Tag Archives: vaccination

छत्तीसगढ़ : जांजगीर चाम्पा जिले में पहुंची कोरोना वैक्सीन की 6360 डोज, डॉ. अनिल जगत को दी गई पहली खुराक

छत्तीसगढ़। जांजगीर चाम्पा जिले में भी आज से कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हो गया। यहां सबसे पहले 10405  फ्रंट लाइन वारियर्स को यह वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए जिले में कोरोना वैक्सीन की 6360 डोज आ चुकी है।

जिला हॉस्पिटल के सिविल सर्जन डॉ. अनिल जगत को वैक्सीन की पहली डोज दी गई। वैक्सीनेशन के बाद उन्होंने बताया की वे पूरी तरह से स्वास्थ हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा की जब भी आपकी बारी आए बिना डर भय और संदेह के वैक्सीनेशन सेंटर जाकर वैक्सीन लगवाएं। इस दौरान जिले के कलेक्टर यशवंत कुमार भी मौजूद रहे, जिन्होंने जिलेवासियों को वैक्सीनेशन प्रारंभ होने की बधाई देते हुए बताया कि आज जिले के 3 केंद्रों जिला हॉस्पिटल जांजगीर, सीएचसी बलौदा और सीएचसी अकलतरा में 50-50 लोगो को वैक्सीन लगाई जाएगी।

रिपोर्ट- पप्पू यादव

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की परिचायक है ‘मेड इन इंडिया’ वैक्सीन

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह  ने कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरूआत पर सभी वैज्ञानिकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि देश आज एक ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने जा रहा है।  अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत ने एक अहम पड़ाव पार किया है। विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान  भारत के वैज्ञानिकों की अपार क्षमता और हमारे नेतृत्व की शक्ति को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाला यह ‘नया भारत’ आपदाओं को अवसर में और चुनौतियों को उपलब्धियों में बदलने वाला भारत है।  यह ‘मेड इन इंडिया’ वैक्सीन आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की परिचायक है।

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- वैक्सीन को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों ध्यान देने की जरूरत नहीं

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने वैक्सीन के लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर चिंता जाहिर की है। दिल्ली एम्स में में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ करकने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि कुछ शरारती तत्व वैक्सीन  को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैलाकर लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, जिस ध्यान देने की कोई जरूरत नहीं है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ये पूरी दुनिया में यह सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान है। भारत को ऐसे बड़े मामलों से निपटने का अच्छा अनुभव रहा है। बारत ने इससे पहले ही चेचक पोलियो को खत्म किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रूबेला के खिलाफ भी हमने एक बड़ा प्रोग्राम चलाया है। हमारे पास वैक्सीन लगाने के लिए एक शानदार स्ट्रक्चर है। बता दें कि देशभर में आज कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान की आज से शुरूआत की      गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इस देशव्यापी कार्यक्रम की शुरुआत की है। शुभारंभ के दौरान प्रधानमंत्री ने भी वैक्सीन को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर चिंता व्यक्त करते हुए लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की है।

कोरोना का खात्मा तय, पीएम मोदी ने किया कोविड-19 टीकाकरण का शुभारंभ  

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का शनिवार को आगाज हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया।

शुभारंभ के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि पूरे देश को इस पल का बेसब्री से इंतजार था और कोरोना की वैक्सीन बहुत ही कम समय में आ गई है। उन्होंने कहा कि कई महीनों से देश के हर नागरिक की जुबान पर एक ही सवाल था कि कोरोना की वैक्सीन कब आएगी। कोरोना योद्धोओं को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों, सफाईकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स ने मानवता के प्रति अपने दायित्व को प्राथमिकता दी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जितना हम उस समय के बारे में सोचते हैं,  मन उदास हो जाता है। उन्होंने कहा कि सैकड़ों साथी कभी घर वापस ही नहीं आ पाए। उन्होंने एक-एक जीवन बचाने के लिए अपना जीवन अर्पित कर दिया। प्रधानमंत्री ने वॉलिंटियर से टीकाकरण अभियान से जुड़ने का आह्वान किया। मास्क, 2 गज की दूरी और साफ-सफाई के साथ दवाई भी और कड़ाई भी का नया प्रण भी लेना होगा।

