Twitter की उलटी गिनटी शुरू! मोदी सरकार ने भेजा फाइनल नोटिस
इस नए नोटिस में ट्वीटर को इन आवश्यकताओं का तुरंत पालन करने के लिए कहा गया है।
नई दिल्ली। देश में बनाए नए आईटी नियमों को लेकर जहां गूगल ने साफ कर दिया कि वो इस नए रूल्स के मुताबिक काम करेगी। वहीं ट्विटर ने अभी इस पर अपना रुख साफ नहीं किया है, जिसके बाद भारत सरकार ने नए आईटी नियमों के अनुपालन के लिए ट्विटर को शनिवार (5 जून) को अंतिम नोटिस भेजा है।
जानकारी के मुताबिक नए नियमों की अनुपालना की देरी करने वाले रवैये को देख मोदी सरकार ने ट्विटर को एक अंतिम नोटिस भेजा है। इस नए नोटिस में ट्वीटर को इन आवश्यकताओं का तुरंत पालन करने के लिए कहा गया है। साथ ही कहा गया है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो फिर सरकार कानूनी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होगी।
Government of India gives final notice to Twitter for compliance with new IT rules. pic.twitter.com/98S0Pq8g2U
— ANI (@ANI) June 5, 2021
“> बता दें कि सरकार की ओर से बनाए गए नए नियम 26 मई से प्रभावी हो गए हैं। अनुपालन के लिए सोशल मीडिया मध्यस्थों को दी गई 3 महीने की अवधि भी समाप्त हो गई, जिसके बाद ट्विटर ने अभी तक इन रूल्स को लागू नहीं किया है। बता दें कि केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद, संचार और कानून और न्याय मंत्री की अध्यक्षता में आईटी के प्रमुख वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक 4 जून को हुई थी।