Tag Archives: TMC

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- बंगाल में बनेगी बीजेपी की सरकार, मुझे है पूरा भरोसा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने राज्य में भाजपा की सरकार बनने का भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि शाम होने तक हम जादुई आंकड़ें को पार कर जाएंगे। मुझे पूरा भरोसा है कि राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी। बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव परिणामों की घोषणा जारी है।

खबर लिखे जाने तक बंगाल में TMC अच्छी खासी बढ़त बनाए है। बीजेपी को सैकड़ा छूने में भी मुश्किल हो रही है। विजयवर्गीय ने कहा है कि डाक मत पत्रों गिनती से मिल रहे शुरुआती रुझान चुनावी नतीजों की ओर इशारा नहीं करते हैं। शुरुआती रुझानों में टीएमसी लगातार बीजेपी पर बढ़त बनाए हुए है।

बता दें कि पांचों राज्यों में से सबसे ज्यादा खास पश्चिम बंगाल का चुनाव माना जा रहा था। बीजेपी चुनाव से महीनों पहले ही राज्य में खासी सक्रिय हो गई थी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार राज्य के दौरे कर रहे थे।

 

 

बंगाल में छठे चरण का मतदान जारी, जानिए अब तक कितने प्रतिशत हुई वोटिंग

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठें चरण के मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी हो चुकी है। 4 जिलों की 43 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। इस चरण में 27 महिलाओं समेत कुल 306 उम्मीदवार मैदान में हैं।

पश्चिम बंगाल में आज छठे चरण का मतदान शुरू हो चुका है। राज्य की 294 विधानसभा सीटों में से 180 सीटों पर मतदान पहले ही संपन्न हो चुका है। इस चरण के 43 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए 10 हजार 897 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। तीन सौ छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। राज्य में कोविड के बढ़ते मामलों के कारण निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रचार समाप्त करने की अवधि बढाकर 72 घंटे कर दी है। मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू होकर और शाम साढे छह बजे तक चलेगा।

भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस सभी 43 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि कांग्रेस ने 12 और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने 23 उम्मीदवारों को खड़ा किया है। चुनाव आयोग ने कल कोविड के नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। सभी मतदान केन्द्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइज़र और मास्क लगाए लोगों को ही मतदान करने की अनुमति होगी। यदि किसी व्यक्ति का तापमान निर्धारित से अधिक होता है तो उसे टोकन दिया जाएगा और मतदान के अंतिम घंटे में वोट देने के लिए कहा जाएगा।

 

नदिया में गृह मंत्री अमित शाह ने भरी हुंकार, कहा- बटन इतना जोर से दबाना की करंट दीदी को लगे

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को पश्चिम बंगाल के नदिया ज़िले के नकाशीपारा में एक रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने लोगों से कहा कि नकाशीपारा में बटन इतना जोर से दबाना ​कि बटन तो य​हां दबे लेकिन करंट दीदी को कोलकाता में लगे।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कमल के फूल पर तो आपको बटन दबाना है। मगर एक बात याद रखना नकाशीपारा में बटन इतना ज़ोर से, गुस्से से दबाना कि बटन तो यहां दबे और करंट दीदी को कोलकाता में लगे।

इसके अलावा स्वरूपनगर में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दीदी कहती हैं हम CAA नहीं आने देंगे। अरे दीदी, तुम क्या CAA रोकोगी। 2 तारीख को आपकी विदाई निश्चित है, उसके बाद CAA आने वाला है। 2 मई को BJP सरकार बना दीजिए हर शरणार्थी को गले लगाकर सम्मान के साथ नागरिकता देने का काम भारतीय जनता पार्टी करेगी  करेगी।

 

आसनसोल में PMMODI ने भरी हुंकार, कहा- दीदी की आंखों पर चढ़ा हुआ है अहंकार का पर्दा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शनिवार) को पश्चिम बंगाल के आसनसोल में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा।

पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में जो सरकारें रहीं, उनके कुशासन ने आसनसोल को कहां से कहां पहुंचा दिया। जहां लोग चाकरी के लिए आते थे, आज यहां से लोग पलायन हो रहे हैं। मां-माटी-मानुष की बात करने वाली दीदी ने यहां हर तरफ माफिया राज पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि जहां लोग चाकरी के लिए आते थे, आज यहां से लोग पलायन कर रहे हैं। इस चुनाव में आपका एक वोट सिर्फ टीएमसी को साफ नहीं करेगा बल्कि आपका एक वोट यहां से माफिया राज को भी साफ करेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दीदी ने बीते 10 सालों में विकास के नाम पर आपके साथ विश्वासघात किया है। दीदी विकास के हर काम में दीवार बनकर खड़ी हो गईं हैं। केंद्र सरकार ने 5 लाख के मुफ़्त इलाज की सुविधा दी तो दीदी दीवार बन गईं, केंद्र ने शरणार्थियों की मदद के लिए कानून बनाया तो दीदी इसका भी विरोध करने लगीं।

पीएम मोदी ने कहा कि कूचबिहार में जो हुआ, उस पर कल एक ऑडियो टेप आपने सुना होगा। 5 लोगों की दुखद मृत्यु के बाद दीदी किस तरह राजनीति कर रही हैं, ये इस ऑडियो से सामने आता है। इस ऑडियो में कूचबिहार के टीएमसी नेता को कहा जा रहा है कि मारे गए लोगों के शवों के साथ रैली करो।

उन्होंने कहा कि दीदी, वोट बैंक के लिए कहां तक जाएंगी आप? सच्चाई ये है कि दीदी ने कूचबिहार में मारे गए लोगों की मृत्यु से भी अपना सियासी फायदा करने की सोची। शवों पर राजनीति करने की दीदी को बहुत पुरानी आदत है।

इसके अलावा उन्होने कहा कि कोरोना पर पिछली दो बैठकों में बाकी मुख्यमंत्री आए, लेकिन दीदी नहीं आईं। नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल में बाकी मुख्यमंत्री आए, लेकिन दीदी नहीं आईं। मां गंगा की सफाई के लिए देश में इतना बड़ा अभियान शुरू हुआ लेकिन दीदी उससे संबंधित बैठक में भी नहीं आईं।

पीएम मोदी ने कहा कि दीदी की आंखों पर अहंकार का पर्दा चढ़ा हुआ है। दीदी की राजनीति सिर्फ विरोध और गतिरोध तक सीमित नहीं है बल्कि दीदी की राजनीति प्रतिशोध की खतरनाक सीमा को भी पार कर गई है। बीते 10 साल में बीजेपी के अनेक कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है।

 

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव : 5वें चरण के लिए मतदान जारी

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण का मतदान आज  (शनिवार) सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। मतदान साढ़े छह बजे तक जारी रहेगा। पश्चिम बंगाल में इस चरण में 39 महिलाओं समेत 319 उम्मीदवार 6 जिलों में 45 विधानसभा सीटों के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। एक करोड़ 12 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। साथ ही आंध्र प्रदेश के तिरूपति और कर्नाटक की बेलगाम लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इसके अलावा नौ राज्यों के 12 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है।

इसके लिए 15 हजार 7 सौ 89 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी सभी 45 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने 42 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं। कांग्रेस, वाम मोर्चा और उनकी सहयोगी इंडियन सेक्यूलर फ्रंट एक साथ संयुक्त मोर्चा के बैनर तले चुनाव लड़ रही है।

बहुजन समाज पार्टी ने 32 उम्मीदवार खड़े किए हैं, सीपीआई (एम) ने 25 कांग्रेस ने 11, एआईएफबी ने 2 और आरएसपी, एनपीपी और सीपीआई ने एक-एक उम्मीदवार खड़े किए हैं जबकि 83 निर्दलीय के साथ अन्य़ 76 उम्मीदवार मैदान में हैं। राज्य में आठ चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं।

वहीं, कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए चुनाव आयोग ने एक हजार पांच सौ की बजाय प्रति एक हजार मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र बनाया है। कोविड-19 संक्रमित या कोविड 19 के संक्रमण की आशंका वाले मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र की व्यवस्था की गई है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. आरिज आफताब ने कल कोलकाता में कोविड 19 महामारी के दौरान चुनाव प्रचार से संबंधित मुद्दों पर एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग द्वारा तय कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने पर सहमति व्यक्त की। कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाकी बचे तीन चरणों के लिए चुनाव प्रचार के समय में कमी की है। इन तीन चरणों में चुनाव प्रचार मतदान से 72 घंटे पहले ही समाप्त हो जाएगा। आयोग ने शाम सात बजे से सुबह 10 बजे तक चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है।

इसके अलावा आज पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के साथ ही आंध्र प्रदेश के तिरूपति और कर्नाटक की बेलगाम लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। साथ ही नौ राज्यों के 12 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इस उपचुनाव में राजस्थान की तीन, कर्नाटक की दो और गुजरात, झारखंड, मध्यप्रदेश , महाराष्ट्र, मिजोरम, तेलंगाना और उत्तराखंड की एक-एक विधानसभा सीट पर मतदान हो रहा है।

