Tag Archives: MEERUT

मेरठ : वेंटिलेटर बेड दिलाने के नाम पर 40 हजार की ठगी, आरोपी गिरफ्तार  

मेरठ। कोरोना महामारी के दौर में वेंटिलेटर बेड दिलाने के नाम पर 40000 की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वेंटिलेटर बेड ना मिलने के अभाव में युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक बेटे का अंतिम संस्कार करके लौटे पिता ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

मामला मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के एनसीआर मेडिकल कॉलेज का है। जहां गाजियाबाद के एक कोरोना संक्रमित युवक को वेंटिलेटर बेड ना मिलने के कारण जान चली गई। दरअसल गाजियाबाद के रहने वाले सतपाल सिंह अपने कोरोना संक्रमित बेटे के इलाज के लिए वेंटिलेटर ढूंढ रहे थे। तभी किसी से बातचीत के बाद उन्हें मेरठ के हरेंद्र का नंबर मिल गया। हरेंद्र ने फोन पर सतपाल सिंह को भरोसा दिलाया ₹40000 के एवज में वह वेंटिलेटर बेड उपलब्ध करा देगा। जिसके लिए उन्हें मेरठ के एनसीआर मेडिकल कॉलेज पर बुला लिया गया। मजबूर पिता ने बेटे के इलाज के लिए ₹40000 हरेंद्र और राजेश को दे दिए। जिसके बाद डॉक्टर से बात करने का झांसा देकर दोनों फरार हो गए ।काफी देर तक सतपाल सिंह आरोपियों का इंतजार करते रहे। लेकिन बाद में जब मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गया तो वह समझ गए कि उनके साथ ठगी हो गई। गंभीर रूप से बीमार बेटे ने इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया।

बेटे का अंतिम संस्कार करके लौटे पिता ने आरोपियों के खिलाफ मेरठ के थाना खरखौदा में मुकदमा दर्ज करवा दिया। जिसके बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने वेंटीलेटर बेड दिलाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से ठगी की रकम भी बरामद कर ली है। फिलहाल पुलिस आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी में जुटी है।

रिपोर्ट-शाहिद मंसूरी

 

 

 

मेरठ : लूम फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक  

मेरठ। जिले के परतापुर ताना क्षेत्र में बुधवार सुबह लूम की एक फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गया। देखते-देखते आग ने भीषण रूप अख्तियार कर लिया। फैक्ट्री के अंदर लगी भीषण आग का धुआं दूर से दिखने लगा। जिसके बाद आनन-फानन में दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने से हुए हादसे में लाखों का माल जलकर खाक हो गया।

मामला मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र का है जहां इंडस्ट्रियल एरिया में बनी टेक्सटाइल फैक्ट्री में आग लग गई। लॉकडाउन के चलते फैक्ट्री में लाखों का स्टॉक रखा हुआ था। वहीं, आग लगने से फैक्ट्री में रखी मशीनें को भी भारी नुकसान हुआ है।

सूचना पर पहुंचा दमकल विभाग गाड़ियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह आग बुझाई। आगजनी की इस घटना में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन लाखों का माल जलकर राख हो गया। हैरानी की बात यह है कि टेक्सटाइल फैक्ट्री के सेफ्टी नॉर्म्स भी मानकों के अनुसार पूरे नहीं किए गए थे। माना जा रहा है कि फैक्ट्री के अंदर शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी है। हालांकि फिर भी दमकल विभाग के अधिकारी आग लगने के सही कारणों का पता लगाने में जुटे हैं।

रिपोर्ट-साजिद इदरीसी

RSS ने मेरठ में बनाया 59 बेड का आइसोलेशन सेंटर

मेरठ। कोरोना के चलते देश भर के कई राज्यों में ऑक्सीजन की कमी हो रही है तो अस्पतालों में मरीजों को बेड नहीं मिल रहे हैं। देश पर आई इस विपदा को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने उत्तर प्रदेश के मेरठ सहित कई जिलों में आइसोलेशन सेंटर बना दिए हैं ताकि मरीजों को इलाज के लिए भटकना ना पड़े।

