Tag Archives: MEERUT

कोरोना से जंग से जीतने के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी : सुरेश खन्ना

मेरठ।  प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना शुक्रवार को मेरठ पहुंचे। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस से संबंधित की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज में अनावश्यक लोगों की आवाजाही पर नाराजगी जताई।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस और इलाज के दौरान विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। ऐसे में अनावश्यक भीड़भाड़ को रोका जाए। मेडिकल कॉलेज परिसर को पहले सुरक्षित बनाया जाए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और अन्य अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी पहले से ज्यादा अब दोबारा लोगों में बढ़ रहा है, जिसको लेकर मेरठ के हालात बहुत नाजुक बन चुके हैं और मेरठ में लगातार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भी बढ़ रहा। कोरोना महामारी से छुटकारा पाने के लिए ज्यादा से ज्यादा सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग करें और मास्क अवश्य लगाएं।

नवजात के अपहरण का मामलाः पिता के ही दोस्त ने साढ़े 3 लाख में बेच था बच्चा, आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली। मेरठ के दौराला के कैली गांव से लापता हुए बच्चे को पुलिस ने बरामद कर लिया है। साथी एक आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी ने गांव से ही बच्चे को उठाकर मेडिकल कॉलेज के एमडी को 3 लाख 30 हजार में बेच दिया था। दौराला के कैली गांव से शुक्रवार को शाहिब पुत्र रियाजुद्दीन निवासी ग्राम केली थाना दौराला मेरठ के 6 माह के बच्चे शहादत का 2 मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने अपहरण कर लिया था।

ऐसे हुआ खुलासा!

पुलिस ने बताया कि बच्चे को ग्राम कैली के हासिम पुत्र जाहिद द्वारा बेचने के उद्देश्य से अपहरण कर लिया गया था। पुलिस को हासिम पर पहले से ही शक था। इस कारण इसे शनिवार को उसके घर से गिरफ्तार किया। जिसके बाद पुलिस उसे थाने लेकर आई और पूछताछ करने लगी। पूछताछ में आरोपित ने पूरा मामला बता दिया।

पूछताछ में खोले राज

अभियुक्त हासिम ने बताया कि बच्‍चें को साढ़े तीन लाख रुपये में बेचने की बात हुई थी। हासिम ने बताया कि जागृति बिहार थाना मेडिकल गौरव पुत्र अनिल ढाका को साढ़े तीन लाख में बेच दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपित ने पहले अपना बच्चा बताकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया था। बताया कि आरोपित हासिम ने शुक्रवार को ही बच्‍चे को गौरव के हाथों बेच दिया था। हालाकि इसे अभी तक पूरे पैसे नहीं मिले थे। इसे एक लाख रुपये ही आरोपित से मिले थे।

पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास
हासिम पुत्र जाहिद ग्राम कैली थाना दौराला को निवासी है। जिसके निशादेही पर अपह्रण की रकम एक लाख- रुपये ग्राम दादरी के पास चकरोड पर ईख के खेत से बरामद कर ली गई है। इसी दौरान अभियुक्त हासिम ने उप निरीक्षक सुखवीर सिंह चौधरी की सरकारी पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया। साथ ही फायरिंग कर जान से मारने का प्रयास‍ किया। इसके बाद पुलिस ने उसे पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। घायल अवस्था में आरोपित को गिरफ्तार किया। घायल अभियुक्त के कब्जे से 01 सरकारी पिस्टल 9 एमएम मय मैगजीन व 8 अदद जिन्दा कारतूस 9 एमएम व 01 खोखा कारतूस बरामद हुआ। घायल बदमाश को उपचार के लिए CHC दौराला भेजा गया है। वहीं पुलिस अभी दूसरे आरोपित की तलाश में जुटी हुई है।

मेरठ : शादी समारोह में थूक लगाकर रोटी बनाने वाला नौशाद गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला ?  

मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र के अरोमा गार्डन हाउस में शादी समारोह के दौरान रोटियों पर थूक लगाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान लिसाड़ी गेट के लखीपुरा निवासी नौशाद के रूप में हुई है, जो विवाह समारोह में तंदूरी रोटी बनाने का काम करता है। इसकी सूचना मिलते ही हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और नौशाद पर कार्रवाई की मांग की थी।

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में ‘नान’ बना रहा युवक रोटियों पर थूक लगाता नजर आ रहा था। जिसके बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी नौशाद पुत्र अख्तर को लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन कॉलोनी स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं और एक महिला एडवोकेट ने आरोपी की जमकर पिटाई की। पुलिस जैसे-तैसे आरोपी को बचाकर थाने लेकर पहुंची।

बता दें कि, शुक्रवार की दोपहर जिले के कई लोगों के मोबाइल पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें किसी शादी समारोह में रोटी बनाने वाला युवक ‘नान’ के ऊपर थूक लगाकर उसे तंदूर में डाल रहा था। इस वीडियो को मेडिकल थाना क्षेत्र के अरोमा गार्डन का बताया जा रहा था। वहीं, रोटी बनाने वाले युवक को संप्रदाय विशेष का बताया जा रहा था। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आरोपी पर लोगों का धर्म भ्रष्ट करने और कोविड की महामारी फैलाने का आरोप लगाया था।

 

15 दिन में पूरी तरह तैयार हो जाएगा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे

मेरठ। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से डासना के बीच बिल्कुल फाइनल स्टेज में है। कुशलिया तक एक्सप्रेस वे तैयार हो चुका है। कुशलिया और डासना के बीच ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे को कनेक्ट करने का फाइनल वर्क हो रहा है।

एनएचएआई की ओर से तेजी से कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों का मानना है करीब 15 दिनों में डासना से मेरठ तक एक्सप्रेस वे बनकर तैयार हो जाएगा।

काम तेजी से चल रहा है। अब केवल इस कार्य को फाइनल रूप दिया जा रहा है। अब तक हुए निर्माण कार्यों का फाइनल चेक किया जा रहा है।

मेरठ में परतापुर तिराहे पर एक्सप्रेस-वे को एनएच-58 से कनेक्ट करने का काम तेजी से चल रहा है। इसके तहत देहरादून की ओर से आने वाले वाहनों को आसानी से परतापुर तिराहे से ऊपर ही ऊपर निकाल दिया जाएगा।

इसी तरह मोदीनगर की ओर से आने वाले वाहन बहुत ही आराम से परतापुर तिराहे को क्रॉस कर जाएंगे। जाम की समस्या बिल्कुल नहीं होगी, इसका भी विशेष तौर से ध्यान रखा जा रहा है।

गंगनहर पर इस तरह पुल बनाया गया है कि एक्सप्रेस वे से जाने के समय पता ही नहीं चलता है। फर्राटा भरते हुए गाड़ियां निकल जाती है इसके बावजूद अब हजारों की संख्या में परतापुर तिराहे से डासना के बीच एक्सप्रेस वे से गाड़ियां गुजर रही हैं।

मेरठ :  ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर किया हमला, कई पुलिसकर्मी घायल     

मेरठ। जिले में दौराला थाना क्षेत्र के गांव रुहासा में सोमवार को गोकशी के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया गया। हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। हमले के बाद ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस गिरफ्त से भी छुड़ा लिया। पुलिस अधिकारियों ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार दौराला पुलिस सोमवार को गोकशी के आरोपी मुजम्मिर को पकड़ने गई थी। इस दौरान मुजम्मिर के परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडे, पथराव और फायरिंग की, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं, कई पुलिसकर्मी गोली लगने से बाल- बाल बच गए। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस गिरफ्त से आरोपी को भी छुड़ा लिया।

सीओ संजीव दीक्षित ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस पर हमला करने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी कीमत पर आरोपियों को बख्शा जाएगा।