ओ़डिशा के पीपली विधानसभा सीट का उपचुनाव कांग्रेस उम्मीदवार अजीत मंगाराज की मृत्यु के बाद स्थगित कर दिया गया है और नागालैंड की नोकसान विधानसभा सीट से एकमात्र उम्मीदवार एच चौबा चांग को निर्विरोध चुन लिया गया था। मध्यप्रदेश के दमोह विधानसभा सीट, गुजरात के मोडवा हडक सीट, महाराष्ट्र के पंधरपुर विधानसभा सीट, राजस्थान की राजसमंद, सूजनगढ़ और सहारा विधानसभा सीट सहित कुल 12 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है।

 

 

बंगाल में PMMODI ने भरी हुंकार, कहा- विधानसभा हारने के बाद लोकसभा चुनाव में जरूर हाथ आजमाइए ‘दीदी’

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में चुनावी रैली की। इस रैली पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा।

पीएम मोदी ने कहा कि नंदीग्राम में दीदी की हार होते देख TMC के लोगों ने तय किया कि दीदी को दूसरी सीट से भी लड़ाया जाए। फिर समझदार लोगों ने दीदी से कहा कि यह उनकी दूसरी गलती होगी। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि दीदी 2 सीटों पर हारोगी तो TMC का भविष्य में चलना मुश्किल हो जाएगा।

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने सोनारपुर की रैली में कहा कि दीदी की पार्टी अब कह रही है कि दीदी अब वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। ये बयान आने के बाद दो बातें स्पष्ट हो जाती हैं। एक तो दीदी ने बंगाल में अपनी पराजय स्वीकार कर ली है। दूसरा- दीदी अब बंगाल के बाहर अपने लिए जगह तलाश करने में जुट गई हैं। पीएम मोदी ने कहा, ‘विधानसभा हारने के बाद लोकसभा चुनाव में जरूर हाथ आजमाइए दीदी। यहां हल्दिया से वाराणसी का जो वॉटरवे हमारी सरकार ने विकसित किया है, वो आपकी मदद करेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि ममता अगर बनारस से चुनाव लड़ेंगी तो उन्‍हें वहां तिलक वाले लोग बहुत मिलेंगे, चोटी वाले लोग भी बहुत मिलेंगे। यहां वह जय श्री राम के नारे से चिढ़ती हैं लेकिन वहां उनको हर-हर महादेव भी सुनने को मिलेगा। फिर वह क्‍या करेंगी?

‘दीदी’ पर बरसे PMMODI, कहा- पहले चरण की वोटिंग के बाद और बढ़ गई है ममता बनर्जी की बौखलाहट

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में गुरुवार को दूसरे चरण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने जयनगर  में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चुनाव सिर्फ सत्ता के परिवर्तन का नहीं है, बल्कि चुनाव पश्चिम बंगाल की आकांक्षाओं का है, नौजवानों के Aspirations का है। बंगाल में पहले चरण में हुए शांतिपूर्ण और रिकॉर्ड मतदान में लोगों ने बीजेपी को भारी समर्थन दिया है। पहले चरण में जिस तरह की दमदार शुरुआत बीजेपी ने की है, बंगाल में बीजेपी की जीत का आंकड़ा 200 के भी पार जाएगा।

पीएम मोदी ने कहा कि शोवा मजूमदार जी बंगाल की उन अनगिनत माताओं, उन अनगिनत बहनों का चेहरा थीं जिन पर तृणमूल के लोगों ने अत्याचार किया। शोवा जी का वो चेहरा मेरी आंखों से उतरता नहीं है। जब मैं ऐसे अपराध के बाद दीदी को कूल-कूल कहते देखता हूं तो मुझे बहुत कष्ट होता है। उन्होंने कहा कि धमकी और गाली देनी वाली दीदी अब कह रही हैं कि कूल..कूल। दीदी तृणमूल कूल नहीं बंगाल के लिए शूल है। बंगाल को असहनीया पीड़ा देना वाला तृणमूल शूल है,  बंगाल को रक्तरंचित करने वाला शूल है, बंगाल के साथ अन्याय करने वाला तृणमूल शूल है।

