Tag Archives: TMC

टीएमसी को एक और झटका, शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु सहित 15 पार्षदों ने थामा BJP का दामन

पश्चिम बंगाल। टीएमसी में भगदड़ जारी है। बीजेपी की ओर से सीएम ममता बनर्जी को एक के बाद एक झटका दिया जा रहा है। 19 दिसंबर को ममता बनर्जी के खास कहे जाने वाले शुभेंदु अधिकारी ने TMC से नाता तोड़कर भाजपा का साथ पकड़ लिया था। वहीं अब पूर्व मेदिनीपुर के कांथी में शुक्रवार को शुभेंदु अधिकारी की सभा में उनके भाई व कांथी नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सौमेंदु अधिकारी सहित 15 विदाई पार्षद सहित बड़ी संख्या में टीएमसी के समर्थक पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए। बता दें कि कांथी नगरपालिका में पार्षदों की कुल संख्या 21 हैं। इसमें 15 बीजेपी में शामिल हो जाने से बहुमत बीेजपी के पक्ष में है।

बता दें कि शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी और भाई दिव्येंदु अधिकारी टीएमसी के एमपी हैं. शुभेंदु अधिकारी के छोटे भाई सौमेंदु अधिकारी को हाल में कांथी नगरपालिका के प्रशासक बोर्ड के अध्यक्ष पद से सरकार ने हटा दिया था।

आपको बताते चलें कि 19 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मेदिनीपुर में रैली की थी। इसी सभा के दौरान ममता बनर्जी के करीबी कहे जाने वाले और पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री रहे शुभेंदु अधिकारी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे।

पश्चिम बंगाल : कोलकाता में तृणमूल युवा कांग्रेस के महासचिव विनय मिश्रा के आवास पर CBI ने मारा छापा

पश्चिम बंगाल में कथित पशु तस्करी के मामले में सीबीआई ने  आज कोलकाता में तृणमूल युवा कांग्रेस के महासचिव विनय मिश्रा के आवास पर छापे मारी की। विनय मिश्रा फरार चल रहा है, जांच एजेंसी ने विनय मिश्रा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है।

बता दें कि युवा तृणमूल कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी विनय मिश्रा के दो ठिकानों पर सीबीआई ने आज छापे मारी कर तलाशी ली। मिश्रा बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के करीबी माने जाते हैं। सीबीआई का दावा है कि गाय तस्करी का करोड़ों का काला धन मिश्रा के जरिए से ही नेताओं और मंत्रियों तक पहुंचता था।

ममता बनर्जी पर जमकर बरसे सुवेंदु अधिकारी, कहा- अब बुआ-भतीजे की पार्टी बन गई है टीएमसी

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस अब राजनीतिक पार्टी नहीं बल्कि एक प्राइवेट लिमिडेट कंपनी बन गई है। उन्होंने कहा कि टीएमसी में लोकतंत्र नहीं अब तानाशाही है। टीएमसी अब बुआ-भतीजे की पार्टी बन गई है, जिस कारण आत्मसम्मान वाला व्यक्ति अब टीएमसी में नहीं रह    सकता है।

सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अब बुआ-भतीजे की सरकार फिर से नहीं आने वाली है। टीएमसी की एक्सपायरी डेट अब करीब आ चुकी है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में अब टीएमसी का पत्ता साफ हो रहा है। बंगाल में अब बीजेपी का परचम लहराएगा।

बता दें कि सुवेंदु अधिकारी अभी हाल ही में टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि टीएमसी में अब ममता बनर्जी के बाद अभिषेक बनर्जी की तानाशाही चल रही है, जिस कारण लोग पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर हो रहे हैं।

 

अब से हर महीने बंगाल का दौरा करेंगे शाह, विपक्ष की बढ़ी बेचैनी

नई दिल्ली। बंगाल विधानसभा चुनाव नजदीक है, जिसे देखते हुए सभी पार्टियां वोर्टस को लुभाने की जुगत में लग गई हैं। हाल ही में बीजेपी के दिग्गज नेता और गृहमंत्री अमित शाह ने दो दिवसीय दौरा किया। जिसके बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि अगले साल जनवरी में अमित शाह दोबारा बंगाल के दौरे पर आ सकते हैं।

दरअसल, बंगाल बीजेपी के सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक विवेकानंद की जन्मशतवार्षिकी के उपलक्ष्य में 12 जनवरी को गृहमंत्री कोलकाता आ सकते हैं। जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शरीक होने के अलावा वे हावड़ा के डुमुरजला स्टेडियम में पार्टी कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित करेंगे। उस सभा से वे बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए विस्तृत कार्यसूची की घोषणा कर सकते हैं।

