Tag Archives: TMC

पहले चरण के मतदान से पहले TMC ऑफिस में बम विस्फोट, तीन घायल

नई दिल्ली। कल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले ही आज (शुक्रवार) को TMC  दफ्तर में बम धमाका हो गया है। इससे लोगों में हड़कंप मच गया। ये हादसा बांकुरा के जॉयपुर में टीएमसी ऑफिस में हुआ है।

लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन पर टीएमसी ने आरोप लगाया है, लेकिन इस मामले पर बीजेपी ने कहा है कि ये घटना टीएमसी दफ्तर के अंदर जब बम बनाए जा रहे थे, तब हुई, जिसमें तीन लोगों के घायल होने की खबर है। फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

 

ममता बनर्जी पर जमकर बरसे राजनाथ सिंह, कहा- बंगाल में ना मां सु​रक्षित है, ना माटी और ना मानुष

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्तिवार को पश्चिम बंगाल के जॉयपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि ममता दीदी ने जब पहला चुनाव लड़ा था उस समय मां, माटी, मानुष की सुरक्षा की बात कही थी। 10 वर्षों का समय गुजरा है, बंगाल में ना मां सु​रक्षित है, ना माटी और ना मानुष।

रक्षा मंत्री ने कहा कि ममता दीदी ने बंगाल में अजीबोगरीब हालात पैदा कर रखे हैं, उनके भाषण में भी हिंसा होती है। ममता दीदी इस बंगाल को कहां ले गईं। आज सारा हिन्दुस्तान नवीन शताब्दी में जी रहा है लेकिन, हमारा ये बंगाल आज 19वीं शताब्दी में जी रहा है। उन्होंने कहा कि 35 वर्षों तक वामपंथियों की सरकार रही और 10 वर्षों तक ममता दीदी की जो सरकार है, उसके कारण ऐसा हो रहा है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि बंगाल की धरती पर अब कोई मां का लाल दुर्गा पूजा, सरस्वती पूजा को रोक नहीं पाएगा।

खड़गपुर में PMMODI ने भरी हुंकार, कहा- दीदी ने बंगाल को बर्बाद करने का काम किया है  

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर बंगाल में केंद्र की योजनाएं लागू नहीं करने का आरोप लगाया।

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों के साथ निर्ममता की और बंगाल को बर्बाद करने का काम किया है। यहां के लोगों के सपनों को चूर-चूर करके रखदिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले कांग्रेस, फिर लेफ्ट और अब ममता दीदी ने बंगाल का विकास रोक दिया। इसके चलते पिछले 50- 55 वर्षों से बंगाल का विकास डाउन हो गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बंगाल में सिर्फ एक ही उद्योग चलता है और वह है माफिया उद्योग। उन्होंने ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर भी हमला बोला और कहा कि बंगाल में भाइपो से गुजरे बिना कुछ नहीं हो सकता। बता दें कि भाइपो भतीजे को कहते हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने राज्य में गरीबों का घर नहीं बनने दिया। उन्हें लगता है कि इसका क्रेडिट पीएम मोदी को मिलेगा। पीएम मोदी ने यह कहा पश्चिम बंगाल में अलग तरह का सिंगल विंडो सिस्टम है। बंगाल में सिंगल विंडो सिस्टम है… भाईपो विंडो।

 

शुवेंदु अधिकारी ने TMC सुप्रीमो को कुछ इस अंदाज में दिया जवाब, कहा- PMMODI के खिलाफ बोलना भारत का अपमान  

नई दिल्ली। बीजेपी नेता शुवेंदु अधिकारी ने TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किए गए प्रहार का करारा जवाब दिया है।

शुवेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि आपको (ममता बनर्जी) को COVID के खिलाफ पीएम मोदी का टीका लेना होगा। वह पीएम चुने गए हैं। उनके खिलाफ बोलना लोकतंत्र के खिलाफ बोलने जैसा है। जब आप उनके खिलाफ बोलते हैं तो वो भारत माता के खिलाफ बोलने के बराबर है। पाकिस्तान और बांग्लादेश में वैक्सीन नहीं है, इसलिए आपको पीएम मोदी का टीका लेना होगा।

 

पश्चिम बंगाल : पुरुलिया में पीएम मोदी ने भरी हुंकार, कहा- अब गिनती के रह गए हैं TMC के दिन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को बंगाल के पुरुलिया में अपनी चुनावी सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि TMC ने लोगों को सिर्फ भेदभाव वाला शासन दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये धरती भगवान राम और मां सीता के वनवास की गवाह रही है। यहां अजुध्या पर्वत है, सीता कुंड है और अजुध्या नाम से ग्राम पंचायत है। कहते हैं कि जब मां सीता को प्यास लगी थी, तो राम जी ने जमीन पर बाण मारकर पानी की धारा निकाल दी थी, लेकिन आज यहां सिचाईं की स्थिति बेहद खराब है। उन्होंने कहा कि राज्य में ममता सरकार ने विकास नहीं किया और अपने ही खेल में लगी रही।

पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग कैसे काम करते हैं इसका उदाहरण है, पुरुलिया पाइप्ड वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट, 8 साल हो गए ये अब तक अधूरा पड़ा है। सारे बांध, सरोवर की स्थिति भी आपके सामने है, यहां के किसानों को इसका जवाब कौन देगा दीदी?  उन्होंने का कि 2 मई के बाद जब पश्चिम बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी तो उद्योग और रोजगार के लिए अनेक अवसर बनेंगे। यहां ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि लोगों को पलायन के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा। यहां कृषि आधारित उद्योगों को बल दिया जाएगा ताकि यहां के युवाओं को यहीं पर ज्यादा रोजगार मिल सके।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में TMC के दिन अब गिनती के रह गए हैं और ये बात ममता दीदी भी अच्छी तरह समझ रही हैं। इसलिए वो कह रही हैं, खेला होबे। जब जनता की सेवा की प्रतिबद्धता हो, जब बंगाल के विकास के लिए दिन-रात एक करने का संकल्प हो, तो खेला नहीं खेला जाता, दीदी।

पीएम मोदी ने कहा कि दलित, आदिवासी, पिछड़े इलाकों के हमारे युवा भी रोज़गार के अवसरों से जुड़ सकें, इसके लिए कौशल विकास पर और ज़्यादा फोकस किया जाएगा। यहां के छाऊ कलाकारों, यहां के हस्तशिल्पियों को कमाई और मान सम्मान से जुड़ी दूसरी सुविधाएं मिले, ये सुनिश्चित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 10 साल के तुष्टिकरण के बाद, लोगों पर लाठियां-डंडे चलवाने के बाद, अब ममता दीदी अचानक बदली-बदली सी दिख रही हैं। ये हृदय परिवर्तन नहीं है, ये हारने का डर है। ये बंगाल की जनता की नाराजगी है, जो दीदी से ये सब करवा रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि दीदी बोले खेला होबे, बीजेपी बोले विकास होबे। दीदी बोले खेला होबे, बीजेपी बोले शिक्षा होबे। दीदी बोले खेला होबे, बीजेपी बोले अस्पताल होबे। जब दीदी को चोट लगी तो हमें चिंता हुई। मेरी भगवान से प्रार्थना है कि उनके पैरों की चोट जल्द से जल्द ठीक हो। प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल के लोग बहुत पहले से कह रहे हैं। लोकसभा में TMC हाफ और इस बार पूरी साफ। लोगों का इरादा देख, दीदी अपनी खीज मुझ पर निकाल रही हैं। लेकिन हमारे लिए तो देश की करोड़ों बेटियों की तरह दीदी भी भारत की एक बेटी हैं, जिनका सम्मान हमारे संस्कारों में बसा है।

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार की नीति है- DBT- यानि ‘डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर’। पश्चिम बंगाल में दीदी सरकार की दुर्नीति है- TMC- यानि ‘ट्रांसफर माय कमीशन’। यहां आयुष्मान योजना लागू नहीं हुई क्योंकि ‘ट्रांसफर माय कमीशन’ नहीं हो पाया।

तुष्टिकरण के लिए आपकी (ममता बनर्जी) हर कार्रवाई बंगाल के लोगों को याद है। बंगाल की जनता को याद है जब आपने देश की सेना पर तख्तापलट की कोशिश का आरोप लगाया, जब पुलवामा हमला हुआ तब आप किसके साथ खड़ी थीं ये भी बंगाल के लोग भूले नहीं हैं।

 

पश्चिम बंगाल : ममता बनर्जी ने जारी किया TMC का घोषणा पत्र, सभी वर्गों को राहत देने का किया वादा

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज यानी बुधवार को TMC का घोषणापत्र जारी किया। घोषणापत्र में मुख्यमंत्री ने अपने 10 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई। ममता बनर्जी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में राज्य में बेरोजगारी को आधा करने का वादा किया है। ममता बनर्जी ने अपने घोषणापत्र में लगभग सभी वर्गों को राहत देने का वादा किया है। रोजगार से लेकर किसान तक सभी के लिए ममता ने पिटारा खोला है।

ममता बनर्जी ने कहा कि हमारी सरकार ने लोगों को रोजगार दिया। मैंने अपना पूरा जीवन मातृभूमि की सेवा को सौंप दिया है। मैं बंगाल की बेटी हूं और यह घोषणा पत्र मां, माटी व मानुष के लिए है। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में हमारी सरकार के कई काम अधूरे रह गए, क्योंकि कोरोना के चलते लॉकडाउन था। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सत्ता में लौटती है तो विधवाओं को हर महीने एक हजार रुपये दिए जाएंगे। लोगों के घर तक राशन पहुंचाया जाएगा। एससी-एसटी को सालाना 12 हजार रुपये मिलेंगे। वहीं, निम्न वर्ग के लोगों को भी हर साल छह हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा ममता बनर्जी ने छात्रों के लिए क्रेडिट कार्ड लाने का भी ऐलान किया।

