Tag Archives: samajwadiparty

अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- सत्ता में आते ही अभियान चलाकर खत्म करेंगे EVM व्यवस्था   

समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। अखिलेश यादव ने कहा है कि EVM पर किसी को भरोसा नहीं है। समाजवादी पार्टी की सराकर जब सत्ता में आएगी तो सबसे पहले EVM को हटाएगी।

अखिलेश यादव ने कहा कि सत्ता में आने पर उनकी पार्टी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की व्यवस्था को खत्म करने के लिए अभियान चलाएगी। उन्होंने कहा, अगर हम यहां भी बैलेट पेपर से वोटिंग कराते हैं तो लोगों का भरोसा वापस जीत सकेंगे।

अमेरिका में हुए चुनाव का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि वहां बैलेट पेपर चुनाव से हुआ था, जिसकी मतगणना कई दिनों तक चली थी। इसके लिए हम ट्रेनिंग कैंप चला रहे हैं। उन्होंने कहा, एसपी से जुड़े सारे लोग अपना वोट डाल देंगे तो BJP अपने आप हार जाएगी।

 

महंगाई को लेकर सपा विधायक का अनोखा प्रदर्शन, बैलगाड़ी पर सवार होकर LPG सिलेंडर और उपले रखकर किया विरोध

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में बढ़ती महंगाई को लेकर एक अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला। बिलारी में समाजवादी पार्टी के विधायक मोहम्मद फहीम ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैलगाड़ी में सवार होकर एलपीजी सिलेंडर और उपले रखकर विरोध प्रदर्शन किया।

उन्होंने केंद्र सरकार से मांग कि या तो गैस पर बढ़ाए गए दाम वापल ले या पिर गरीबों को उज्जवला योजना के तहत दिए गए गैस सिलेंडर वापस ले। सपा विधायक केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए।

गौरतलब है कि यूपी विधानसभा के चुनाव नजदीक हैं और चुनाव को देखते हुए पार्टियां धीरे-धीरे सरकार को घेरने की लगातार कोशिश कर रही हैं।

किसान आंदोलन से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी करवा रही है तांडव वेब सीरीज का विरोध- अखिलेश यादव

तांडव वेब सीरीज को लेकर विवाद अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस मुद्दे को राजनैतिक चिंगारी ने आंच देना शुरू कर दिया है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश से हैं, जहां समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि नौजवानों को रोजगार और किसानों के मुद्दे पर जवाब देने से बचने के लिए बीजेपी ने तांडव वेब सीरीज का विरोध शुरू किया है।

दरअसल, पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार आप सभी को इन्हीं सब से उलझाकर रखना चाहती है। ताकी राम मंदिर के निर्माण में जो चंदा लिया जा रहा है उस ओर किसी का ध्यान ना जाये। किसानों के आंदोलन पर किसी का ध्यान ना जाये। बीजेपी इसीलिए हिंदू-मुस्लिम का खेल खेल रही है। अखिलेश ने कहा- यह चंदा इसलिए लिया जा रहा है ताकि आपका ध्यान किसान आंदोलन की तरफ न भटके। आपको अपनी फसल की कीमत नहीं मिली। धान नहीं मिला, MSP नहीं मिला। आपसे चंदा ले रहे हैं, कम से कम यह लोग बताएं कि कहां मिलेगा, केवल ध्यान भटकाने के लिए इन लोगों का ये पॉलिटिकल एजेंडा है।

आजम खान को एक और झटका, यूपी सरकार के नाम दर्ज होगी जौहर ट्रस्ट की 70 हेक्टेयर जमीन  

रामपुर। समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की मुश्किलें दिन- प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं। शनिवार को कोर्ट ने जौहर ट्रस्ट की 70.05 हेक्टेयर जमीन उत्‍तर प्रदेश सरकार के नाम दर्ज करने का आदेश दिया है। यह जमीन अभी तक आजम खान की जौहर ट्रस्ट के नाम पर थी।

