Tag Archives: MEERUT

मेरठ : शराब पिलाने के बाद युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के एक गांव में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक युवक को पहले शराब पिलाई गई और फिर बाद में ईंट से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। लोग प्रेम प्रसंग को हत्या का कारण मान रहे हैं।

घटना मेरठ के थाना पल्लवपुरम क्षेत्र के दुलहैडा गांव की है। जहां सोमवार सुबह खेत में शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक युवक का नाम अजय बताया जा रहा है। जिसकी उम्र महज 19 साल है। हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया। परिजनों से पूछताछ के दौरान पता लगा कि देर रात अजय के कुछ दोस्त उसे घर से बुलाकर ले गए थे, जिसके बाद उन्होंने ट्यूबवेल के पास शराब पार्टी की। इसी दौरान दोस्तों के बीच कहासुनी हुई होगी और फिर अजय की ईट से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए हैं, जहां कुछ बियर की बोतलें भी बरामद हुई हैं, जो शराब पार्टी की पुष्टि करती हैं। इसके अलावा बताया जा रहा है कि अजय का अपने ही दोस्त की बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कई बार उसे मना भी किया गया, लेकिन वह नहीं माना। जिसके बाद दोस्तों के बीच तनातनी चल ही रही थी और आज मेरठ के दुल्हेड़ा गांव में अजय का शव मिलने से सनसनी फैल गई। फ़िलहाल पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में लगी है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर उसके दोस्तों की तलाश में जुट गई है।

रिपोर्ट– शाहिद मंसूरी

 

मेरठ : भाजपा के फायर ब्रांड नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने केजरीवाल और राहुल गांधी पर बोला हमला

मेरठ। भाजपा के फायर ब्रांड नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर काबू पा लिया है, जिसमें मुख्यमंत्री खुद संक्रमित होने के बाद भी कोरोना की जंग जीतने के बाद अपनी जान जोखिम में डालकर खुद गांव-गांव जाकर लोगों की समस्या का समाधान कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सीएम योगी लोगों के बीच जाकर उन्हें कोरोना महामारी से जंग जीतने की हिम्मत दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीख लेनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल कोई नेता नहीं है बल्कि दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं, उनको यह सब बातें शोभा नहीं देती हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी इस बढ़ती महामारी के बीच भी विपक्ष का काम जो कर रहे हैं वह भी सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि जहां इस समय देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है, वहीं राहुल गांधी अपनी राजनीति की रोटियां सेकने में जुटे हैं। उन्हें भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीख लेनी चाहिए और इस महामारी में राजनीति छोड़ कर लोगों की सेवा और उनका दुख दर्द समझना चाहिए।

रिपोर्ट– शाहिद मंसूरी

 

मेरठ : फ्लो मीटर बनाने वाली अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़, फैक्ट्री मालिक समेत 6 गिरफ्तार

मेरठ। कोरोना जैसी इस महामारी के बीच लोगों की ज़िंदगी बचाने में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों की कालाबाजारी जोरों पर है। ताजा मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के बुनकर नगर खेड़े वाली मस्जिद के पास का है, जहां क्राइम ब्रांच और पुलिस को सूचना मिली कि ऑक्सीजन सिलेंडर पर इस्तेमाल किए जाने वाले फ्लो मीटर बनाए जा रहे हैं। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने फैक्ट्री पर छापा मारा तो वहां भारी मात्रा में फ्लो मीटर बनाए जा रहे थे। वहीं पुलिस ने फैक्ट्री मालिक इमरान और वहां काम कर रहे, ज़ुबीन ,शादान, ज़ैद,नाइम वसीम को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में इमरान ने बताया कि उसका यह कारखाना गैस के नोजल बनाने का है, लेकिन कोरोना काल में फ्लो मीटर की डिमांड लगातार बढ़ रही थी। ऐसे में इमरान को आइडिया आया कि क्यों ना अपनी फैक्ट्री में फ्लो मीटर तैयार किए जाएं। इमरान ने बताया कि वह मेरठ की विभिन्न स्थानों पर बनी दुकानों पर इन फ्लो मीटर को 1000 से 1200 की कीमत में बेचा करता था। फिलहाल पुलिस ने इमरान और उसके छह साथियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में फ्लो मीटर अपने कब्जे में ले लिए हैं।

रिपोर्ट- साजिद इदरीसी

मेरठ : सलमान गैंग के गुर्गों की दादागिरी, शराब पार्टी के दौरान युवक को मारी गोली

मेरठ।  उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बदमाशों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते दिख रहे हैं। जहां दूसरी तरफ मेरठ पुलिस बदमाशों को सबक सिखाने का दावा कर रही है, वहीं, बदमाशों के हौसले दिन पिरदिन बुलंद होते दिख रहे हैं।