उन्होंने कहा कि हम बेरोजरागी को कम करेंगे। एक साल में पांच लाख जॉब के अवसर तैयार करेंगे। ममता ने कहा कि राज्य में 10 लाख MSME यूनिट लगाए जाएंगे।

ममता बनर्जी ने कहा कि हर साल चार महीने दुआरे सरकार योजना चलता रहेगा।  राज्य के हर परिवार की न्यूनतम कमाई को सुनिश्चित किया जाएगा। पिछले कुछ सालों में राज्य में लोगों की कमाई दो गुनी हुई है। उन्होंने कहा कि  छात्रों के लिए क्रेडिट कार्ड  लाया जाएगा।  68 लाख किसानों की मदद की जाएगी।

 

खुल गई पोल, चुनाव आयोग ने कहा- नंदीग्राम में ममता बनर्जी पर हुआ हमला साजिश नहीं

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में हुए कथित हमले को साजिश मानने से इनकार कर दिया है। चुनाव आयोग ने रविवार को कहा कि ममता बनर्जी पर हुआ ‘हमला’ साजिश नहीं है।

बता दें कि नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी घायल हो गईं थीं। जिसके बाद  तृण मूल कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए इसे हमले को साजिश बताते हुए चुनाव आयोग से मुलाकात कर मामले की जांच कराने की मांग की थी।

बंगाल में BJP को लगा तगड़ा झटका, पूर्व BJP नेता यशवंत सिन्हा ने थामा TMC का दामन

पश्चिम बंगाल में भाजपा को एक बड़ा झटका लगा है। पूर्व भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने शनिवार को टीएमसी का दामन थाम लिया। पार्टी ज्वाइन करते ही उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस बहुत बड़े बहुमत के साथ फिर से सत्ता में आएगी।  यशवंत सिन्‍हा ने कहा कि कंधार विमान अपहरण के दौरान बंधकों के बदले खुद बंधक बनने का प्रस्‍ताव ममता बनर्जी ने दिया था।

बता दें कि यशवंत सिन्हा बीजेपी के बहुत ही वरिष्ठ नेता रह चुके हैं। वह काफी समय से बीजेपी ने नाराज चल रहे थे और लगातार पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे।

पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने आज कोलकाता टीएमसी ऑफिस में सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय और मंत्री सुब्रत मुखर्जी की मौजूदगी में टीएमसी का दामन थाम लिया। पार्टी में शामिल होने से पहले उन्होंने ममता बनर्जी के साथ बातचीत भी की थी। सुदीप बंद्योपाध्याय ने बताया कि दीदी के साथ यशवंत सिन्हा की बातचीत काफी सकारात्मक रही। यशवंत सिन्हा अटल बिहारी वाजपेयी की कैबिनेट में खाफी रसूखदार मंत्री रह चुके हैं।

 

 BJP नेता शुभेंदु अधिकारी ने दाखिल किया नामांकन, कहा-इस बार भारी अंतर से बनाएंगे सरकार  

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम में ममता बनर्जी को चुनौती देने वाले BJP नेता शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं नामांकन से पूर्व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने हल्दिया में रोड शो किया।

इस मौके पर शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि जनता इस बार भाजपा का साथ देगी और बंगाल में असली परिवर्तन के लिए भाजपा को ही लाएगी। प्रतियोगिता का कोई सवाल ही नहीं है, भाजपा ने 2019 में लोकसभा की 18 सीटें जीतीं। इस बार भारी अंतर से मजबूत सरकार बनाएंगे।

नंदीग्राम में प्रचार के दौरान घायल हुईं ममता बनर्जी,  BJP ने कहा- सहानुभूति बटोरने की कोशिश

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को नंदीग्राम में प्रचार के दौरान घायल हो गई हैं। उनके पैर में चोट लगी है। बताया जा रहा है कि उनके पैर में सूजन है। ममता ने आरोप लगा है कि जानबूझकर उनका पैर कुचलने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि साजिश के तहत उनके साथ ये सब किया गया है। ममता बनर्जी को फिलहाल कोलकाता लाया जा रहा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने सीने में दर्द की शिकायत की है।

मामले में टीएमसी ने ममता बनर्जी पर हमला करने  का आरोप लगया है। कहा कि यह साजिश के तहत किया गया है। पार्टी इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेगी। हमलावरों की संख्या चार से पांच थी। कार में बैठने के दौरान 3-4 लोगों ने कार के गेट को जबरन बंद कर दिया। इससे ममता बनर्जी के पैर में चोट लग गई।