DESK: भारतीय टीम 2022 का टी20 विश्व कप खेलने के लिये गुरुवार सुबह आस्ट्रेलिया रवाना हो गई है। बीसीसीआई ने अपने आफीशियल अकाउंट से जानकारी साझा की। भारत की तरफ से इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए 14 सदस्यीय टीम आस्ट्रेलिया रवान हुई है। जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद उन्हे विश्व कप की टीम से बाहर कर दिया गया है। दीपक हुड्डा जो कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिरीज में चोटिल हो गये थे। अब फिट हो चुके हैं और टीम के साथ आस्ट्रेलिया के लिये कूच कर चुके हैं।
पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा की टीम यह कप जीतकर 10 साल का सूखा खत्म करना चाहेगी। भारतीय टीम ने आखिरी बार आईसीसी ट्राफी 2012 में जीती थी। भारत ने आखिरी बार 2012 में धोनी की कप्तानी में आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी जीती थी। भारत ने 2007 में पहला टी20 विश्व कप अपने नाम किया था। इस बार भारत विश्व कप जीतकर वेस्टइंडीज के दो बार विश्व विजेता बनने के रिकार्ड की बराबरी करना चाहेगा। जिसके लिये भारत को अपनी डेथ गेंदबाजी के साथ फील्डिंग में भी सुधार करना होगा।
बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर मुहम्मद शमी और दीपक चहर में से किसी एक को शामिल किया जा सकता है। ऐसे में आस्ट्रेलिया के लिये रवाना हुई टीम कुछ इस प्रकार है- रोहित शर्मा, के अल राहुल, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांडया, अक्षर पटेल, चहल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल।