों की माने तो दोनों ने पहले सल्फास खाकर जान देने की कोशिश की, लेकिन जब मौत नहीं हुई तो युवक ने पहले महिला को गोली मारी और फिर खुद आत्महत्या कर ली।

घटना मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र के लालपुर गांव की है, जहां 23 साल के गुड्डू और 38 साल की गुलशन के बीच अवैध संबंध थे। परिवार वालों ने कई बार इस पर एतराज भी जताया। लेकिन दोनों नहीं माने, जिसके बाद अब आज सुबह दोनों के गोली लगे शव संदिग्ध परिस्थितियों में बिटौड़े से बरामद हुए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस के आलाधिकारी डॉग स्क्वॉयड और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। गांव वालों से पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों के बीच अवैध संबंध थे। जिसको लेकर पहले भी कई बार झगड़ा हो चुका था। पुलिस ने जब युवक का मोबाइल खंगाला तो हत्या और आत्महत्या के राज से पर्दा उठ गया।

एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि आत्महत्या से पहले युवक ने यूट्यूब पर सल्फास खाकर मरने का वीडियो देखा। जिसके बाद उसने अपने भाई को दोनों के सुसाइड का वॉइस मैसेज किया और फिर सल्फास खा लिया। माना जा रहा है कि जब सल्फास खाकर दोनों की मौत नहीं हुई तो गुड्डू ने गुलशन के सीने में गोली मार दी और फिर खुद अपनी कनपटी पर पिस्टल सटाकर गोली चला दी। जिससे दोनों की मौत हो गई। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड हत्या और आत्महत्या से जुड़े सबूतों की तलाश में जुटे हैं। वहीं, पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मेरठ : अवैध रूप से चल रही एंबुलेंस पर परिवहन विभाग ने कसा शिकंजा, किया सीज

मेरठ के मेडिकल कॉलेज में अवैध रूप से घूम रही एंबुलेंस के खिलाफ आज प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। यहां मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने करीब 14 एंबुलेंस को सीज कर ड्राइवरों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।

बता दें कि मेरठ जिला प्रशासन को पिछले काफी समय से मेरठ मेडिकल कॉलेज में अवैध रूप से बड़ी तादाद में एंबुलेंस संचालन की सूचना मिल रही थी, जहां आज जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के लोगों के साथ मेरठ आरटीओ विभाग के अधिकारी पहुंचे। यहां बड़ी तादाद में अवैध रूप से एंबुलेंस खड़ी और चलती दिखाई दी, जिसमें एलपीजी सिलेंडर में लगा हुआ था। ऐसी ही करीब 14 एंबुलेंस को आरटीओ विभाग ने सील कर दिया।

आगे भी कार्रवाई करने की बात कही साथ ही एंबुलेंस चलाने वाले ड्राइवर के लाइसेंस के खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कही गई है। एडीएम सिटी की माने तो यह एंबुलेंस कई तरह की धांधली करती हैं, ज्यादातर पेशेंट स्कोर कमीशन खोरी के चक्कर में प्राइवेट अस्पतालों में पहुंचाने के साथ कई गोरखधंधे करने के आरोप में एंबुलेंस संचालकों पर लगते हैं, बरहाल जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से एंबुलेंस संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

मेरठ : हिस्ट्रीशीटर अमित मिरिंडा ने पुलिस पर झोंका फायर, गिरफ्तार

मेरठ। मेडिकल पुलिस ने जागृति विहार एक्सटेंशन के पास कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अमित मिरिंडा को दबोच लिया। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और फरार होने का प्रयास किया। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है। अमित मिरिंडा पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं और दो दिन पहले मेडिकल इलाके में बवाल कर चुका है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।

बता दें कि मेडिकल इलाके में गुप्ता होटल पर दो दिन पहले अमित मिरिंडा अपने साथियों के साथ आया था। यहां एक अन्य गुट के साथ अमित का विवाद हो गया। अमित ने यहां दूसरे पक्ष के लोगों को पीटा और गोली चलाई थी। इस संबंध में मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने पता किया तो खुलासा हुआ कि अमित मिरिंडा हिस्ट्रीशीटर है और मेडिकल थाने का गैंगस्टर भी है। उसके खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

इसके अलावा अमित मिरिंडा हत्या के आरोप में जेल भी जा चुका है। पुलिस इसके बाद अमित के पीछे लगी थी। पुलिस को सूचना मिली कि आवास विकास सेक्टर-2 इनर रिंग रोड के पास अमित मौजूद था इसी सूचना पर पुलिस ने दबिश दी तो आरोपी ने पुलिस पर गोलियां चला दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर दी। अमित मिरिंडा के पैर में पुलिस की गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मेडिकल में भर्ती कराया।

अमित का दूसरा साथी फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में भी मेडिकल थाने में पुलिस पर हमले का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार अमित के खिलाफ दुष्कर्म, लूट, हत्या, अवैध हथियार रखने समेत 19 मुकदमे दर्ज हैं।