बता दें कि समादवादी पार्टी के सांसद आजम खान मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रस्ट ने शासन से 12.5 एकड़ जमीन खरीदने की अनुमति ली थी, लेकिन नियमों की अनदेखी करते हुए ट्रस्ट ने करीब 70 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन खरीद ली।

आरोप है कि इस दौरान जमीनों पर अवैध कब्जे भी किए गए और सरकारी नियमों में फेरबदल किया गया। जिसके मद्देनजर एडीएम जेपी गुप्ता की कोर्ट ने शनिवार को यह फैसला सुनाया।

उत्तर प्रदेशः कन्नौज में जारी है खनन माफियाओं का अवैध खेल, बलुंद हौसले पर कब लगेगी लगाम?

खनन माफियाओं के हौसले लगातार बुलंद हैं। सरकार के सख्त आदेश के बाद भी खनन माफिया धड़ल्ले से अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा कुछ मामला उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से सामने आया है। जहां पर खनन माफिया प्रस्तावित स्टेडियम की मिट्टी ही खोद कर ले गये। अब स्टेडियम की जमीन गड्ढेदार तालाब में नजर आ रही है। तो वही अब सपा नेता इसे सत्तापक्ष के इशारों पर की गयी करतूत बता रहे हैं।

दरअसल, कन्नौज के गदनपुरबड्डू में करीब 18 एकड़ जमीन पर 50 करोड़ की लागत से स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव पास हुआ है। जिला खेल अधिकारी का कहना है कि अगर यहां स्टेडियम बन जाता है तो जो युवा अभी अपनी क्षमता और प्रतिभा निखार नही पा रहे हैं। वह स्टेडियम बन जाने के बाद आसानी से निखरेगी और युवा खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ सकेंगे।

संबित पात्रा का तीखा जवाब, कहा- वैक्सीन आने से कोरोना के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी भी परेशान

नई दिल्ली। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर हो रही राजनीति को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पूरी गैंग कोरोना वैक्सीन पर भ्रम फैला रही है। उन्होंने कहा कि  यूपी के दो लड़के हैं, जिन्हें एक दूसरे का साथ पंसद है। इन दोनों को भारत पर भरोसा नहीं है।

इन लोगों के  देश के वैज्ञानिकों और चिकित्सा पद्धति पर भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं। भारत की वैज्ञानिक तरक्की से दो प्रजाति, एक कोरोना वायरस और दूसरी कांग्रेस पार्टी बहुत परेशान नजर आ रही है।

जेपी नड्डा ने विपक्ष को दिया करारा जवाब, कहा- भारत की उपलब्धि पर विपक्ष को नहीं है गर्व

नई दिल्ली। विपक्ष के द्वारा वैक्सीन को लेकर जारी सियासत के बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेताओं को करारा जवाब दिया है। जेपी नड्डा ने कांग्रेस और विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि किसी को भी भारतीय उपलब्धि पर गर्व नहीं होता है। उन्हें आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि COVID-19 वैक्सीन पर उनके झूठ का इस्तेमाल निहित स्वार्थी समूहों द्वारा अपने एजेंडे के लिए कैसे किया जाएगा। भारत के लोग इस तरह की राजनीति को खारिज करते रहे हैं और भविष्य में भी ऐसा करते रहेंगे।

बता दें कि कोरोना की दो देसी वैक्सीन को सरकार की तरफ से मंजूरी दे दी गई। इस पर राजनीति तेज हो गई है। इसको लेकर सबसे ज्यादा सवाल कांग्रेस की तरफ से उठाया जा रहा है। इस मामले में समाजवादी पार्टी भी पीछे नहीं रही है। देश में DCGI ने दो कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन और कोविशील्ड को आपात प्रयोग की मंजूरी दे दी। वैक्सीन को मंजूरी मिलते ही सबसे पहले इसका विरोध करने मैदान में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव उतरे और उन्होंने इस वैक्सीन को भाजपा की वैक्सीन बताकर इसका विरोध करना शुरू कर दिया। इसके बाद कांग्रेस नेता सलमान निजामी ने इस वैक्सीन को फ्रॉड बता दिया।