पीएम मोदी ने कहा कि इतिहास में इस प्रकार का और इतने बड़े स्तर का टीकाकरण अभियान पहले कभी नहीं चलाया गया है। दुनिया के 100 से भी ज्यादा ऐसे देश हैं, जिनकी जनसंख्या 3 करोड़ से कम है और भारत वैक्सीनेशन के अपने पहले चरण में ही 3 करोड़ लोगों का टीकाकरण कर रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने जिस प्रकार से डटकर कोरोना महामारी का सामना किया उसका पूरी दुनिया आज लोहा मान रही है। साथ ही केंद्र और राज्य सरकारें, स्थानीय निकाय, हर सरकारी संस्थान, सामाजिक संस्थाएं, कैसे एकजुट होकर बेहतर काम कर सकते हैं बारत ने इसका भी उदाहरण पेश कर दिया। पीएम मोदी ने वैक्सीन को लेकर देशवासियों को किसी भी तरह की अफवाहों से बचने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत के वैज्ञानिकों और वैक्सीन से जुड़ी विशेषज्ञता पर पूरी दुनिया को भरोसा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास को हमें टीकाकरण के अभियान में भी सशक्त करना है। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की पक्तियां ‘मानव जब जोर लगाता है, पत्थर पानी बन जाता है’ का भी जिक्र किया।

 

देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान का सुबह साढ़े दस बजे शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी 16 जनवरी को यानी कल सुबह साढ़े दस बजे देश व्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करेंगे। ये कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित किया जाएगा। ये दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान होगा, जिसमें देश का हर हिस्सा और हर कोना शामिल होगा। लॉन्च के दौरान सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के कुल 3006 सत्र स्थल वर्चुअल तरीके से जुड़े रहेंगे। उद्घाटन के दिन प्रत्येक सत्र स्थल पर लगभग 100 लाभार्थियों को टीका लगाया जाएगा।

यह टीकाकरण कार्यक्रम प्राथमिकता वाले समूहों के सिद्धांतों पर आधारित है, जिनका टीकाकरण पहले किया जाना है। सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों के स्वास्थ्यकर्मी और ICDS कर्मी इस चरण के दौरान टीका प्राप्त करेंगे।

यह टीकाकरण कार्यक्रम केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा विकसित एक ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म को-विन के जरिए संचालित किया जाएगा। ये डिजिटल प्लेटफॉर्म  टीका स्टॉक, भंडारण तापमान और कोविड -19 वैक्सीन के लिए लाभार्थियों के व्यक्तिगत ट्रैकिंग की वास्तविक समय की जानकारी प्रदान करेगा। यह प्लेटफॉर्म टीकाकरण सत्रों का संचालन करते हुए सभी स्तरों पर कार्यक्रम प्रबंधकों की सहायता करेगा।

कोरोना महामारी, टीकाकरण अभियान और को-विन सॉफ़्टवेयर से जुड़े प्रश्नों को संबोधित करने के लिए एक 24×7 कॉल सेंटर – 1075 भी स्थापित किया गया है।

 

मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में बोले पीएम मोदी, केंद्र सरकार उठाएगी फ्रंटलाइन वर्कर्स की वैक्सीन का खर्च

 

नई दिल्ली। 16 जनवरी से देशभर में टीकाकरण अभियान शुरू होगा, जिसके लिए तैयारियां ज़ोरों पर हैं। तमाम प्रशासनिक तैयारियों के साथ-साथ कोविन ऐप के प्रयोग को लेकर भी व्यवस्थाएं पुख्ता की जा रही है। जिसके मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की।

बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश में 16 जनवरी से कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू होगा। भारत में जिन दो वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी  दी गई है वो दुनिया के मुकाबले सस्ती हैं। दोनों वैक्सीन का निर्माण भारत में ही हुआ है और ये हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों से बातचीत करके वैक्सीनेशन की प्राथमिकता तय की गई है। 16  जनवरी से भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण शुरू होगा।

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी कोशिश सबसे पहले उन लोगों तक कोरोना वैक्सीन पहुंचाने की है जो देशवासियों की स्वास्थ्य रक्षा में जुड़े हैं। यानी हमारे हेल्थ वर्कर्स चाहे सरकारी हो या प्राइवेट। पहले चरण में इन 3 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा, इस खर्च का वहन भारत सरकार करेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस टीकाकरण अभियान में सबसे अहम उनकी पहचान और मॉनीटरिंग का है जिनको टीका लगाना है। इसके लिए एक CoWin नामक डिजिटल प्लेटफॉर्म भी बनाया गया है। CoWin पर रियल टाइम डाटा भेजना जरूरी है | दूसरी डोज के बाद फाइनल सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

बड़ी खबर :  भारत में 16 जनवरी से शुरू होगा कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान

नई दिल्ली। देश में 16  जनवरी से  कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से यह जानकारी दी गई है।  केंद्र सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि 3 करोड़ हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना का टीका सबसे पहले लगाया जाएगा, जो निशुल्क होगा।  पहले चरण में जिन बाकी 27 करोड़ लोगों का टीकाकरण होना है, उनका टीकाकरण उसके बाद शुरू किया जाएगा।

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को कोरोना टीकाकरण को लेकर राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक की। बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधान सचिव,  स्वास्थ्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 जनवरी को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक करेंगे। बैठक में पीएम मोदी कोरोना टीकाकरण की तैयारियों को लेकर राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे।