उत्तराखंड : टनकपुर नगर कांग्रेस ने फ्रंटलाइन वॉरियर्स को किया सम्मानित
एन-95 मॉस्क और सैनिटाइजर देकर बढ़ाया हौसला
टनकपुर (चंपावत)। पूरे देश में तेज गति से फैल रहे कोरोना संक्रमण से त्राहिमाम मचा है। ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कोरोना संक्रमण के रोकथाम में अपना व अपने परिवार की चिंता किए बिना दिन-रात लोगों की मदद करने में लगे हैं। इसी क्रम में टनकपुर के कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनिल चौधरी पिंकी ने एसडीएम टनकपुर, एडीएम चंपावत व नायब तहसीलदार के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों, राजस्व कर्मियों व पुलिसकर्मियों को एन-95 मॉस्क और सैनिटाइजर देकर सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया।
बता दें कि अनिल चौधरी क्षेत्र में लगातार निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा कार्य कर रहे हैं। अनिल चौधरी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते पूरे भारत में त्राहिमाम मचा है। ऐसी स्थिति में जो कर्मचारी चंपावत जिले की रक्षा कर रहे हैं, दिन रात मेहनत कर रहे हैं और हमारी सुरक्षा में लगे हैं हमने उनको एन-95 मॉस्क और सैनिटाइजर देकर सम्मानित किया है। उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थिति में हम प्रशासन का सहयोग करते रहेंगे। हम कांग्रेस के लोग निस्वार्थ भाव से सेवा करते रहेंगे।
रिपोर्ट- अशोक सरकार