इतने पर ही विरोध का सिलसिला नहीं रूका इस वैक्सीन का विरोध करने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर और जयराम रमेश भी आ गए। सपा के एक नेता ने तो यहां तक कह दिया कि इस वैक्सीन के इस्तेमाल से नपुंसकता आएगी।

इन दोनों वैक्सीन का इतना विरोध होता देख ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया को आगे आना पड़ा और उन्होंने इन सारे दावों को खारिज करते हुए कहा कि वैक्सीन 110 प्रतिशत सु​रक्षित हैं। किसी भी वैक्सीन के थोड़े साइड इफेक्ट होते हैं जैसे दर्द, बुखार, एलर्जी होना।

 

जेल जाने के बाद भी नहीं कम हो रही सपा के इस पूर्व विधायक की मुश्किलें, 21 करोड़ की संपत्ति कुर्क

बलरामपुर। जेल जाने के बाद भी सपा के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। शनिवार को डीएम के निर्देश पर पुलिस ने पूर्व विधायक की करीब 21 करोड़ की संपत्ति जब्त करने के साथ ही उन्हें हिस्ट्रीशीटर घोषित कर गैंगेस्टर बना दिया।

शनिवार को उपजिलाधिकारी उतरौला एके गौड़ के नेतृत्व में कुर्की की कार्रवाई की गई। उतरौला, गैंड़ासबुजुर्ग व सादुल्लाहनगर में पूर्व विधायक की करीब 21 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है। इससे पहले नवंबर में 50 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है।

पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी सरकारी व सार्वजनिक जमीन पर अवैध कब्जेदारी के मामले में पांच सितंबर से जेल में बंद हैं। प्रशासन उन्हें भूमाफिया गिरोह का सरगना भी घोषित कर चुका है। पूर्व विधायक के खिलाफ कुल 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

बढ़ती जा रही हैं पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की मुश्किलें, लखनऊ, सुल्तानपुर और अमेठी के ठिकानों पर ED ने मारा छापा

लखनऊ। अखिलेश यादव के शासनकाल में कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रजापति की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। गायत्री प्रसाद प्रजापति और उनके निजी चालक के ठिकानों पर बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीमों ने छापेमारी की। टीमों ने लखनऊ, सुल्तानपुर और अमेठी के ठिकानों पर छापेमारी की। लखनऊ के विभूतिखंड में ओमेक्स में गायत्री के बेटे अनिल प्रजापति के आफिस में भी ईडी ने छापा मारा है। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति मामले में की गई है।

अमेठी में ईडी की यह कार्रवाई बुधवार सुबह शुरू हुई। इलाहाबाद से आई ईडी की दो टीमों ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर गायत्री और छोटू के घरों पर साथ छापा मारा। एक टीम में करीब आधा दर्जन ईडी के अधिकारी व कर्मचारी तथा स्थानीय पुलिस के जवान शामिल थे। इनके घरों को घेर लिया गया था किसी को अंदर से बाहर जाने या बाहर से अंदर आने की अनुमति नहीं थी।

बता दें कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में गायत्री का बड़ा बेटा अनिल भी जेल में बंद है। बताया जाता है कि चालक रामराज उर्फ छोटू के पास भी 200 करोड़ की प्रापर्टी है। घर के अंदर ईडी की टीम सभी दस्तावेजों की गहनता से जांच की। छापेमारी के दौरान छोटू भी घर के अंदर मौजूद थे। ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर राजकेश्वर सिंह ने बताया कि गायत्री प्रजापति के लखनऊ, कानपुर और अमेठी समेत कुल सात ठिकानों पर ईडी की जांच चल रही है।