Tag Archives: WEST BENGAL

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को हल्के हार्ट अटैक के बाद कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, गांगुली की हालत अब स्थिर है और उन्हें निजी अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के अधिकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम वर्कआउट सेशन के बाद उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की थी और आज दोपहर दोबारा ऐसी समस्या के बाद परिवार के सदस्य उन्हें अस्पताल ले आए।

एक वरिष्ठ खेल पत्रकार ने भी ट्वीट करते हुए सौरव गांगुली के एंजियोप्लास्टी के बारे में बताते हुए उनके जल्दी ठीक होने की कामना की है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले समेत कई लोगों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ की।

टीएमसी को एक और झटका, शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु सहित 15 पार्षदों ने थामा BJP का दामन

पश्चिम बंगाल। टीएमसी में भगदड़ जारी है। बीजेपी की ओर से सीएम ममता बनर्जी को एक के बाद एक झटका दिया जा रहा है। 19 दिसंबर को ममता बनर्जी के खास कहे जाने वाले शुभेंदु अधिकारी ने TMC से नाता तोड़कर भाजपा का साथ पकड़ लिया था। वहीं अब पूर्व मेदिनीपुर के कांथी में शुक्रवार को शुभेंदु अधिकारी की सभा में उनके भाई व कांथी नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सौमेंदु अधिकारी सहित 15 विदाई पार्षद सहित बड़ी संख्या में टीएमसी के समर्थक पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए। बता दें कि कांथी नगरपालिका में पार्षदों की कुल संख्या 21 हैं। इसमें 15 बीजेपी में शामिल हो जाने से बहुमत बीेजपी के पक्ष में है।

बता दें कि शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी और भाई दिव्येंदु अधिकारी टीएमसी के एमपी हैं. शुभेंदु अधिकारी के छोटे भाई सौमेंदु अधिकारी को हाल में कांथी नगरपालिका के प्रशासक बोर्ड के अध्यक्ष पद से सरकार ने हटा दिया था।

आपको बताते चलें कि 19 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मेदिनीपुर में रैली की थी। इसी सभा के दौरान ममता बनर्जी के करीबी कहे जाने वाले और पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री रहे शुभेंदु अधिकारी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे।

पश्चिम बंगाल : कोलकाता में तृणमूल युवा कांग्रेस के महासचिव विनय मिश्रा के आवास पर CBI ने मारा छापा

पश्चिम बंगाल में कथित पशु तस्करी के मामले में सीबीआई ने  आज कोलकाता में तृणमूल युवा कांग्रेस के महासचिव विनय मिश्रा के आवास पर छापे मारी की। विनय मिश्रा फरार चल रहा है, जांच एजेंसी ने विनय मिश्रा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है।

बता दें कि युवा तृणमूल कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी विनय मिश्रा के दो ठिकानों पर सीबीआई ने आज छापे मारी कर तलाशी ली। मिश्रा बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के करीबी माने जाते हैं। सीबीआई का दावा है कि गाय तस्करी का करोड़ों का काला धन मिश्रा के जरिए से ही नेताओं और मंत्रियों तक पहुंचता था।

ममता बनर्जी पर जमकर बरसे सुवेंदु अधिकारी, कहा- अब बुआ-भतीजे की पार्टी बन गई है टीएमसी

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस अब राजनीतिक पार्टी नहीं बल्कि एक प्राइवेट लिमिडेट कंपनी बन गई है। उन्होंने कहा कि टीएमसी में लोकतंत्र नहीं अब तानाशाही है। टीएमसी अब बुआ-भतीजे की पार्टी बन गई है, जिस कारण आत्मसम्मान वाला व्यक्ति अब टीएमसी में नहीं रह    सकता है।

सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अब बुआ-भतीजे की सरकार फिर से नहीं आने वाली है। टीएमसी की एक्सपायरी डेट अब करीब आ चुकी है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में अब टीएमसी का पत्ता साफ हो रहा है। बंगाल में अब बीजेपी का परचम लहराएगा।

बता दें कि सुवेंदु अधिकारी अभी हाल ही में टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि टीएमसी में अब ममता बनर्जी के बाद अभिषेक बनर्जी की तानाशाही चल रही है, जिस कारण लोग पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर हो रहे हैं।

 

