Tag Archives: NEWSUPATE

17 साल की युवती की रेप के बाद हत्या ,ग्रामीणों में रोष

उत्तर प्रदेश। अलीगढ़ में खेत में चारा काटने गई एक 17 साल की बच्ची की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है । बता दे कि बच्ची का शव अस्तव्यस्त कपड़ों में खेत में उल्टा पड़ा मिला जिसके बाद लोगो ने रेप के बाद हत्या की आंशका जताई ।

पोस्टमॉर्टम में मृतका के जिस्म पर आधा दर्जन से ज़्यादा चोट के निशान देखने को मिले हैं। हालांकि रेप की पुष्टि के लिए वेजाइनल स्वैब को जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस इस पुरे मामले की जांच में जूटी हुई है बताते चले की बीते दिनो ही उन्नाव में चारा काटने गई तीन लड़कियों को ज़हर दिया गया था जिसमें दो की मौत हो गई थी।

एक की गंभीर हालत में इलाज कराया जिसे बचा लिया गया । दरसल आपको बता दे कि अलीगढ़ में रेप के बाद की हत्या की आंशका के मामले में परिजनों के मुताबिक बच्ची के घर में अब मातम है। वह पांच साल की उम्र से नानी के घर रहती थी।नानी को बुखार था इसलिए बकरी के लिए चारा काटने खेत चली गई।

लौटी नहीं तो नानी ने गांव वालों को बताया। उन्हें खेत में उसकी लाश मिली। नानी कहती है कि उसका नीचे का कपड़ा खिसका हुआ था। बच्ची की नानी से जब पुलिस ने पूछताछ किया तो उन्होंने कहा ”हमने सिर नहीं देखा. हमें नहीं दिखाया. दोनों भाई गए थे. वो कह रहे थे कि पायज़ामा उतर रहा था उसका. इतना तो देखा कि उल्टी पड़ी थी हमारी बच्ची.”आपको बताते चले कि पोस्टमॉर्टम के बाद बच्ची का शव लेकर घर वाले चले तो मानों पूरा शहर उमड़ पड़ा।

गुस्साई भीड़ पूरे रास्ते में जय भीम, जय भीम के नारे लगाती रही। गुस्साई भीड़ ने बच्ची का शव रास्ते में रखकर जाम लगाने की कोशिश की लेकिन काफ़ी समझाने पर जाम को खुलवाया लड़की की लाश की बुरी हालत और रेप के अंदेशे से सब नाराज़ थे।

बच्ची की मौत से पुराने अलीगढ़ में जहां उसका परिवार रहता है, इतना तनाव हो गया कि बड़ी तादाद में आरएएफ को सड़कों पर उतारना पड़ा. कई थानों की फोर्स लड़की के गांव में तैनात की गई जहां वो नानी के घर रहती थी और पुराने अलीगढ़ में भी जहां उसके मां-बाप का घर है।

नाराज़ भीड़ को मनाने में पुलिस को सारे दिन मशाक्कत करनी पड़ी. अलीगाढ़ के एसएसपी मुनिरज ने कहा कि ”हम लोग जल्द से जल्द खुलासा करेंगे. पांच टीमें गठित कर दी हैं। गांव के लोग हम लोगों के साथ में हैं. पूरा सहयोग कर रहे हैं। हम जल्द से जल्द खुलासा करके जो दोषी हैं उनके खिलाफ सख़्त से सख़्त कार्रवाई करेंगे।

-विपुल पाण्डेय

गर्मी के साथ-साथ दिल्ली में गहरा सकता है जल संकट, जानिए वजह

दिल्ली। गरमी की दस्तक के साथ ही दिल्ली में रावी-व्यास नदी से होने वाली जलापूर्ति प्रभावित होने से दिल्ली में जल संकट गहरा सकता है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की संस्था भांखड़ा नांगल प्रबंधन बोर्ड मरम्मत कार्य के चलते 25 मार्च से 24 अप्रैल तक व्यास नदी का हाइडल चैनल बंद करने जा रही है।

जिससे दिल्ली तक रावी व्यास नदीं से मिलने वाले 232 एमजीडी (मिलियन गैलेन प्रतिदिन) पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी। दिल्ली जलबोर्ड उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो दिल्ली में पानी को लेकर त्राहि-त्राहि मच जाएगा। उन्होंने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर इस मरम्मत कार्य को फिलहाल रोकने की अपील करते हुए बैठक बुलाने की मांग की है।

