उद्धव सरकार का बड़ा फैसला, महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू का किया ऐलान
शाम के समय एक साथ 4 लोगों के खड़े होने पर भी पाबंदी
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देख उद्धव सरकार ने पूरे महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। अब रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक लोगों के घर से निकलने पर पाबंदी रहेगी। इसके अलावा शाम के समय एक साथ 4 लोगों के खड़े होने पर भी रोक लग गई है।
साथ ही होटल और रेस्टोरेंट में बैठकर खाने पर भी रोक लग गई है। हालांकि पैकिंग सुविधा चालू रहेगी। इसके अलावा महाराष्ट्र में सभी मॉल, पार्क, धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। फैसले में निर्देश हैं कि यहां किसी भी बड़े शूट के लिए भी अनुमति नहीं रहेगी। वहीं, उद्योग के लिए जल्द ही एसओपी जारी की जाएगी।
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री असलम शेख ने बताया कि, रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। केवल आवश्यक सेवाओं की अनुमति होगी। रेस्तरां आदि को केवल होम डिलीवरी की अनुमति होगी। कार्यालयों के लिए कर्मचारियों को घर से काम करना होगा।