Tag Archives: MEERUT

मेरठ : कबाड़ की फेरी कर रहे दो सगे भाइयों को दबंगों ने जमकर पीटा, चार घायल

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में सोमवार को कबाड़ की फेरी कर रहे दो सगे भाइयों की दबंगों ने जमकर पिटाई कर दी। इससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित भाइयों ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र लक्खीपुरा गली गली नंबर 18 में रिजवान कबाड़ी फेरी करने के लिए गया था, जहां पर मोबीन नाम के दबंग व्यक्ति ने उसके आगे जाकर फेरी कहने की बात कही और माइक बंद करने को कहा। रिजवान ने कहा कि वह आगे जा रहा है और माइक बंद कर लेगा लेकिन आरोप है कि मोबीन रिजवान के साथ मारपीट करते हुए मोहल्ले के दबंग लोगों के

इतना ही नहीं दबंगों ने रिज़वान और रिहान को बचाने आये फैज़ान और गुलज़ार के साथ भी जमकर मारपीट की। जिससे चारो गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायलों के अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस दबंगों की तलाश में जुट गई है।

रिपोर्ट- साजिद इदरीसी

मेरठ : चुनावी रंजिश में एलानिया कत्ल, घर में घुसकर ग्राम पंचायत सदस्य प्रत्याशी के पति को मारी गोली

मेरठ में चुनावी रंजिश में एलानिया कत्ल से सनसनी फैल गई। पत्नी का ग्राम पंचायत सदस्य का पर्चा भरवाकर घर लौटे पति की रविवार को घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं हथियारों से लैस बदमाशों ने युवक के परिजनों पर भी जानलेवा हमला किया। जिसके बाद आरोपी फरार हो गए। परिजनों ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख के बेटे पर हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। हालांकि बाद में पुलिस ने मुख्य आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना मेरठ के थाना इंचोली क्षेत्र के कुनकुरा गांव की है, जहां 28 साल के राहुल नाम का शख्स अपनी पत्नी को ग्राम पंचायत सदस्य बनवाने के लिए पर्चा भरवाने गया था ।घर वापस लौटने पर हथियारों से लैस बदमाशों ने धावा बोल दिया। परिजनों की मानें तो पूर्व ब्लाक प्रमुख के बेटे अंकित ने अपने साथियों के साथ घर में घुसकर राहुल को गोली मार दी। इसके अलावा घर में मौजूद सदस्यों पर जानलेवा हमला किया और मौके से फरार हो गया। मृतक की मां की माने तो ग्राम पंचायत सदस्य का पर्चा भरने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद था। आरोपियों ने हत्या करने की पहले ही धमकी दी थी और पर्चा भरते ही उन्होंने हत्याकांड को अंजाम दे दिया।

घटना के एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना से आक्रोशित परिजन थाने पर पहुंचे। परिजनों ने हत्यारों को पकड़ने की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने कई जगह दबिश भी दी। वहीं, परिजनों ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख के बेटे समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस अधिकारियों की माने तो पीड़ित परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुलिस ने अब मुख्य आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर लिया है।

रिपोर्ट-साजिद इदरीसी

 

मेरठ पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, अपहरण किए गए बच्चे सकुशल किया बरामद

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र की ढलाई वाली गली से 4 दिन पूर्व गायब हुए बच्चे को पुलिस ने रविवार को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने बच्चे को उसके परिजनों के हवाले कर दिया।

जानकारी के अनुसार मेरठ जिले के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र की ढलाई वाली गली से 4 दिन पूर्व एक बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। परिजनों ने पुलिस की तहरीर देकर बच्चे की बरामदगी की गुहार लगाई थी। जिस पर लिसाड़ी गेट पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज कैमरा को खंगाला और कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल करते हुए लापता हुए बच्चे को रविवार को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने बच्चे को उसके परिजनों के हवाले कर दिया।

बच्चे की सकुशल बरामदगी पर परिजनों ने लिसाड़ी गेट पुलिस का आभार जताया। परिजनों ने कोतवाली सीईओ अरविंद शुक्ला समेत पिलोखड़ी चौकी इंचार्ज कुलदीप सिंह व समस्त पुलिसकर्मियों का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं, पुलिस की इस कार्यशैली को देखते हुए कोतवाली सीओ ने समस्त पुलिसकर्मियों की सराहना की। हालांकि अभी अपहरणकर्ता अभियुक्तों का पुलिस सुराग नहीं लगा पाई है, जिसमे पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच में जुटी है। जल्द ही अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रिपोर्ट- साजिद इदरीसी

मेरठ : पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी के विरोध में बैलगाड़ी पर सवार हुए सपाई, प्रदर्शन

मेरठ। लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही वृद्धि के विरोध में मेरठ में सपा कार्यकर्ताओं ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। सपा नेता और कार्यकर्ता बैलगाड़ी पर सवार होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पेट्रोल की कीमतों को घटीने की मांग की।

इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश की योगी और केंद्र की मोदी सरकार जनता को गुमराह कर रही है। सपाइयों ने मोदी सरकार शर्म करों के नारे लगाते हुए पेट्रोल, डीजल और गैस सिलेंडर के बढ़े हुए दामों को कम करने की मांग की।

रिपोर्ट– शाहिद मंसूरी

मेरठ : सीसीटीवी बंद कर अस्पताल में युवती से वार्ड बॉय ने की छेड़छाड़, गिरफ्तार  

मेरठ। जिले के एक निजी अस्पताल के वार्ड बॉय की शर्मनाक करतूत सामने आई है। अस्पताल के वार्ड बॉय पर महिला मरीज ने छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं शिकायत करने पर युवती को जहर का इंजेक्शन देकर जान से मारने की धमकी भी दी गई। फिलहाल पुलिस ने युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार थाना लिसड़ीगेट इलाके की एक युवती को बुखार आने पर हापुड़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसको आइसीयू में वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। आईसीयू वार्ड में इलाज होने के बाद उसकी तबियत में थोड़ा सुधार आया था। आरोप है कि 27 मई की रात के करीब 3:30 बजे आईसीयू वार्ड में तैनात एक वार्ड ब्वॉय ने युवती के साथ अश्लील हरकतें की। वार्ड ब्वॉय की यह करतूत अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बाद में आरोपी ने कुछ देर के लिए कैमरे को बंद कर दिया। अस्पताल से छुट्टी मिलने पर युवती ने वारदात की जानकारी अपने परिजनों को दी।

मामले में एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल  की जा रही है। परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी वार्ड ब्वॉय को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती से भी बयान लिए गए हैं।

 

मेरठ : कोरोना काल में दिल खोलकर लोगों की मदद कर रहा है खालसा हेल्प फाउंडेशन 

मेरठ। कोरोना काल में सहायता के लिए मददगार लगातार आगे आ रहे हैं। गंगानगर से खालसा हेल्प फाउंडेशन की ओर से शहरभर में जरूरतमंदों की सहायता की जा रही है।

फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरप्रीत मान ने बताया कि गंगानगर समेत अन्य जगहों में जरूरतमंद परिवारों के घरों में जा- जाकर फ्री दवाइयां, इलाज व राशन सामग्री मुहैया कराई जा रही है। हरप्रीत मान की संस्था इसी के साथ फ़्री ऑक्सीजन कंसनट्रेटर उपलब्ध कराई है। मेरठ में बहुत से ऐसे परिवार हैं, जिनका इस दुनिया में कोई नहीं है।

उनकी सारी ज़िम्मेदारी राशन से लेकर मेडिकल खर्च व दवाइयों का सारा खर्च इनकी संस्था ने ली हुई है। हरप्रीत मान का कहना है कि आने वाले समय में उनकी संस्था उत्तर प्रदेश में हर ज़िले में जरूरतमंदों की मदद करेगी।

रिपोर्ट– शाहिद मंसूरी

मेरठ : ब्लॉक रोहटा में 5 प्रधानों ने ली ईमानदारी के साथ विकास कार्य कराने की शपथ

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के ब्लॉक रोहटा के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों ने बुधवार को दूसरे राउंड का शपथ ग्रहण समारोह वर्चुअल बैठक के माध्यम से ऑनलाइन पूरा किया। इस मौके पर पंचायत सदस्यों ने भी पद व गोपनीयता की शपथ ली। बुधवार को ब्लॉक रोहटा के बाकि बचे 5 गांवों के प्रधानों व पंचायत सदस्यों ने वर्चुअल बैठक के माध्यम से ऑनलाइन शपथ ली।

सबसे पहले ब्लॉक रोहटा के मीटिंग हॉल में रोहटा के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान चंद्रपाल व सदस्यों ने गांव में ईमानदारी के साथ विकास कार्य करने की शपथ ली। विकास खण्ड अधिकारी राजीव वर्मा, सेक्टर मजिस्ट्रेट जेई एमडीए अनुज शर्मा, सचिव प्रमोद कुमार, एडीओ पंचायत विवेकानंद, सहयोगी पवित्र कुमार, अमित शर्मा, श्रीपाल, रोबिन सिंह, शाहिद, राजन आदि मौजूद रहे।

इसके अलावा ब्लॉक के डालमपुर में चौ. वीरपाल, इदरीसपुर में मुस्कुराना, जटोला में विमला देवी, तथा गोविंदपुर उर्फ घसोली में प्रदीप कुमार ने वर्चुअल बैठक के माध्यम से पंचायत घरों में ऑनलाइन शपथ ली। इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस व सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा गया। शपथ समारोह सुबह 11 बजे से 1 बजे तक चला।

रिपोर्ट- साजिद इदरीसी

 