मामला मेरठ के थाना लिसाड़ीगेट गेट क्षेत्र के सुहैल गार्डन का है। यहां देर रात घर के बाहर कुछ लोग दारू पार्टी कर रहे थे तभी सलमान गैंग का शूटर शारुख अपने साथियों के साथ वहां पहुचा। यहां उसकी गुलफाम और आमिर से किसी बात को लेकर नोकझोक हो गई। आमिर को शूटर शारुख ने थप्पड़ मार दिया और दोनों पक्षों के बीच जमकर नोक झोंक शुरू होने लगी। देखते ही देखते बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमे शूटर शाहरुख ने तमंचे से युवक को गोली मार दी और गोली मारने के बाद शूटर फरार हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। चिकित्सकों के अनुसार घायल युवक की हालत स्थिर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फरार बदमाश शारुख और उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी हैं।

रिपोर्ट- साजिद इदरीसी

मेरठ : खुद को गोली मारकर युवक ने समाप्त की अपनी जीवनलीला, मौके से सुसाइड नोट बरामद

मेरठ। यूपी के मेरठ जिले के देहलीगेट थाना क्षेत्र के खैरनगर छतरी वाला पीर इलाके में एक युवक ने रविवार आधी रात को तमंचे से खुद को गोली मारकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। आनन-फानन में परिजन युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे मोर्चरी भिजवा दिया। आत्महत्या के सही कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

पुलिस के अनुसार खैरनगर छतरी वाला पीर इलाके में मोहम्मद आरिफ ने करीब दो महीने पहले ही बेटे मोहम्मद शारिक की शादी की थी। रविवार आधी रात को शारिक घर के प्रथम तल पर बने कमरे में सो रहा था। तभी अचानक नीचे मौजूद लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी। लोग दौड़कर प्रथम तल पर पहुंचे तो शारिक लहूलुहान स्थिति में तड़प रहा था। परिजन उसे पहले सुशीला जसवंत राय और उसके बाद गढ़ रोड स्थित न्यूटिमा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

लोगों ने आनन-फानन में घटनी की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। साथ ही पास से 315 बोर का तमंचा भी बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में शारिक ने अपनी मौत का किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। करीब दो महीने पहले ही शारिक की शादी हुई थी। पुलिस द्वारा परिजनों से आत्महत्या का कारण जानने की कोशिश की जा रही है।

100 साल की बुजुर्ग के हौसले के सामने हारा कोरोना

मेरठ। उत्तर प्रदेश के  मेरठ जिले में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है। पिछले 5 दिनों में जहां कोरोना से 60 से ज्यादा मौतें हुईं वहीं एक बुजुर्ग महिला जिनकी उम्र 100 साल है उनके हौसलों के सामने कोरोना ने दम तोड़ दिया।

100 साल की बुजुर्ग सरदार कौर मूलरूप से बागपत की रहने वाली हैं और पिछले दिनों पंचायत चुनाव में अपना कीमती वोट डालने गांव गई थीं, जिसके बाद से उनको तेज बुखार और खासी जुकाम होने लगा। कोरोना की जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बुजुर्ग महिला के बेटे धृष्टद्युम्न सिंह ने बताया कि परिवार के सभी लोगों मे संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद अम्मा जी के हौसले को देखकर परिवार के अन्य सदस्यों में भी हिम्मत आई। उन्होंने बताया कि बीमारी में भी अम्मा जी योग व्यायाम आदि कर रही थीं और प्रोटीन से भरपूर मात्रा में खाने का सेवन करती रहीं। जिसके बाद 15 मई को जब जांच कराई गई तो बुजुर्ग सरदार कौर समेत सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई।

रिपोर्ट:– शाहिद मंसूरी

 

मेरठ : मजदूरी के पैसे मांगने पर युवक की हत्या, भीड़ ने आरोपी के घर पर बोला हमला

मेरठ। उत्तर प्रदेश के  मेरठ जिले के गंगानगर में बृहस्पतिवार शाम मजदूरी के पैसे मांगने के विवाद में मकान मालिक ने घर में पत्थर लगा रहे। मजदूर युवक की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मकान मालिक मौके से फरार हो गया। युवक की हत्या की जानकारी मिलते ही परिवार और अन्य लोगों ने आरोपी के घर पर हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। परिवार के लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

इंचौली थाना क्षेत्र के सैनी गांव निवासी विपिन (35) पुत्र टीकम मकान में पत्थर लगाने का काम करता था। पिछले 20 दिन से विपिन मवाना रोड स्थित नेहरू नगर में पुनीत के मकान में पत्थर लगा रहा था। पिछले कई दिन से युवक अपनी मजदूरी के पैसे मांग रहा था। आज शाम युवक का पैसों को लेकर मकान मालिक से विवाद हो गया। आरोप है कि मकान मालिक ने लाइसेंस पिस्टल से विपिन के सीने में गोली मार दी। खून से लथपथ विपिन जमीन पर गिर पड़ा। गोली चलने की आवाज से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मकान मालिक घटना के बाद लाइसेंसी पिस्टल लेकर भाग निकला। युवक की मौत की जानकारी जब परिवार के लोगों को मिली तो परिवार के लोग और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और हंगामा कर दिया।  सीओ सदर देहात पूनम सिरोही, इंस्पेक्टर ऋषि पाल सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने भीड़ को किस तरह समझाया।