राघव चड्ढा ने कहा कि मरम्मत कार्य के चलते व्यास नदी से दिल्ली को मिलने वाले 232 एमजीडी पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी। यह दिल्ली को मिलने वाले कुल पानी का 25 फीसदी हिस्सा है।

जिस समय यह पानी रोका जाएगा वह गरमी की शुरुआत होगी। लगातार एक महीने तक पानी बंद रहने से दिल्ली में पानी को लेकर संकट खड़ा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे ना सिर्फ आम आदमी बल्कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री आवास समेत अंतरराष्ट्रीय संस्थानों में जलापूर्ति प्रभावित होगी।

उन्होंने कहा कि हमने केंद्र और हरियाणा सरकार के साथ भांखड़ा नांगल प्रबंधन बोर्ड को चिट्ठी लिख कर मरम्मत कार्य स्थगित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली को जल संकट से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और जरूरत पड़ने पर हम सभी दरवाजे को खटखटाएंगे, ताकि दिल्ली वालों को न्याय मिल सके।

चलते ऑटो में झगड़े के दौरान युवती की गिरकर हुई मौत, ब्वॉयफ्रेंड हिरासत में

दिल्ली। सनलाइट कॉलोनी से गुजरने वाले एनएच-24 पर शाम चलते हुए में हुए झगड़े के दौरान ऑटो से गिरकर एक युवती की मौत हो गई। युवती के दोस्त से सूचना मिलने के बाद पहुंची सनलाइट कॉलोनी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एम्स मार्चरी में पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है।

पुलिस ने फिलहाल मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ऑटो चालक, मृतका 20 वर्षीय परमजीत कौर उर्फ पिंकी के दोस्त ऋतिक से पूछताछ कर रही है।

पुलिस उपायुक्त आर.पी मीणा ने बताया कि मृतका परमजीत कौर अपने परिवार के साथ कल्याणपुरी इलाके में रहती थी। जबकि ऋतिक अपने परिवार के साथ नानकपुरा मोती बाग इलाके में रहता है।

पुलिस की जांच में सामने आया है कि परमजीत और ऋतिक दोनों के बीच प्रेम संबंध थे और दोनों आश्रम में मिलने के लिए पहुंचे थे। जिसके बाद दोनों साथ में एक पीजी गए थे।

पुलिस के अनुसार जब दोनों आश्रम चौक के पास ऑटो में बैठने जा रहे थे, तभी सिद्धार्थ नामक युवक भी वहां आ गया। जो अपने आप को पिंकी का ब्वायफ्रेंड बता रहा था।

जिसको लेकर उनके बीच झगड़ा हो गया और ऋतिक ने उसे थप्पड़ मारना शुरू कर​ दिया और उसे ऑटो में बैठाकर घर छोड़ने जाने लगा। ऑटो में भी ऋतिक ने उसे कई थप्पड़ मारे और इसी झगड़े के बीच जब ऑटो एनएच-24 फ्लाइओवर पर पहुंचा तो पिंकी ऑटो से गिर पड़ी और डिवाइडर से टकराकर जख्मी हो गई। घटना में उसे गंभीर चोटें आईं। जिसे तत्काल उसके दोस्त ने उसी ऑटो में बैठाकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बिहार पुलिस:एक थानेदार, दो दारोगा समेत 15 पुलिस वाले सस्‍पेंड,दो सिपाही गए जेल

बिहार। भोजपुर यानी आरा जिले के थाना वाहनों में लगे कैमरा युक्त जीपीएस ट्रैकिंग सिस्ट ने आखिरकार वर्दीधारी पुलिसकर्मियों का सारा खेल बिगाड़ दिया। ट्रकों से अवैध वसूली के चक्कर में एक थानेदार व तीन एएसआई समेत 15 पुलिसकर्मियों पर निलंबन की गाज गिर गई।

जबकि, दो चालक सिपाहियों को एफआइआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया। इसकी जानकारी भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने बुधवार को दी। एसपी की इस सख्ती के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है। गौरतलब हो कि हाल के दिनों में पहले भी पांच पुलिसकर्मी उगाही के चक्कर में जेल जा चुके है।

बताया जाता हैं कि चांदी थाना का गश्ती दल रोज की तरह नाइट पेट्रोलिंग में निकला हुआ था। जिला बल का ड्राइवर शिव कुमार को कैमरा युक्त जीपीएस सिस्टम से ट्रक ड्राइवरों से पैसा वसूलते देखा गया। इसके बाद जांच में पकड़े जाने पर चालक सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि, अन्य पेट्रोलिंग पार्टी एएसआई असरफी लाल को निलंबित कर दिया गया।