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए बड़ा कदम, देश की 100वीं किसान रेल को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महाराष्ट्र के संगोला से पश्चिम बंगाल के शालीमार तक 100वीं किसान रेल को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल भी मौजूद रहे।
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि किसान रेल सेवा देश के किसानों की आमदनी बढ़ाने की दिशा में बहुत बड़ा कदम है। प्रधानमंत्री ने कहा कि किसान रेल सेवा देश के किसानों की आमदनी बढ़ाने की दिशा में बहुत बड़ा कदम है। इससे खेती से जुड़ी अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि इससे देश की कोल्ड सप्लाई चेन की ताकत भी बढ़ेगी।  इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि अगस्त में कृषि को पूरी तरह से समर्पित पहली रेल शुरू की गई थी। देश के हर क्षेत्र की खेती को, किसानों को किसान रेल से जोड़ा जा रहा है। कोरोना की चुनौती के बीच भी पिछले 4 महीनों में किसान रेल का आंकड़ा 100 पर पहुंच गया है।
वहीं, इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कृषि क्षेत्र में जो कानूनी बंदिशें किसानों पर लगी हैं, उनसे किसान मुक्त हो सकें, इसके लिए PM मोदी जी के नेतृत्व में कई योजनाओं की शुरूआत की गई।

विश्व भारती शताब्दी समारोह में बोले पीएम मोदी, गुरुदेव ने हमें स्वदेशी समाज का संकल्प दिया था

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पश्चिम बंगाल में विश्व भारती विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह को संबोधित किया। गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा 1921 में स्थापित विश्व भारती बीरभूम जिले में बोलपुर शहर के पास शांति निकेतन में स्थित सबसे पुराना केंद्रीय विश्वविद्यालय भी है। मई 1951 में संसद के एक अधिनियम द्वारा विश्व भारती को एक केंद्रीय विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय महत्व का एक संस्थान घोषित किया गया था।
 इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत इंटरनेशनल सोलर एलायंस के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के लिए विश्व में बहुत बड़ी भूमिका निभा रहा है। भारत पूरे विश्व में इकलौता बड़ा देश है जो पेरिस अकॉर्ड के पर्यावरण के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए सही मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। विश्व भारती के लिए गुरुदेव का विजन आत्मनिर्भर भारत का सार है।आत्मनिर्भर भारत अभियान भी विश्व कल्याण के लिए भारत के कल्याण का मार्ग है। ये अभियान, भारत को सशक्त करने का अभियान है, भारत की समृद्धि से विश्व में समृद्धि लाने का अभियान है।
प्रधानमंत्री ने कहा, गुरुदेव ने हमें स्वदेशी समाज का संकल्प दिया था। वो हमारे गांवों, कृषि को आत्मनिर्भर देखना चाहते थे। वो वाणिज्य, व्यापार, कला, साहित्य को आत्मनिर्भर देखना चाहते थे। उन्होंने कहा, भारत की आत्मा, भारत की आत्मनिर्भरता और भारत का आत्मसम्मान एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। भारत के आत्मसम्मान की रक्षा के लिए तो बंगाल की पीढ़ियों ने खुद को खपा दिया था।

आखिर क्यों ममता नहीं चाहती कि पूरे देश में लागू हो CAA? ये है असली कारण!

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में हुए विकास को पिछड़ा बताने के गृह मंत्री अमित शाह के दावे को झूठ का पुलिंदा कहा हैं। ममता ने कहा कि वह संशोधित नागरिकता कानून, एनपीआर और एनआरसी का विरोध करती रहेंगी। साथ ही वह बंगाल में सीएए लागू नही होने देंगी।
ममता ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा, “जीसस क्राइस्ट का जन्मदिन राष्ट्रीय अवकाश के रूप में क्यों नहीं मनाया जा सकता ? भाजपा सरकार ने इसे वापस क्यों ले लिया? भावनाएं सभी की होती हैं।”
अब ऐसे में सवाल उठता है कि बंगाल में सियासत कैसे राजनीतिक रूप लेती जा रही है और सीएए, एनआरसी, एऩपीआर से देश में रह रहें लोगों की नागरिकता कैसे चली जायेगी?
आज इसी मुद्दे पर चर्चा देखिए

https://youtu.be/gjVxVuEUK6A

 

पश्चिम बंगाल में वोटरों को धमकाने का काम शुरू, दीवार पर लिखा-बीजेपी को वोट देने वालों की होगी हत्या

पश्चिम बंगाल।  राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले सियासत चरम पर है।  भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस में टकराव दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।  राज्य में अब  मतदाताओं को धमकाने का काम भी शुरू हो गया है।
बता दें कि  पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में भाजपा के वोट देने वाले लोगों को हत्या की धमकी दी गई है। रविवार सुबह नदिया जिले में दीवार पर बांग्ला भाषा में लिखा गया है कि अगर भाजपा को वोट दिया तो हत्या कर दी जाएगी। नदिया के शांतिपुर इलाके में दीवार पर लिखकर यह धमकी दी गई है। इस क्षेत्र से बीजेपी के जगन्नाथ सरकार सांसद हैं और टीएमसी के अरिन्दम भट्टाचार्य विधायक हैं।