मेरठ के माधव कुंज में भी 50 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया हैं। शताब्दी नगर स्थित माधव कुंज के इस भवन में भूतल पर 50 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है, जिसमें 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी लगाए गए ताकि मरीजों को ऑक्सीजन के लिए परेशानी ना हो तो वहीं भाप देने के लिए स्टीम मशीन के साथ-साथ जरूरत की तमाम दवाइयां भी स्टॉक में रखी गई हैं ताकि मरीज को आवश्यकता पड़ने पर तुरंत दी जा सके ।

फिलहाल आज पहले दिन ही यहां 3 मरीजों को एडमिट किया गया, जिनमें से एक मरीज खुर्जा का दूसरा सरधना का तो तीसरा मरीज बिजनौर का निवासी है।

यहां मौजूद चिकित्सक समय-समय पर इन मरीजों की जांचकर उनका इलाज तो कर ही रहे हैं साथ ही यहां मौजूद संघ के स्वयंसेवक भी इन मरीजों की सेवा कर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं।

राष्ट्र संघ सेवक संघ के मेरठ महानगर संघचालक विनोद भारतीय की माने तो अभी यह आइसोलेशन सेंटर 50 बेड का बनाया है लेकिन अगर भविष्य में जरूरत पड़ती है तो उसके हिसाब से बेड की संख्या और बढ़ा दी जाएगी। साथ ही उनका कहना है कि इस आइसोलेशन सेंटर को एल वन श्रेणी में रखा गया है, जिससे जिसका ऑक्सीजन लेवल 90 के आसपास है वह यहां पर आकर आइसोलेट हो सकता है जबकि 90 से नीचे ऑक्सीजन लेवल वालों के लिए हॉस्पिटल में व्यवस्था कराई जाएगी जिसके लिए बाकायदा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता लोगों की मदद कर रहे हैं।

एक बात तो साफ है कि अगर देश पर कोई विपदा आती है तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उस विपदा से आगे बढ़कर लड़ता है और आज भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वही काम कर रहा है।

रिपोर्ट -शाहिद मंसूरी

 

मेरठ : शराब के ठेके बंद पर बिक्री चालू, वीडियो वायरल  

मेरठ। देश में फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने भी कोरोना आंशिक कर्फ्यू लागू किया है, जिसको देखते हुए आबकारी विभाग ने भी मेरठ जिले के तमाम शराब के ठेकों को बंद कर दिया है। शहर और देहात दोनों ही जगह शराब के ठेकों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं लेकिन उसके बावजूद भी शराब विक्रेता धड़ल्ले से शराब बेचते नजर आ रहे हैं।

मामला मेरठ के सरधना का है जहां पर बस स्टैंड के पास देसी शराब की दुकान है। जिसको बंद करके दुकान मालिक गाड़ी में रखकर शराब बेच रहा है। इसकी वीडियो भी वायरल हो गी है। वीडियो में साफ देख सकते हैं किस तरह देसी शराब चलाने वाला ठेका बंद होने के बाद भी शराब को गाड़ी में रखकर बेच रहा है।

मामले में मेरठ का आबकारी विभाग कुंभकरण की नींद सो रहा है। जिसकी नाक के नीचे ठेके बंद होने के बाद भी यह दो नंबर का कारोबार जारी है। बता दें कि आबकारी विभाग की तरफ से वीडियो का संज्ञान नहीं लिया गया और ना ही यह अवैध शराब की बिक्री बंद कराई गई है।