कृषि कानूनों का किसानों ने जमकर किया विरोध, जगह-जगह फूंके सरकार के पुतले

मेरठ। पश्चिमी यूपी के जिलों में किसान आज केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के विरोध में काला दिवस मना रहे हैं। वहीं, मेरठ में किसानों ने अपने घरों, ट्रैक्टरों पर काले झंडे लगाकर विरोध जताया है और मोदीपुरम क्षेत्र के सिवाया टोल प्लाजा पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया है।

बता दें कि टोल प्लाजा के साथ-साथ परतापुर के घोपला गांव में केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया। इस मामले की सूचना मिलने पर परतापुर पुलिस गांव में पहुंची तो भाकियू कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार के विरोध में अपने घरों व वाहनों पर काले झंडे लगाकर कृषि कानूनों का विरोध किया। किसानों ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार बिल्कुल बेकार है। इस सरकार ने किसानों के लिए कुछ भी नहीं किया। वैसे तो बड़े-बड़े वादे और दावे यह सरकार कर रही थी लेकिन उसके मुकाबले किसानों के हक में कुछ फैसला नहीं आया है। लेकिन जब तक सरकार तीनों किसी कानून भी वापस नहीं लेगी तो हम किसान लोग ऐसे ही धरना प्रदर्शन करते रहेंगे।

भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव मेरठ विनेश प्रधान, श्यामवीर तलियान, रंजीत सिंह, धर्मबीर, अनिल, कल्लू, रामपाल ओमबीर, अमित, जगबीर, राजकुमार आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट– शाहिद मंसूरी

मेरठ : खाना बनाते समय फटा गैस सिलेंडर, मकान की उड़ी छत

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सरधना नगर के मोहल्ला भाटवाड़ा में रिक्शा चालक के घर खाना बनाते समय लगी आग को कारण घर में रखे गैस सिलेंडर में ब्लॉस्ट हो गया। इससे लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

जानकारी के अनुसार मेरठ के मोहल्ला भाटवाड़ा निवासी दिनेश वर्मा पुत्र पितांबर घर में अकेला रहता है। रिक्शा चलाकर वह अपना पालन पोषण करता है। बताया गया कि दिनेश वर्मा की बेटियों की शादी हो चुकी है, जो अपने ससुराल में है पत्नी का देहांत हो चुका है, जिसके चलते वह अकेला ही घर में रहता है।

सोमवार की रात दिनेश वर्मा खाना बना रहा था। तभी गैस चूल्हे की आग सिलेंडर में लगे रेगुलेटर में पकड़ ली। दिनेश वर्मा ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और गैस सिलेंडर में ब्लॉस्ट हो गया। गैस सिलेंडर में ब्लॉस्ट होने के कारण उसके मकान की छत भी उड़ गई। सिलेंडर के टुकड़े आसपास के इलाके में दूर-दूर तक जा गिरे। गैस सिलेंडर के धमाके से आसपास के मकान भी दहल गए और लोग दहशत में आ गए, लेकिन दिनेश सको सही सलामत देख लोगों की जान में जान आई। घटना के बाद मोहल्ले के लोग दिनेश के घर पहुंचे और मामूली रूप से झुलसे दिनेश वर्मा को उपचार के लिए ले गए।

रिपोर्ट- साजिद इदरीसी

 

मेरठ : BJP नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने बाबा रामदेव को सुनाई खरी-खरी, कही ये बात

मेरठ। देशभर में आयुर्वेदिक पद्धति और व्यायाम के जरिए कई गंभीर बीमारियों का इलाज बाबा रामदेव के उपचार द्वारा किया गया है। जिस पर अब बाबा रामदेव अपने व्यापार और दुकान को चमकाने में इतने लीन हो गए हैं कि उन्हें देश की एलोपैथिक पद्धति की मान मर्यादा का भी बिल्कुल ध्यान नहीं रहा।

कोरोना महामारी के दौर में एलोपैथिक डॉक्टरों ने जो अपनी जान गवांकर मरीजों की जान बचाई थी। उन डॉक्टर पर भी अपने प्रचार-प्रसार के लिए देश को भ्रमित करने व डॉक्टरों को अपमानित करने का जो काम किया इससे जाहिर होता है कि बाबा रामदेव एक ओछी मानसिकता के बाबा हैं। जिस पर भाजपा के फायर ब्रांड नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने बाबा रामदेव के इस भ्रमित जवाब पर जमकर हमला बोला है।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के समय एलोपैथिक डॉक्टर ने जो अपनी कोरोना योद्धा की भूमिका निभाई है। वह कभी नहीं भूली जा सकती और ना ही भूली जाएगी। आंखों पर पट्टी बांधकर बाबा रामदेव अब देश को भ्रमित करने और ऐलोपैथिक डॉक्टरों का अपमान करने में लगे हुए हैं। जिससे देश का हर नागरिक और चिकित्सक बेहद भ्रमित हुआ है। उन्हें अपने शब्द वापस लेने चाहिए और देश में एलोपैथिक पद्धति के डॉक्टरों से माफी मांगनी चाहिए।

रिपोर्ट– शाहिद मंसूरी