लापरवाही के खिलाफ आक्रोश: इलाज के दौरान बच्चा की हुई मौत…कड़ी करवाई की मांग
सीएमएस अलका शर्मा ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है...
बरेली संवाददाता रूपेंद्र कुमार। जिला महिला चिकित्सालय बरेली में महिला वार्ड में प्रसव के बाद एक नवजात बच्चे की आज सुबह तड़के मौत हो गई बच्चे के परिजनों ने पैसे लेने के बावजूद इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। वही सीएमएस अलका शर्मा ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।
जानकारी के अनुसार मामला सुभाष नगर के मढ़ीनाथ के रहने वाले मुकेश की पत्नी मीना का जब उसको बुधवार को प्रसव के लिए जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां मीना ने एक बच्चे को जन्म दिया और उस बच्चे की मौत हो गई. तो वही मीना की जेठानी का आरोप है की बच्चा डॉक्टर के लापरवाही के कारण मारा है. तो वही साथ ये भी कहा की मीना को भर्ती करने के लिए हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने उसी रिश्वत के तोर पर 18 सौ रुपए भी लिया। पैसे न देने पर हॉस्पिटल वालो ने महिला को प्राइवेट अस्पताल में ले जाने को कहा तो वही जेठानी का ये भी कहना है की पैसे देने पर भी बच्चे और जच्चे की देखभाल ठीक से नहीं की.
जिसके चलते आज सुबह तड़के बच्चे की मौत हो गई. घटना की जानकारी जैसे ही सीएमएस डॉ अलका शर्मा को मिली वह तुरंत मौके पर पहुंची और उन्होंने कहा कि अगर पीड़ित के परिजन अस्पताल कर्मचारियों की लिखित शिकायत कैसे करते हैं. तब वह जांच के बाद सख्त कार्रवाई करेंगी. जेठानी पार्वती ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।