उन्होंने कहा कि पहले चरण की वोटिंग होने के बाद दीदी की बौखलाहट और बढ़ गई है। कल ही दीदी ने देश के कई नेताओं को संदेश भेजकर मदद की अपील की है। जो लोग दीदी की नजर में बाहरी हैं, टूरिस्ट हैं, जिन्हें वो कभी मिलने तक का समय नहीं देती थीं, अब उनसे समर्थन मांग रही हैं। ममता दीदी जिस तरह यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ दुश्मनी की भाषा बोल रही हैं,  वो उनकी राजनीतिक समझ पर सवाल पैदा कर रहा है। दीदी आप ये भूल रही हैं कि आपने सीएम के नाते संविधान की शपथ ली हुई है। भारत का संविधान आपको इसकी इजाजत नहीं देता कि आप दूसरे राज्यों का इस तरह अपमान करें। पीएम मोदी ने कहा कि ममता दीदी को जय श्रीराम के नारों से दिक्कत है, दुर्गा जी की प्रतिमा के विसर्जन से दिक्कत है, ये पूरा बंगाल पहले से जानता है। लेकिन अब दीदी को तिलक से दिक्कत है। अब दीदी को भगवावस्त्र से दिक्कत है और तो और दीदी के लोग अब चोटी रखने वालों के राक्षस कहने लगे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दीदी की समस्या पूरा क्षेत्र जानता है, ये सुंदरबन का इलाका जानता है। घुसपैठियों को खुश करने के लिए दीदी बंगाल के लोगों को भूल गईं। यहां उन्नयन के नाम पर उन्होंने 10 साल में क्या किया, इसका कोई ठोस जवाब दीदी के पास नहीं है।

ममता बनर्जी ने लगाई BJP के खिलाफ एकजुट होने की गुहार, विपक्षी नेताओं को लिखा पत्र

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्षी नेताओं को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने लोकतंत्र और संवैधानिक संघवाद पर भाजपा और सरकार द्वारा हमलों का आरोप लगाया है।

ममता बनर्जी ने सोनिया गांधी,  शरद पवार, एमके स्टालिन, तेजस्वी यादव,  उद्धव ठाकरे,  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिखा है।

पत्र में उन्होंने लिखा है कि मेरा दृढ़ विश्वास है कि लोकतंत्र और संविधान पर भाजपा के हमलों के खिलाफ एकजुट और प्रभावी संघर्ष का समय आ गया है।

इसके अलावा ममता ने चिट्ठी में ये भी लिखा है कि केंद्र सरकार ने योजनाओं के लिए राज्य का फंड रोक दिया है। ममता का ये भी आरोप है कि बीजेपी पैसे के दम पर नेताओं को खरीद रही है। ममता बनर्जी का कहना है कि निजीकरण के जरिए बीजेपी देश के प्रजातंत्र पर हमला कर रही है।

पश्चिम बंगाल : गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी को सुनाई खरी-खरी, कहा- बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में एक अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज (मंगलवार) को पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में रोड शो किया। इस दौरान गृह मंत्री ने कहा कि नंदीग्राम की जनता ने अभूतपूर्व उत्साह दिखाया है। इससे सुनिश्चित है कि बहुत बड़े अंतर के साथ नंदीग्राम सीट पर भाजपा के प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी जीतने जा रहे हैं।

गृह मंत्री शाह ने कहा कि सबका मूड है कि परिवर्तन तो पूरे बंगाल में करना है, मगर पूरे बंगाल में परिवर्तन करने का एक सरल रास्ता है नंदीग्राम में ममता दीदी को हरा दो।  इससे पूरे बंगाल में परिवर्तन अपने आप हो जाएगा।

अमित शाह ने कहा कि जहां ममता दीदी रात को निवास करती हैं उसके पांच किलोमीटर में एक महिला का बलात्कार हुआ। मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि बलात्कार करने वाले आपके निवास से 5 किलोमीटर दूर जब आप नंदीग्राम में हो तब बलात्कार करते हैं तो बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा का क्या होगा ?

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नंदीग्राम में बीजेपी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी की जीत निश्चित है और बीजेपी बंगाल में 200 से अधिक सीटें जीतेगी। ममता बनर्जी को लेकर अमित शाह ने कहा कि जनता के सामने कोई मुख्यमंत्री नहीं होता है, क्योंकि जनता ही मुख्यमंत्री बनाती है और नंदीग्राम से इस बार बीजेपी ही चुनाव जीतेंगी।

 

पश्चिम बंगाल : नंदीग्राम से जीत के लिए ममता बनर्जी ने BJP नेता से लगाई मदद की गुहार, ऑडियो वायरल

पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी BJP  ने एक ऑडियो टेप जारी किया है। इसमें दावा किया गया है कि तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट पर जीत हासिल करने के लिए BJP के एक वरिष्ठ नेता से मदद की गुहार लगा रही हैं।

यह कॉल रिकॉर्डिंग शुभेंदु अधिकारी के सहयोगी प्रलय पाल ने भी जारी की है, जिसमें ममता बनर्जी उनसे यह सीट जितवाने की अपील कर रही हैं।