Top Newsलाइफस्टाइल

Pudina Rice Recipe: मेहमानों के लिए तैयार कर रहे हैं डिनर तो ज़ायका बढ़ा देगा पुदीना राइस…

 डिनर का स्वाद बढ़ाने के लिए पुदीना राइस एक परफेक्ट फूड डिश है...

पुदीना राइस रेसिपी (Pudina Rice Recipe): डिनर का स्वाद बढ़ाने के लिए पुदीना राइस एक परफेक्ट फूड डिश है. घर पर जब भी किसी मेहमान का आना होता है तो हर कोई चाहता है कि उसके सामने कुछ स्पेशल परोसा जाए. अगर डिनर की बात हो तो अलग-अलग और स्वाद से भरे व्यंजनों को बनाने की कवायद की जाती है. आप भी अगर घर आए गेस्ट के लिए कुछ स्पेशल फूड तैयार करना चाहेत हैं तो आपने डिनर का स्वाद बढ़ाने में पुदीना राइस मदद करेगा. इस रेसिपी को बनाना काफी आसान है और ये फू़ड डिश बड़ों के साथ ही बच्चे भी चाव ले-लेकर खाते हैं.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

अक्सर घरों में सिंपल राइस या जीरा राइस बनाकर खाया जाता है, लेकिन आप कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो इसके लिए भी पुदीना राइस एक बेहतर विकल्प होता है. ये पेट के लिए हल्का होने के साथ ही सेहत के लिए भी लाभकारी होता है.

पुदीना राइस बनाने के लिए सामग्री
चावल – 1 कप
प्याज छोटे – 2
टमाटर – 1
आलू – 1
गाजर – 1
शिमला मिर्च कटी – 1/2 कटोरी
बीन्स कटे – 5
मटर – 2 टेबलस्पून
काजू – 8-10
जीरा – 1 टी स्पून
तेजपत्ता – 1
पुदीना – 1 कटोरी
हरा धनिया कटा – 1 कटोरी
लहसुन – 3-4 कलियां
अदरक – 1 इंच टुकड़ा
हरी मिर्च – 2
नारियल कद्दूकस – 2 टेबलस्पून
चक्रफूल – 1
इलायची – 2
लौंग – 4-5
दालचीनी – आधा इंच टुकड़ा
काली मिर्च – 1/2 टी स्पून
घी – 2 टेबलस्पून
नमक – स्वादानुसार

पुदीना राइस बनाने की विधि

पुदीना राइस बनाने के लिए सबसे पहले एक मिक्सर जार में पुदीना और हरी धनिया पत्ती डाल दें. इसमें अदरक, बारीक कटा एक प्याज, लहसुन और कद्दूकस नारियल डालकर मिला दें. अब चक्रफूल, इलायची, दालचीनी, काली मिर्च और लौंग भी इस मिश्रण में डालें और जरूरत के मुताबिक पानी डालकर सारे मिश्रण को पीसकर स्मूद पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को एक बाउल में निकालकर अलग रख दें.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

अब एक प्रेशर कुकर में 2 टेबलस्पून घी डालें और उसे मीडियम आंच पर गर्म करें. जब घी गर्म होकर पिघल जाए तो उसमें जीरा और तेजपत्ता डालकर खुशबू आने तक भूनें. इसके बाद इसमें काजू डालकर सुनहरा होने तक फ्राई करें. अब इसमें बारीक कटा एक प्याज डालकर तब तक भूनें जब तक कि प्याज नरम न हो जाएं. इसके बाद इसमें बारीक कटा टमाटर, शिमला मिर्च, आलू, गाजर, मटर और बीन्स डालकर सभी को कुछ देर तक पकाएं.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

जब सारी सब्जियां नरम हो जाएं तो इसमें तैयार किया गया पेस्ट डालकर अच्छी तरह से मिला दें. फिर 2 कप पानी और स्वादानुसार नमक डाल दें. अब पानी में लगभग आधा घंटे तक भिगोये चावल लेकर उन्हें इस मसाले में डालकर मिक्स कर दें और कुकर का ढक्कन लगाकर 2-3 सीटी आने तक पकाएं. अब गैस बंद कर दें और कुकर की गैस रिलीज होने पर ढक्कन खोल दें. आपका स्वादिष्ट पुदीना राइस बनकर तैयार है. इसे चटनी या रायते के साथ सर्व करें.

फोटो ऑनलाइन मिडिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button