हत्या के बाद हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। जहां सीओ ने आश्वासन दिया है कि आरोपी कोई भी हो तत्काल गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस व क्राइम ब्रांच गिरफ्तारी के लिए लगाई गई है। पुलिस ने आश्वासन दिया कि हत्यारोपी के पिस्टल के लाइसेंस को निरस्त करने की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी।

रिपोर्ट – साजिद इदरीसी

मेरठ के इस गांव में एक महीने में हुई 13 लोगों की मौत, ग्रामीणों में दहशत

मेरठ। मेरठ देहात क्षेत्र के एक गांव में बीते 1 महीने में 13 संदिग्ध मौतें होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।

बता दें कि मेरठ के परतापुर क्षेत्र के गगोल गांव में बीते 1 महीने के अंतराल पर 13 लोगों की मौत हो चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये मौतें बुखार के चलते हुई हैं लेकिन इन मौतों के बाद भी गांव में कोरोना की टेस्टिंग नहीं कराई जा रही है और ना ही गांव को सैनिटाइज कराया जा रहा है। जबकि सरकार इस बात का दावा कर रही है कि सरकार के द्वारा गठित की गई स्वास्थ विभाग की टीमें गांव-गांव में पहुंचकर कोरोना की टेस्टिंग कर रही हैं।

साथ ही साथ गांवों को सैनिटाइज भी कराया जा रहा है। वहीं इन मौतों के बाद गांव वालों में सरकार के प्रति रोष दिखाई दे रहा है। गांव वालों का साफ तौर पर कहना है के गांव की जमीनी हकीकत सरकारी दावों से बिल्कुल उलट है। ना तो गांव में कोरोना की टेस्टिंग के लिए कोई स्वास्थ विभाग की टीम आ रही है और ना ही गांव को सैनिटाइज़ कराया जा रहा है।

आलम यह है कि अभी तक कोई अधिकारी भी गांव में नहीं पहुंचा है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर सरकारी दावों की हकीकत है क्या ? क्योंकि सरकार तो इस बात का दावा कर रही है कि प्रदेश के हर गांव तक में कोरोना की टेस्टिंग के साथ-साथ सैनिटाइजेशन का प्रबंध किया गया है। लेकिन, गांव की मौजूदा हकीकत सरकारी दावों से बिल्कुल उलट दिखाई दे रही है ।

रिपोर्ट– शाहिद मंसूरी

मेरठ : शराब के नशे में धुत पति ने पत्नी को तीसरी मंजिल से फेंका, मौत

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिल से पत्नी के कत्ल का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां शराब के नशे धुत पति ने झगड़े के बाद अपनी पत्नी को घर की तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी पति अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

घटना मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र के कालिया गाड़ी क्षेत्र की है। जहां विजेंद्र नाम का शख्स पिछले करीब 12 साल से अपनी पत्नी रजनी के साथ रह रहा था। पेशे से विजेंद्र ड्राइवर है और नशे का आदी है। पहले भी कई बार नशे की हालत में पत्नी से झगड़ा और मारपीट कर चुका है। मामला कई बार पुलिस थाने तक भी पहुंचा चुका था। लेकिन इस बार हद तब हो गई जब झगड़े के दौरान पति के सर पर गुस्सा इस कदर सवार हो गया कि उसने अपनी पत्नी को तीसरी मंजिल से फेंक दिया।

रजनी की गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद आरोपी विजेंदर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रजनी के परिजनों ने विजेंदर के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। हालांकि पुलिस की कोशिशों के बाद भी अभी तक आरोपी फरार है।

रिपोर्ट- साजिद इदरीसी

प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कोविड कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण, जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक

मेरठ। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों और जनप्रतिनिधियों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए बुधवार को अचानक प्रदेश के ऊर्जा मंत्री व मेरठ के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा मेरठ पहुंचे। यहां प्रभारी मंत्री ने कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने के बाद सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक की। इसी के साथ हालात में सुधार का दावा किया।

बता दें कि सोमवार को कोविड के मामलों में यूपी में मेरठ पहले स्थान पर था। जिसके चलते लखनऊ में बैठे अधिकारियों की भी नींद उड़ गई थी। उधर, जनप्रतिनिधि लगातार हॉस्पिटलों के डॉक्टरों द्वारा अपनी सुनवाई न करने का आरोप लगा रहे हैं। जिसके चलते बुधवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा मेरठ के दौरे पर पहुंचे। श्रीकांत शर्मा ने सबसे पहले मेरठ कलेक्ट्रेट में बनाए गए कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इसके बाद सर्किट हाउस में भाजपा के जनप्रतिनिधियों सहित जिलाधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों की सुनवाई करने और शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए। इसी के साथ किसी भी मरीज को कोई परेशानी ना होने के निर्देश दिए। बैठक में जहां डीएम के बालाजी और मेडिकल के प्रिंसिपल डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार व कोविड वार्ड के प्रभारी डॉ. धीरज बालियान सहित सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन मौजूद रहे। वहीं, भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल, राज्यसभा सांसद कांता कर्दम, एमएलसी डॉक्टर सरोजनी अग्रवाल, एमएलसी अश्वनी त्यागी, दक्षिण विधायक सोमेंद्र तोमर ,किठौर विधायक सत्यवीर त्यागी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट- साजिद इदरीसी