गौरतलब है कि अमित शाह के इस दौरे को लेकर अभी तक किसी भी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन फिर भी बंगाल बीजेपी की माने तो अमित शाब अब से हर महीने बंगाल का दौरा करेंगे। बता दें कि बीते शुक्रवार रात शाह कोलकाता आए थे। इस दौरान उन्होंने मेदिनीपुर में जनसभा की, जहां तृणमूल कांग्रेस आए सुवेंदु अधिकारी ने भाजपा का दामन थामा। उसी रात को अमित शाह ने भाजपा के केंद्रीय व बंगाल के शीर्ष नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक की थी और बंगाल नेतृत्व को होम टास्क देकर गए थे। गौरतलब है कि अमित शाह की नजर अब बंगाल फतह करने पर है।

पश्चिम बंगाल में वोटरों को धमकाने का काम शुरू, दीवार पर लिखा-बीजेपी को वोट देने वालों की होगी हत्या

पश्चिम बंगाल।  राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले सियासत चरम पर है।  भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस में टकराव दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।  राज्य में अब  मतदाताओं को धमकाने का काम भी शुरू हो गया है।
बता दें कि  पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में भाजपा के वोट देने वाले लोगों को हत्या की धमकी दी गई है। रविवार सुबह नदिया जिले में दीवार पर बांग्ला भाषा में लिखा गया है कि अगर भाजपा को वोट दिया तो हत्या कर दी जाएगी। नदिया के शांतिपुर इलाके में दीवार पर लिखकर यह धमकी दी गई है। इस क्षेत्र से बीजेपी के जगन्नाथ सरकार सांसद हैं और टीएमसी के अरिन्दम भट्टाचार्य विधायक हैं।

भाजपा को बंगाल में झटका, सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल टीएमसी में शामिल

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजनीति परवान चढ़ रही है। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस  में तोड़फोड़ के बाद अब बीजेपी  के घर भी ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ हो गई है। बीजेपी सांसद सौमित्र खान  की पत्नी सुजाता मंडल खान  सोमवार को टीएमसी में शामिल हो गई हैं। सौमित्र, पश्चिम बंगाल की बिशुनपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर सांसद हैं। उन्होंने पत्नी के टीएमसी में शामिल होने पर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा, ‘मुझसे बातचीत के बगैर ही पत्नी ने यह फैसला लिया है।’ वहीं सुजाता ने कहा है कि घर के मामले घर में ही रहने चाहिए। इस दौरान टीएमसी सांसद सौगत रॉय और प्रवक्ता कुणाल घोष उनके साथ मौजूद रहे।

कोलकाता में टीएमसी की सदस्यता लेते हुए सुजाता ने कहा, ‘मुझे बीजेपी में कभी सम्मान नहीं मिला। अगर बात पॉपुलैरिटी की आए, तो ममता बनर्जी का कोई मुकाबला नहीं है।’ पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष और सौमित्र खान के बीच बीते दिनों कुछ अन

सोमवार सुबह ही चुनावी रणनीतिकार और पश्चिम बंगाल में टीएमसी के सहयोगी के रूप में लगे प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा, ‘मीडिया ने बीजेपी को लेकर जरूरत से ज्यादा ही प्रचार प्रसार किया हुआ है। लेकिन वास्तविकता यह है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी को दहाई के आंकड़ा पार करने में ही संघर्ष करना पड़ेगा।’

सुजाता मंडल खान तृणमूल सांसद सौगत राय और प्रवक्ता कुणाल घोष की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुईं। टीएमसी में शामिल होने के बाद सुजाता ने कहा, मैंने राज्य में पार्टी को ऊपर लाने का काम किया था, लेकिन अब भाजपा में कोई सम्मान नहीं है। एक महिला होने के नाते, मेरे लिए पार्टी में रहना मुश्किल था।

उन्होंने कहा, BJP केवल तृणमूल से भ्रष्ट नेताओं को अपने पाले में कर रही है और अपनी पार्टी बनाने की कोशिश कर रही है। भाजपा में छह मुख्यमंत्री और 13 डिप्टी सीएम चेहरे हैं! राज्य में भाजपा का कोई सीएम चेहरा नहीं है। मुझे लगता है कि ममता बनर्जी के लिए काम करना एक महिला के रूप में मेरे लिए सम्मानजनक होगा।