रिपोर्ट- साजिद इदरीसी

ऑक्सीजन न मिलने से मरीज की मौत, वीडियो वायरल

मेरठ। मेरठ में लगातार कोरोना का इलाज कर रहे अस्पतालो में ऑक्सीजन का संकट गहरा गया है। आये दिन कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसी क्रम में आज एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ऑक्सीजन न मिलने के चलते दम तोड़ देती है। वीडियो में उसके परिजन मदद के लिए चिल्ला रहे हैं, ऑक्सीजन मांग रहे हैं लेकिन जब तक डॉ. वहां पहुंचे तब महिला की मौत ही चुकी होती थी।

उधर, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ऑक्सीजन खत्म होने की बात से इनकार कर रहे है, लेकिन वीडियो में आप खुद देख सकते है कि ये वीडियो मेडिकल अस्पताल का है, जहां किस तरह से अफरा तफरी का माहौल है।  कभी मरीज के परिजन ऑक्सीजन की लगी बोतल को देख रहे तो कभी मरीज को सीपीआर देकर ऑक्सीजन लेवल खुद ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं।

इस पूरे मामले पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि उनके अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं है। जिस महिला की मौत हुई है उस की तबियत पहले से ही ख़राब चल रही थी और उसकी मौत पूर्व में ही हो चुकी थी।

रिपोर्ट-शाहिद मंसूरी

 

लॉकडाउन का पालन कराने सड़कों पर उतरी पुलिस, बिना वजह फर्राटा भरने वालों का काटा चालान  

मेरठ।  लॉकडाऊन के बाद भी सड़कों पर वाहन फर्राटा भरते दिखाई दे रहे हैं। जिसको लेकर पुलिस ने बृहस्पतिवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें बिना वजह के सड़कों पर फर्राटा भरने वाले लोगों का चालान काटा।

बता दें कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार राज्य में लॉकडाउन कर रखा है। ताकि लोगों को कोरोना की बीमारी से बचाया जा सके। लेकिन लॉकडाउन के बाद भी सड़क पर वाहन फर्राटा भर रहे हैं। जिसको लेकर बेगमपुल, घंटाघर, लालकुर्ती,  हापुड़ अड्डा पर पुलिस ने बृहस्पतिवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सड़क पर चल रहे वाहनों को रोककर चेकिंग की। इसके अलावा बिना वजह के सड़क पर घूमनें वाले वाहन चालकों के चालान काटे गए। पुलिस ने लॉकडाउन में लोगों से घर बाहर न निकलने की हिदायत भी दी।

रिपोर्ट- साजिद इदरीसी

इंसानियत कि मिसाल, गरीबों की मदद के लिए ‘नेकी की टोकरी’ नामक संस्था ने बढाया हाथ

मेरठ। देशभर में कोरोना महामारी ने कहर बरपा रखा है। कहीं अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत तो कहीं रेमडेसीविर इंजेक्शन को लेकर कालाबाजारी इन सब चीजों के बीच लोग जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। कोविड मरीज गरीब हो या अमीर किसी को नहीं को भी समय पर ऑक्सीजन या इंजेक्शन लाख प्रयासों के बाद भी नहीं मिल पा रहै है।

ऐसे में महामारी के इस भयानक रूप को देखते हुए मेरठ ही नहीं बल्कि प्रदेश भर में अन्य-अन्य जिलों से तमाम समाजसेवी संस्थाएं दिन रात कंधे से कंधा मिलाकर गरीबों की मदद करने से नहीं चूक रही हैं। इसी प्रकार मेरठ की जली कोठी में रहने वाले उवैश रहमतुल्लाह द्वारा भी एक मुहिम चलाई गई है। जिससे कि गरीबों को ऑक्सीजन की किल्लत न हो और ऑक्सीजन के बिना न किसी गरीब की जान जाए जिस पर नेकी की टोकरी नामक संस्था ने लोगों को फेसबुक, और सोशल मीडिया पर मद्दत मांगने वाले लोगों को ऑक्सीजन और इंजेक्शन उपलब्ध कराए और आगे भी अभियान चलाकर ये संस्था गरीब व मदद के लायक हर व्यक्ति को अस्पताल व घरों में मदद पहुंचाने का कार्य करती रहेगी।

रिपोर्ट-शाहिद मंसूरी

मेरठ : दो पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

मेरठ। थाना नौचंदी क्षेत्र में बुधवार को छेड़छाड़ की घटना को लेकर दो पक्षों में  मारपीट हो गई। दोनों पक्षों में खूब लाठी-डंडे चले। दोनों पक्षों की तरफ से महिला समेत आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिसमें से एक व्यक्ति मशकूर की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों पक्षों ने थाने में दी है।

पूरा मामला थाना नौचंदी क्षेत्र के वेदी फार्म का है, जहां पर साबुद्दीन की किराने की दुकान है और किराने की दुकान के बाहर कुछ युवक खड़े होकर आती-जाती महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं। इसी को लेकर पड़ोसी मशकूर, किराने की दुकान पर शिकायत लेकर पहुंचे तो किराना व्यापारी शहाबुद्दीन और मशकूर में जमकर मारपीट हो गई। जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। दोनों पक्षों की ओर से महिला सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया, जिसमें एक व्यक्ति मशकूर गंभीर रूप से घायल हुआ है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी है जिसके आधार पर पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है।

रिपोर्ट- साजिद इदरीसी

मेरठ : ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीज की मौत, गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़

मेरठ। न्यूट्रिमा हॉस्पिटल में देर रात मरीज की मौत से बौखलाए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की। घंटों तक परिजनों का हंगामा चलता रहा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम ने किसी तरह परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। मृतक मरीजों के तीमारदारों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

परिजनों का कहना है कि ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीजों की मौत हुई है। वहीं, ऑक्सीजन की कमी की सूचना पर जिला प्रशासन और सीएमओ की टीम भी मौके पर पहुंची थी। जहां पर सीएमओ ने ऑक्सीजन लेवल की जांच की। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह से देर रात अस्पताल में हंगामा चलता रहा।

वहीं, सीएमओ अखिलेश मोहन की माने तो परिजनों की शिकायत पर टीम वहां पहुंची थी। जिसके बाद जांच भी की गई। सभी 5 मरीजों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई है। वहीं तीमारदारों के आरोप पर जांच की जा रही है। विस्तृत जांच करके रिपोर्ट कल सौंप दी जाएगी।

रिपोर्ट-शाहिद मंसूरी

मेरठ : तीसरे चरण का वैक्सीनेशन शुरू, जिला अस्पताल में लगी युवाओं की लंबी लाइन

मेरठ। जिला अस्पताल में सुबह 9:00 बजे से 18 से 44 साल की उम्र वाले लोगों को तीसरे चरण का टीकाकरण किया जा रहा है। अस्पताल में सुबह से ही युवाओं की लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई हैं।

मेरठ में 10 केंद्रों पर आज टीकाकरण किया जा रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोग ने लाइन में लगकर टीकाकरण करा रहे हैं।  सुबह 9 से शाम 4 बजे तक लोगों को टीका लगाया जाएगा। कोविन पोर्टल पर युवा वर्ग ने अपना रजिस्ट्रेशन कराकर टीकाकरण कराया। जिन जिलों में 1000 से अधिक कोरोना संक्रमण के केस मिल रहे है। उसे ध्यान में रखकर मेरठ समेत 7 जिलो में यह अभियान चलाया गया है। 42 से 52 दिन के बीच मे वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई जाएगी।

बता दें कि देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बहुत तेजी बढ़ रही है। इस बीच 1 मई यानी आज से वैक्सीनेशन का तीसरा चरण भी शुरू हो गया है। सरकार ने 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों को 1 मई से टीका लगवाने की इजाजत दी है, लेकिन कई राज्‍यों में वैक्‍सीन की उपलब्‍धता को लेकर अनिश्चितता की स्थिति है। लिहाजा वैक्सीनेशन के तीसरे चरण से पहले ही कई राज्यों ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं।

रिपोर्ट – साजिद इदरीसी